Barbigha- नगर परिषद बरबीघा क्षेत्र के माहुरी मंडल पंचायत भवन के पास संचालित ब्रिलियंट कोचिंग सेंटर का इस बार भी मैट्रिक की परीक्षा में दबदबा बना रहा. कोचिंग के दो छात्र जहां स्टेट टॉप 10 में जगह बनाने में कामयाब रहे वही 22 छात्र-छात्राओं ने 90% से अधिक अंक प्राप्त कर रिकॉर्ड बना दिया.वही 80% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले 60 से अधिक विद्यार्थी भी शामिल है. मंगलवार को कोचिंग में समारोह आयोजित कर सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले सभी विद्यार्थियों को मेडल और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया.
कोचिंग के संचालक मोहन कुमार ने बताया कि संस्थान में पढ़ने वाले छात्र संकेत कुमार ने 486 अंक प्राप्त कर पूरे स्टेट में चौथा स्थान और जिला में पहला जबकि आयुष रंजन ने 483 अंक प्राप्त कर पूरे स्टेट में सातवां स्थान हासिल किया. इसके अलावा आदित्य भास्कर ने 476, चंदन कुमार ने 475, मोनू कुमार ने 475, रौशन कुमार ने 473, राहुल कुमार ने 472, प्रियल कुमार ने 470, रौनक कुमार ने 469, प्रताप कुमार ने 469, सुंदरम कुमार ने 467, आयुष राज ने 464, राजेश कुमार 462, रवि रंजन कुमार 462, अनुराग कुमार को 460, आयुष झा ने 460,आशीष रंजन 456, शांतनु
कुमार 454, कुमार सानू 454, सौरभ कुमार 452,और सलोनी कुमारी ने 450 अंक प्राप्त कर पुलिस संस्थान का नाम जिले भर में रौशन कर दिया.मोहन कुमार ने कहा कि यह सफलता कोचिंग के सभी शिक्षकों का संगठित प्रयास और विद्यार्थियों के अथक मेहनत का नतीजा है. उन्होंने कहा कि कोचिंग में विद्यार्थियों का साप्ताहिक और मासिक टेस्ट के अलावा टेस्ट में 90% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों का बोर्ड के तर्ज पर इंटरव्यू भी लिया जाता था. जिसका नतीजा रहा कि इस बार कोचिंग के सात विद्यार्थी स्टेट टॉपर वेरिफिकेशन में इंटरव्यू देने के लिए पहुंचे थे.
जिसमे दो विद्यार्थी स्टेट टॉप 10 में जगह बनाने में कामयाब रहे. जिला टॉप करने वाले विद्यार्थी संकेत कुमार ने सफलता का श्रेय शिक्षको को देते हुए कहा कि अगर जीवन में सफल होना है तो गुरु की बातों को अक्षरशहः से माननी होगी. वही मोहन कुमार ने सभी सफल विद्यार्थियों को बधाई देते हुए बेहतर भविष्य की कामना की.