नगर परिषद बरबीघा के पूर्व कार्यपालक पदाधिकारी सेवा से होंगे बर्खास्त..सरकार ने जारी किया आदेश

Please Share On

Barbigha:-बिहार में घूसखोर और भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ बिहार सरकार की जीरो टॉलरेंस की नीति लगातार जारी है.इसी कड़ी में शेखपुरा जिले के नगर परिषद बरबीघा के कार्यपालक पदाधिकारी रहे विजय कुमार को भ्रष्टाचार के मामले में संलिप्त पाए जाने के बाद बिहार सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग ने उन्हें सेवा से बर्खास्त करने का आदेश जारी कर दिया है.बिहार मंत्रिमंडल की बैठक के बाद शुक्रवार को लिए गए इस निर्णय के बाद भ्रष्ट अधिकारियों के बीच हड़कंप मच गया है.

गौरतलब हो कि स्पेशल विजलेंस यूनिट, पटना की टीम ने बरबीघा नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी विजय कुमार को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया था. उन पर एक ठेकेदार से 48 हजार रुपये घूस लेने का आरोप लगा था. बताया जा रहा है कि विजय कुमार ने ठेकेदार शंभू कुमार से बिल क्लियरेंस के एवज में पैसे की उगाही कर रहे थे.गुप्त सूचना के आलोक में स्पेशल विजलेंस यूनिट की टीम ने पीसी एक्ट 1988 के सेक्शन सात के तहत यह कार्रवाई की थी. लंबी अदालती प्रक्रिया के बाद आखिरकार दोषी पाए जाने पर विजय कुमार को सेवा से बर्खास्त करने का निर्णय लिया गया.

गौरतलब हो कि कार्यपालक पदाधिकारी विजय कुमार को 18 जनवरी 2022 की सुबह नगर परिषद बरबीघा का कार्यालय खुलते ही निगरानी की टीम ने ठेकेदार शंभू सिंह से ₹48000 घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया था.जानकारी के मुताबिक उस समय ठेकेदार शंभू सिंह ने निगरानी के पास शिकायत दर्ज कराई थी कि कार्यपालक पदाधिकारी विजय कुमार पूर्व के बकाया बिल का भुगतान करने के एवज में ₹48000 घुस मांग रहे हैं. निगरानी विभाग के अधिकारियों के प्रारंभिक जांच में यह बात सत्य पाई गई थी.

इसके बाद निगरानी विभाग के द्वारा ठेकेदार शम्भू सिंह से मिलकर रिश्वत देने का दिन और समय तय कर लिया गया. 18 जनवरी 2022 को जैसे ही शंभू सिंह रिश्वत का पैसा लेकर कार्यपालक पदाधिकारी के चेंबर में पहुंचे पीछे से तुरंत निगरानी विभाग के अधिकारियों ने दावा बोल दिया. कार्यपालक पदाधिकारी को ₹48000 घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया था.निगरानी की टीम ने कार्यालय के बाद कार्यपालक पदाधिकारी के नगर क्षेत्र के परसोंबीघा मोहल्ला स्थित किराए के मकान में भी छापेमारी की थी.

निगरानी को टीम को वहां से तो कुछ विशेष बरामद तो नहीं हुआ लेकिन एक लाल डायरी हाथ लग गई थी. जिसमें करोड़ों के लेनदेन का हिसाब किताब लिखा हुआ था. पकड़े गए कार्यपालक पदाधिकारी विजय कुमार के खिलाफ लंबी कानूनी प्रक्रिया चलने के बाद आखिरकार बिहार मंत्रिमंडल की बैठक में सामान्य प्रशासन विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ बी राजेन्द्र ने उन्हें सेवा से बर्खास्त करने का फरमान जारी कर दिया है.बिहार सरकार के इस कार्रवाई से एक बार फिर भ्रस्ट अधिकारियों में हड़कंप मच गया है.

