ब्रिलिएंट कोचिंग में मैट्रिक के परीक्षार्थी हुए सम्मानित.. 22 विद्यार्थियों ने 90% से अधिक अंक किया प्राप्त

Please Share On

Barbigha- नगर परिषद बरबीघा क्षेत्र के माहुरी मंडल पंचायत भवन के पास संचालित ब्रिलियंट कोचिंग सेंटर का इस बार भी मैट्रिक की परीक्षा में दबदबा बना रहा. कोचिंग के दो छात्र जहां स्टेट टॉप 10 में जगह बनाने में कामयाब रहे वही 22 छात्र-छात्राओं ने 90% से अधिक अंक प्राप्त कर रिकॉर्ड बना दिया.वही 80% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले 60 से अधिक विद्यार्थी भी शामिल है. मंगलवार को कोचिंग में समारोह आयोजित कर सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले सभी विद्यार्थियों को मेडल और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया.

कोचिंग के संचालक मोहन कुमार ने बताया कि संस्थान में पढ़ने वाले छात्र संकेत कुमार ने 486 अंक प्राप्त कर पूरे स्टेट में चौथा स्थान और जिला में पहला जबकि आयुष रंजन ने 483 अंक प्राप्त कर पूरे स्टेट में सातवां स्थान हासिल किया. इसके अलावा आदित्य भास्कर ने 476, चंदन कुमार ने 475, मोनू कुमार ने 475, रौशन कुमार ने 473, राहुल कुमार ने 472, प्रियल कुमार ने 470, रौनक कुमार ने 469, प्रताप कुमार ने 469, सुंदरम कुमार ने 467, आयुष राज ने 464, राजेश कुमार 462, रवि रंजन कुमार 462, अनुराग कुमार को 460, आयुष झा ने 460,आशीष रंजन 456, शांतनु

कुमार 454, कुमार सानू 454, सौरभ कुमार 452,और सलोनी कुमारी ने 450 अंक प्राप्त कर पुलिस संस्थान का नाम जिले भर में रौशन कर दिया.मोहन कुमार ने कहा कि यह सफलता कोचिंग के सभी शिक्षकों का संगठित प्रयास और विद्यार्थियों के अथक मेहनत का नतीजा है. उन्होंने कहा कि कोचिंग में विद्यार्थियों का साप्ताहिक और मासिक टेस्ट के अलावा टेस्ट में 90% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों का बोर्ड के तर्ज पर इंटरव्यू भी लिया जाता था. जिसका नतीजा रहा कि इस बार कोचिंग के सात विद्यार्थी स्टेट टॉपर वेरिफिकेशन में इंटरव्यू देने के लिए पहुंचे थे.

जिसमे दो विद्यार्थी स्टेट टॉप 10 में जगह बनाने में कामयाब रहे. जिला टॉप करने वाले विद्यार्थी संकेत कुमार ने सफलता का श्रेय शिक्षको को देते हुए कहा कि अगर जीवन में सफल होना है तो गुरु की बातों को अक्षरशहः से माननी होगी. वही मोहन कुमार ने सभी सफल विद्यार्थियों को बधाई देते हुए बेहतर भविष्य की कामना की.

Please Share On

सेना के जवान के घर हुई चो/री..लाखों की संपत्ति पर चो/रों ने किया हाथ साफ

Please Share On

Bआrbigha:-जिले के बरबीघा थाना क्षेत्र अंतर्गत पिंजड़ी गांव स्थित एक एसएसबी जवान विनोद कुमार उर्फ बबलू के घर में घुसकर अज्ञात चोरों ने 2 लाख रुपए की नकदी सहित लगभग 7 लाख रुपए की संपत्ति चुरा ली.चोरी की इस भीषण घटना को चोरों ने बीती देर रात्रि अंजाम दिया. घटना तब घटी जब गांव में लोग सो रहे थे. चोर बंद घर के मुख्य दरवाजे में लगे ताला को तोड़कर अंदर जा घुसे.साथ ही अंदर आलमीरा में रखे नकद रुपयों और 55 ग्राम सोने के जेवरात सहित अन्य कीमती सामानों को आसानी से चुरा कर चंपत हो गए

इस घटना की जानकारी ग्रामीणों को मंगलवार की सुबह सोकर जागने के बाद लगी।जब जवान के बंद घर के दरवाजे का ताला टूटा पाया। पीड़ित जवान इन दिनों सिल्लीगुड़ी में पदस्थापित है।जबकि उसकी पत्नी अपने बच्चों को पढ़ाने के उद्देश्य से गांव के घर में ताला जड़कर बरबीघा शहर में एक किराए का मकान लेकर सपरिवार रह रही थी.घटना की सूचना मिलते ही गृहस्वामिनी घर पहुंची.

