शेखपुरा जिले के एक दर्जन पुलिस और उत्पाद पदाधिकारी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी

Please Share On

शेखपुरा:-जिले के विशेष न्यायाधीश एडीजे द्वितीय विकास कुमार ने शराब मामलों में गवाही नहीं देने वाले एक दर्जन उत्पाद और पुलिस पदाधिकारियों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है. इस संबंध में जानकारी देते हुए उत्पाद अधिनियम के विशेष लोक अभियोजक जिला अभियोजन अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि सदर प्रखंड क्षेत्र के पुलिस द्वारा 2017 में बरामद शराब के

मामले में शराब वाद संख्या 198/19 लंबे समय से गवाही के लिए लंबित है. इस मामले में पुलिस अनुसंधान दिनेश्वर सिंह, पुलिस पदाधिकारी मो सुजान अली, पुलिस जवान नवलेश कुमार और मनोज कुमार, चालक रौशन कुमार को गवाही के लिए न्यायालय द्वारा पहले भी कई बार सम्मन जारी किया गया. लेकिन अब न्यायालय ने कड़ा रुख अख्तियार करते हुए इन सभी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी कर संबंधित थानाध्यक्ष को सभी को अगली निर्धारित पर गवाही के लिए गिरफ्तार कर प्रस्तुत करने का आदेश दिया है. इसके अलावा उत्पाद वाद संख्या 426/17 में गवही देने न्यायालय नहीं आने वाले सदर थाना शेखपुरा में तैनात अनुसंधानक श्याम सुन्दरन, दरोगा संतोष कुमार, पुलिस जवान अशरफ खान और प्रकाश यादव तथा उत्पाद दरोगा शिवेंद्र कुमार, सहायक अवर उत्पाद निरीक्षक अरुण कुमार और उत्पाद चालक नरेश यादव के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है. गौरतलब है कि न्यायालय द्वारा इसके पूर्व हुई कई पुलिस अधिकारियों के खिलाफ दवाई के लिए वारंट जारी किया है.



Please Share On