Please Share On

आंगनबाड़ी से पढ़कर लौट रहे 4 वर्षीय बालक की डूबने से मौ/त

Please Share On

Barbigha:-आंगनबाड़ी से पढ़कर लौटने के दौरान पोखर में नहाने गए एक 4 वर्षीय बालक की डूबने से मौत हो गई. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. घटना जिले के लोदीपुर गांव में घटित हुई. जहां आंगनबाड़ी से पढ़कर अपने अन्य दोस्तों के साथ लौट रहे 4 वर्षीय बालक आंगनबाड़ी के समीप स्थित पोखर में नहाने चला गया. इसी दौरान गहरे पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई.

हालांकि घटना के बाद परिजन उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान गांव के विकास रविदास के पुत्र दीवाना कुमार के रूप में की गई है. परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया कि बालक अपने अन्य दोस्तों के साथ पढ़कर लौट रहा था.इसी दौरान पोखर में कुछ बच्चे नहाने चले गए, उन्हें देखकर दीवाना कुमार भी नहाने गया.इसी दौरान गहरे पानी में

डूबने से उसकी मौत हो गई. चिकित्सकों के द्वारा मासूम को मृत घोषित करते ही परिजन अस्पताल में फूट-फूट कर रोने लगे. परिजनों ने बताया घर में सबसे छोटा बच्चा दीवाना कुमार था.उसकी मस्ती से पूरा घर चाहकता था. उसकी मौत की घटना ने पूरे घर में सन्नाटा प्रसार दिया.

Please Share On

ड्रॉइंग काम्पिटिशन में संत मेरीस स्कूल की इशानी सिन्हा बानी सेकंड स्टेट टॉपर

Please Share On

Barbigha:-जिले के प्रसिद्ध शिक्षण संस्थान संत मेरीस इंग्लिश स्कूल बरबीघा के पंचम वर्ग की छात्रा इशानी सिन्हा इंडियन टैलेंट ओलंपियाड के ड्रॉइंग काम्पिटिशन में सेकंड स्टेट टॉपर बनी है. इशानी सिन्हा के इस उपलब्धि पर संस्थान के प्राचार्य प्रिंस पीजे एवं निदेशिका दीप्ति केएस ने मेडल देकर सम्मानित किया. इस मौके पर संस्थान के प्राचार्य प्रिंस पी जे ने कहा की

विद्यार्थी को अपनी योग्यता के अनुसार प्रतियोगिता परीक्षा में अवश्य भाग लेना चाहिए.इससे उनकी प्रतिभा निखरती है. इशानी सिन्हा ने बताया की मुझे इस ओलंपियाड के बारे में स्कूल से ही जानकारी मिली थी.फिर मुझे मेरी माँ ने मुझे इस फॉर्म को भरने के लिए प्रेरित किया.उसने स्कूल टीम एवं अपनी माँ को धन्यवाद देते हुए कही की यदि स्कूल इस प्रतियोगिता के लिए मुझे नहीं बताते और मेरे माँ मुझे प्रेरित नहीं करती तो शायद यह अवॉर्ड मुझे नहीं मिल पाता.

निदेशिका दीप्ति के एस ने कहा की सभी अभिभावक अपने बच्चों को ओलंपियाड में जरूर भाग दिलाएं. क्योंकि वर्तमान समय प्रतियोगिता का ही है. यदि आप अपने बच्चों में बचपन से ही काम्पिटिशन की भावना डेवलप करते है तो आगे इसका बहुत बड़ा फायदा मिलेगा.गौरतलब हो कि विद्यालय में गुणवत्तापूर्ण

शिक्षा के साथ-साथ खेल और ओलंपियाड के माध्यम से भी बच्चों की प्रतिभा को निखारने का प्रयास लगातार होते रहता है. विद्यालय के अनगिनत छात्र अब तक विभिन्न विधाओं में जिला ही नहीं बल्कि राज्य स्तर पर बेहतर प्रदर्शन कर चुके हैं.

Please Share On

पहलगाम हमले को लेकर कांग्रेस का कैंडल मार्च, सरकार की संवे/दनहीनता पर उठाए सवाल

Please Share On

Sheikhpura:-कांग्रेस नेत्री श्रीमती किरण देवी एवं जिला अध्यक्ष प्रभात चंद्रवंशी के नेतृत्व में आज शेखपुरा में एक कैंडल मार्च निकाला गया। यह मार्च जम्मू-कश्मीर के पहलगांव में हुए हालिया आतंकी हमले के विरोध में एवं शहीदों को श्रद्धांजलि देने के उद्देश्य से आयोजित किया गया.