जहां घर में सामानों को इधर उधर बिखरा पाई।जबकि घर के अंदर आलमीरा और बक्सों का ताला टूटा पाया।बक्सों और आलमीरा में रखे नकदी ,जेवरात और कीमती सामानों को गायब पाया। घटना के संबंध में एसएसबी जवान के पिता तथा सेवानिवृत पंचायत सेवक जयप्रकाश सिंह द्वारा स्थानीय बरबीघा थाना में अज्ञात चोरों के विरुद्ध एक प्राथमिकी दर्ज कराई है.

Please Share On

ससुराल गए युवक की सं/दिग्ध अवस्था में मौ/….परिजनों ने लगाया ह/..त्या करने का आरोप

Please Share On

Sheikhpura:- ससुराल गए युवक की संदिग्ध व्यवस्था में शव बरामद किया गया है। घटना के बाद युवक के परिजनों ने हत्या किए जाने का आरोप लगाया है। घटना के बाद से ससुराल पक्ष के लोग घर छोड़कर फरार हो गए। घटना जिले के शेखोपुर सराय थाना क्षेत्र के पहाड़िया गांव में घटित हुई। मृतक की पहचान नालंदा जिले के नूरसराय थाना क्षेत्र अंतर्गत केवायीबीघा गांव निवासी पिंटू रविदास के 25 वर्ष यह पुत्र इंद्रजीत कुमार के रूप में की गई है।

मृतक इंद्रजीत कुमार पेशे से राजमिस्त्री का काम करता है। इस संबंध में जानकारी देते हुए मृतक इंद्रजीत कुमार के भाई अजीत कुमार ने बताया कि सोमवार की संध्या अपने एक परिजन के जन्मदिन में शामिल होने खुड़िया बाजितपुर गया हुआ था। वहां से वह अपने ससुराल चल गया। रात्रि करीब 1:30 बजे के आसपास उसे फोन कर पड़ोसियों ने बताया कि उसके भाई की हत्या कर दी गई है। शव घर में पड़ा हुआ है,

जिसके बाद में अन्य परिजनों को लेकर सुबह 3 बजे पहुंचे तो देखा कि उनका शव जमीन पर पड़ा हुआ है। जिसके बाद उन्होंने इसकी सूचना स्थानीय थाने को दी। उन्होंने बताया कि जब भी ससुराल पहुंचे तब उनके ससुर सास और साला घर छोड़कर फरार हो चुके थे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।

4 वर्ष पहले उसने पहाड़िया गांव के अवधेश रविदास की पुत्री आशा देवी के साथ प्रेम विवाह किया था। प्रेम विवाह से ससुराल वाले नाराज चल रहे थे। इसी कारण हत्या किए जाने की संभावना जताई गई है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

Please Share On

लम्बे अरसे से फरार कु/ख्यात मुरारपुर से गि/रफ्तार

Please Share On

Sheikhpura:- गुप्त सूचना के आधार पर कोरमा थाना पुलिस ने मुरारपुर गांव में छापामारी कर लंबे अरसे से फरार कुख्यात बदमाश को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार बदमाश मुरारपुर गांव निवासी रामाश्रय ढाढ़ी का पुत्र अरुण राम बताया गया है। छापामारी का नेतृत्व कोरमा थाना अध्यक्ष सह पुलिस सब इंस्पेक्टर आयुष कुमार ने की।

इस सम्बन्ध में जानकारी दते हुए थाना अध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी वर्ष 2019 से फरार चल रहा था। इसकी गिरफ्तारी के लिये कई बार छापेमारी की गयी लेकिन वह चकमा देकर निकल भागने में सफल हो जाया करता है। उसके विरुद्ध स्थानीय थाना में 12 से अधिक अपराधिक कांड दर्ज है।

जिसमें जानलेवा हमला, आर्म्स एक्ट, शराब तस्करी, मारपीट की घटना शामिल है। उन्होंने बताया कि पिछले पांच वर्षों से इसकी गिरफ्तारी न होने पर कोर्ट द्वारा इसके विरुद्ध गैर जमानतीय वारंट निर्गत किया गया था।