इस अवसर पर कांग्रेस नेताओं ने केंद्र सरकार की संवेदनहीनता और लापरवाही पर गंभीर सवाल उठाए। श्रीमती किरण देवी ने कहा, “देश एक बार फिर आतंकी हमले से स्तब्ध है, लेकिन प्रधानमंत्री जी चुनावी मंचों पर व्यस्त हैं। विपक्ष की मांग थी कि सर्वदलीय बैठक की अध्यक्षता स्वयं प्रधानमंत्री करें, परंतु यह ज़िम्मेदारी गृहमंत्री को सौंप दी गई। क्या यह शहीदों के प्रति श्रद्धांजलि है, या एक और राजनीतिक अवसर?”

उन्होंने आगे कहा, “जब पुलवामा हमला हुआ था, तब उसका राजनीतिक लाभ लेने में कोई कसर नहीं छोड़ी गई थी। आज फिर वैसा ही प्रयास किया जा रहा है। दो दिन पहले हमला हुआ और आज बिहार में वोट मांगे जा रहे हैं। यह सोची-समझी रणनीति है, जिससे लोगों की भावनाओं से खेला जा रहा है।”

कैंडल मार्च में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता, स्थानीय नागरिक एवं युवाओं ने हिस्सा लिया। सबने एक स्वर में मांग की कि केंद्र सरकार राष्ट्रीय सुरक्षा जैसे विषयों पर राजनीति न करे और आतंकवाद पर ठोस कार्रवाई करे

Please Share On

मैट्रिक की परीक्षा में उम्र छुपाने का आ/रोपी जा/लसाज गि/रफ्तार 18 वर्षों से था फरार

Please Share On

Barbigha:- मैट्रिक की परीक्षा में उम्र छुपा कर धोखाधड़ी करने के मामले में 18 वर्षों से फरार चल रहे एक जालसाज को आखिरकार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.प्रखंड के जयरामपुर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सरैया गांव में छापामारी कर आरोपी टूटू कुमार को गिरफ्तार किया है.

गिरफ्तार आरोपी सरैया गांव निवासी रविन्द्र सिंह का पुत्र है. इस संबंध में जयरामपुर थाना अध्यक्ष पीयूष कुमार ने बताया कि उन्होंने खुद छापेमारी करके गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार किया है.छापामार दल में दारोगा शैलेश कुमार भी शामिल थे. गिरफ्तार फरार आरोपी के विरुद्ध सिविल कोर्ट बिहारशरीफ नालंदा द्वारा गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था.उसके ऊपर वर्ष 2007 में आयोजित मैट्रिक परीक्षा में उम्र छुपाने के आरोप में एक प्राथमिकी जालसाजी से संबंधित नालंदा में दर्ज कराई गई थी.

उक्त मामले में यह फरार चल रहा था. थाना अध्यक्ष ने बताया कि इसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस कई बार प्रयास भी की थी.लेकिन यह पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल हो जाया करता था. गिरफ्तार जालसाज को पुलिस निगरानी में आज सिविल कोर्ट नालंदा में प्रस्तुत करने हेतु भेजा गया है.

Please Share On

पहलगाम में हुए ह/मले के वि/रोध में बरबीघा में निकाला गया कैंडल मार्च..डॉ ऋषभ की अगुवाई में कई दल और समुदाय के लोग हुए शामिल

Please Share On

Barbigha:-जम्मू कश्मीर के पहलगाम में निहत्थे पर्यटकों की धर्म पूछ कर की गई हत्या बेहद ही कार्यकर्तापूर्ण कार्य है. आतंकवादियों ने इस घटना के माध्यम से देश को अस्थिर करने का प्रयास किया है, जो कभी सफल नहीं होगा.उक्त बातें समाजसेवी तथा हड्डी एवं नस रोग विशेषज्ञ डॉक्टर ऋषभ कुमार ने हमले के विरोध में बरबीघा में निकाले गए कैंडल मार्च के दौरान कहीं. दरअसल मंगलवार को जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों ने 26 लोगों की नृशंस हत्या कर दी थी. इस घटना को लेकर देशभर में निंदा की जा रही है.

इसी के तहत बरबीघा में भी डॉक्टर ऋषभ कुमार की अगुवाई में कैंडल मार्च निकाला गया.जिसमें भाजपा, जदयू, लोजपा के साथ-साथ हिंदू-मुस्लिम समुदाय के लोगों ने बढ़ चढ़कर अपने हिस्सेदारी दिखाई. डॉक्टर ऋषभ ने कहा कि जब बात देश की अस्मिता पर आएगी तो हम सभी सिर्फ और सिर्फ हिंदुस्तानी हैं. भले ही अपने देश में हम जाति धर्म के आधार पर अलग-अलग विचारधारा रखते हो, लेकिन देश के दुश्मनों को सबक सिखाने के लिए हम लोग हर परिस्थिति में एक होना जानते हैं.

उन्होंने जल्द से जल्द मोदी सरकार से घटना के प्रतिक्रिया में बदला लेने का मांग भी किया. कैंडल मार्च में शामिल जदयू नेता प्रमोद चंद्रवंशी,बीस सूत्री प्रखंड अध्यक्ष विनोद सिंह, भाजपा नेता सतीश विद्यार्थी, महेश सिंह, अप्पू स्वर्णकार, सीपीआई के पूर्व नेता धर्मराज कुमार, आरएसएस से जुड़े डॉ आनंद कुमार, डॉक्टर राजीव कुमार साहित दर्जनों समाजसेवी व नेताओं ने घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए इसकी घोर निंदा की.

गौरतलब हो कि बरबीघा थाना चौक से कैंडल मार्च निकाला गया जो बाजार होते हुए श्री बाबू चौक पर जाकर खत्म हुआ.इस दौरान लोगों ने पाकिस्तान मुर्दाबाद और हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे भी लगाए.भीड़ में शामिल मुस्लिम युवक आदिल राजा, इरशाद भोला आदि ने कहा कि धर्म के आधार पर पूछ कर पर्यटकों की हत्या करने का मकसद सिर्फ और सिर्फ हिंदुस्तान में हिंदू मुस्लिम दंगे को बढ़ावा देना है.

लेकिन उन नापाक आतंकवादियों को यह मालूम नहीं है कि भारत देश में सभी धर्म के लोग हमेशा भाईचारे के साथ रहते हैं.इस घटना का हम लोग भी कड़ा विरोध करते हैं. मुस्लिम युवाओं ने मोदी से मांग किया कि जिस तरह हमारे हिंदुस्तानी भाइयों को कायरो ने मौत घाट उतारा,थी उसी तरह इसका मुंह तोड़ जवाब देकर उन्हें मौत की नींद सुला दें.

पूरा देश नरेंद्र मोदी जी के साथ खड़ा है. कैंडल मार्च में समाजसेवी मुकेश कुमार चिंटू, अमितेश कुमार, शुभम कुमार, राहुल कुमार, संजय बरनवाल सुमन कुमारी सहित सैकड़ो की संख्या में लोग शामिल हुए.

Please Share On

प्रधानमंत्री को आ/तंकी ने दी खुली चुनौती..पति को मा/रने के बाद महिला को कहा..तुम्हें नहीं मा/रेंगे, जाओ मोदी को बता दो

Please Share On

Desk:- कश्मीर के पहलगाम में निहत्थे पर्यटकों की हत्या के बाद पूरा देश हिल गया है. एक तरह से आतंकवादियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खुली चुनौती भी दे दी है. अब देश 56 इंच का सीना रखने वाले नरेंद्र मोदी सरकार से इस कार्यतापूर्ण हमले का बदला जा रहा है. हमले के बाद सोशल मीडिया पर एक खबर तेजी से चल रही है. जिसमें यह कहा जा रहा कि एक व्यक्ति की हत्या करने के बाद उसकी पत्नी को आतंकियों ने महज इस लिए छोड़ दिया ताकि वह यह खबर नरेंद्र मोदी तक पहुंच सके.

दरअसल जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों ने टूरिस्टों पर हमला किया है। इस हमले में 26 नागरिकों की मौत हुई है। मरने वालों में दो विदेशी नागरिक भी शामिल हैं। बताया जा रहा है कि 5 से 6 आतंकी थे, जिन्होंने पर्यटकों पर हमला किया। हमले की जानकारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ली और गृह मंत्री अमित शाह को कश्मीर जाने को कहा। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कश्मीर पहुंच चुके हैं और उच्च अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं.

पहलगाम हमले की तस्वीर भी आ गई है जो काफी भयावह है। वहीं कई वीडियो भी सामने आए हैं। इस बीच एक पीड़िता का वीडियो आया है जो दिल दुखा देने वाला है। कर्नाटक के शिमोगा की रहने वाली पल्लवी, उनके पति मंजूनाथ और बेटे भी छुट्टियां मनाने के लिए पहलगाम गए थे. पल्लवी के पति मंजूनाथ की आतंकियों ने गोली मार कर हत्या कर दी.

पल्लवी का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें वह कह रही हैं कि हम आज सुबह ही पहलगाम पहुंचे थे और घूमते हुए बैसरन आए थे। पल्लवी ने बताया कि मैंने अपने पति को अपनी आंखों के सामने जमीन पर गिरते देखा। मुझे लगा मैं कोई बुरा सपना देख रही हूं। पल्लवी ने कहा कि आतंकी गोलियां बरसा रहे थे और उनकी संख्या करीब चार थी.

पल्लवी ने बताया कि मैंने आतंकियों से कहा कि मैं अब यहां क्या करूंगी, मुझे तो जीते जी मार दिया, अब मुझे भी मार दो। इस पर एक आतंकी ने कहा कि जाओ तुम्हें जिंदा छोड़ते हैं, जाकर मोदी को बता देना. पल्लवी के इस बात ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. एक तरह से कहे तो आतंकियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खुली चुनौती दे दी है.

Please Share On

पांच करोड़ की लागत से जिले में बनेगा श/वदाह गृह

Please Share On

Sheikhpura:- नगर परिषद क्षेत्र में अंतिम संस्कार की परेशानियों को दूर करने के लिए 5 करोड रुपए की लागत से शब्दाग्रह बनाने की मंजूरी मिल गई है। इसके निर्माण हो जाने से लोगों को काफी सहूलियत होगी। शेखपुरा नगर क्षेत्र के धर्मपुर गांव स्थित रतोईया नदी के पास इस शवदाह ग्रह का निर्माण कराया जाएगा। जिसमें एक ऑटोमेटिक विद्युत जबकि दो मैन्युअल शव दाह ग्रह होगा। अंतिम संस्कार के लिए और सभी

जरूरी सुविधा उपलब्ध की जाएगी। पेयजल से लेकर बोरवेल तक की सुविधा की व्यवस्था की जाएगी। इसके बन जाने से लोगों को काफी फायदा देखने को मिलेगा। फिलहाल ज्यादातर लोग अपने परिजनों के अंतिम संस्कार के लिए यहां से दूर सिमरिया, बाढ़, बढ़हीया और मोकामा गंगा घाट जाने को मजबूर होते हैं। जिले में शवदाह ग्रह बनाने की मांग काफी समय पहले से की जा रहा है। यह जिले का पहले शवदाह ग्रह होगा जिसे काफी हाईटेक बनाया जायेगा।

पर्यावरण दृष्टिकोण से भी यह योजना अहम मानी जा रही है। इससे नदियों को स्वच्छ और प्रदूषणमुक्त रखने में मदद मिलेगी। साथ ही वायु प्रदूषण को भी नियंत्रित किया जा सकेगा। जिले की काफी बड़ी आबादी गरीब तबके की है। ऐसे में वे लोग अपने गांव के छोटे-छोटे नहर में शव का अंतिम संस्कार कर देते हैं। इसके बन जाने से उन लोगों को काफी फायदा देखने को मिलेगा। जल्द ही निविदा की प्रक्रिया पूरी कर इसका निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

Please Share On

मेला देखकर बाइक से लौट रहे थे तीन दोस्त.. अचानक हुई दु/र्घटना तो एक ही चली गई जा/न

Please Share On

Sheikhpura:-मंगलवार की रात्रि मेला देखने जा रहे तीन दोस्तों की बाइक आनियंत्रित होकर गड्ढे में जा गिरी.इस घटना में एक की मौत हो गई जबकि दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. घटना शेखपुरा- शाहपुर मार्ग के सहनोरा रेलवे गुमटी के समीप घटित हुई.

इस घटना मे जिले के कोसरा पंचायत अंतर्गत खाखड़ा गांव निवासी सुधीर चौरसिया के पुत्र मोहित कुमार की मौत हो गई.जबकि दो अन्य युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गए.हालांकि घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से तुरंत सभी घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.

जहां प्राथमिक उपचार के बाद अभी को  सेंटर रेफर किया गया है. घायलों में शैलेंद्र कुमार और सुजीत कुमार शामिल है.वही मोहित कुमार को इस घटना में बचाया नहीं जा सका.तीनों शेखपुरा नगर क्षेत्र के इंदई पर मोहल्ले में लगा मेला देखने जा रहे थे तभी यह घटना घटित हुई. फिलहाल पुलिस ने शव को जप्त कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है

Please Share On

प्लस उच्च विद्यालय में गर्मी से बे/होश हुए आधा दर्जन छात्र-छात्राएं..एक छात्रा को अस्पताल में कराना पड़ा भ/र्ती

Please Share On

Barbigha:- पिछले दो दिनों से जिले में भीषण गर्मी पड़ रही है. अधिकतम तापमान 40 डिग्री के पार चला गया है. ऐसे में अब इसका आम जनजीवन पर भी असर दिखना शुरू हो गया है.भीषण गर्मी के कारण ही मंगलवार को प्लस टू विद्यालय बरबीघा में नवमी और दशमी कक्षा के आधा दर्जन से अधिक छात्र-छात्राए बेहोश हो गई. इसमें से एक छात्र की हालत गंभीर होने के बाद उसे इलाज के लिए रेफरल अस्पताल बरबीघा में भर्ती कराना पड़ गया.

करीब एक घंटे के इलाज के बाद उसकी स्थिति सामान्य हो पाई. छात्र की पहचान नगर क्षेत्र के गंगटी गांव निवासी रामप्रवेश मांझी के पुत्र शैंपू कुमार के रूप में किया गया है.वह दसवीं कक्षा का छात्र है. इस संबंध में विद्यालय के शिक्षक आचार्य गोपाल जी ने बताया विद्यालय का संचालन प्रातः कालीन किया जा रहा है. प्रतिदिन की भांति कक्षा का संचालन किया जा रहा था. मंगलवार को 11:00 बजे के आसपास वर्ग नवम व दशम में बिजली कटने के कारण पंखा बंद हो गया और कक्षा में गर्मी काफी बढ़ गई.

इसी बीच कुछ छात्र-छात्राएं बेहोश होने लगी. विद्यालय प्रबंधन द्वारा तुरंत सभी छात्र-छात्राओं को ओआरएस का घोल देकर ठंडी जगह पर ले जाया गया.अधिकांश की हालत विद्यालय में ही सामान्य हो गई वही शैंपू कुमार की हालत बिगड़ती चली गई. इसके बाद तुरंत उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया.वही इलाज कर रहे डॉक्टर फैजल अरशद ने बताया बच्चा भूखा पेट ही विद्यालय आ गया था.डिहाइड्रेट होने के कारण वह गर्मी में बेहोश हो गया.हालांकि उसकी स्थिति सामान्य है.

उन्होंने विद्यालय के छात्र-छात्राओं के लिए गाइडलाइन जारी करते हुए कहा कि किसी भी हालत में भूखे पेट विद्यालय नहीं जाना है. नियमित अंतराल पर पानी पीने तथा सिर पर सूती का गमछा या अन्य कपड़ा रखने का आग्रह किया. वही आम लोगों से भी उन्होंने बढ़ती गर्मी को देखते हुए दोपहर 12:00 बजे से संध्या 3:00 बजे के बीच घर से न निकलने का आग्रह किया. किसी भी परिस्थिति में तुरंत डॉक्टर से संपर्क करने के लिए कहा गया है. लू लगने पर तुरंत बीमार व्यक्ति को ओआरएस का घोल देने की बात कही गई.

Please Share On