Please Share On

सस्ते दर पर लोन दिलाने के नाम पर ठ/गी करने वाले तीन सा/इबर..अ/पराधी गि/रफ्तार

Please Share On

Barbigha:- सस्ते दर पर लोन दिलाने के नाम पर लोगों से ठगी करने वाले तीन साइबर अपराधियों को साइबर थाने की पुलिस ने टाउन थाने की पुलिस की मदद से गिरफ्तार किया है। उनके पास से फर्जी सिम, मोबाइल व अन्य सामग्री भी बरामद की गई है। इस संबंध में जानकारी देते हुए साइबर थाना के इंस्पेक्टर साकेत सौरभ ने बताया कि साइबर बदमाशों के द्वारा जीस फर्जी सिम का इस्तेमाल कर लोगों से ठगी की जा रही थी। वह सिम साइबर पोर्टल पर रजिस्टर था और उसके खिलाफ शिकायत भी मिली हुई थी।

जांच के क्रम में यह नंबर शेखपुरा में एक्टिव पाया गया। जिसके बाद पुलिस ने इसकी जांच शुरू की। जांच के बाद पुलिस ने पचना गांव खेल मैदान के समीप से तीन युवकों को गिरफ्तार किया। पूछताछ के क्रम में उन्होंने साइबर ठगी में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली। गिरफ्तार साइबर बदमाशों में पचना गांव के विष्णु देव महतो के पुत्र शैलेश कुमार उर्फ वर्मा, गांव के ही अशोक यादव के पुत्र विकास कुमार और मनकेश्वर महतो के पुत्र उमेश कुमार शामिल हैं।

उनके पास से 4 फर्जी सिम, पांच मोबाइल सहित अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है। इस छापेमारी में साइबर डीएसपी ज्योति कुमारी, इंस्पेक्टर साकेत सौरभ, सब इंस्पेक्टर अनित लाल यादव के साथ टाउन थाना पुलिस के अधिकारी और कमी मौजूद रहे।

Please Share On

जीआईपी पब्लिक स्कूल में वार्षिक परीक्षा का परीक्षा फल हुआ घोषित

Please Share On

Barbigha:-जीआईपी पब्लिक स्कूल बरबीघा में आज विद्यार्थियों की वार्षिक परीक्षा का परिणाम घोषित हुआ। विद्यार्थियों के बीच उत्साह और टेंशन दोनों देखने को मिला। जहां कुछ विद्यार्थी का परिणाम बेहद अच्छा था वहीं कुछ का परिणाम इसके ठीक विपरीत देखा गया। वैसे विद्यार्थी जिनके परिणाम बहुत अच्छा नहीं था वह बच्चे अपने अभिभावक और शिक्षकों से नजर चुराते हुए देखे गए जबकि बेहतर रिजल्ट वाले विद्यार्थी बेहद खुश और उत्साहित थे।

अच्छे परिणाम वाले बच्चे अपने अभिभावक से पहले अपना रिपोर्ट कार्ड लेकर प्राचार्य के ऑफिस में उनके हस्ताक्षर लेने पहुंच गए। जबकि खराब परिणाम वाले बच्चे प्राचार्य के ऑफिस में जाने से कतरा रहे थे। भले यह बच्चों की परीक्षा का परिणाम है लेकिन यह हमें जीवन की बड़ी सीख देता है कि जिस प्रकार जो बच्चा सालों भर पढ़ता है मेहनत करता है

उसके लिए परीक्षा और इसका परिणाम एक उत्सव है जबकि जो विद्यार्थी सालभर मेहनत नहीं करता है तो वह परिणाम के दिन हैरान परेशान रहता है। परीक्षा भले एक दिन का हो परंतु उसकी तैयारी हमें रोज नियम पूर्वक करना होता है। प्राचार्य संजय कुमार ने सभी बच्चों को बधाई देते हुए कहा कि अपना लक्ष्य तय कीजिए और उसकी प्राप्ति का प्रयास हमेशा करते रहिए सफलता मिलनी तय है

चुकी मेहनत कभी बेकार नहीं जाता है। प्राचार्य संजय कुमार ने अभिभावकों को उनके सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया साथ ही अपने शिक्षकों के को बधाई देते हुए आगे इसी तरह से मेहनत करते रहने की सलाह दी।

Please Share On

धूमधाम से मनाया गया ईद का त्यौहार..एक दूसरे को गले लगा कर दी गई मुबारकबाद

Please Share On

Barbigha- जिले के बरबीघा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में सोमवार को ईद-उल-फितर खुशीपूर्वक मनाई गई.ईद रमजान के पवित्र महीने के बाद मनाई जाती है. इस अवसर पर मुस्लिम समाज के द्वारा मस्जिदों में विशेष नमाज़ अदा की गई. सबसे पहले हजारों की संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग गौशाला स्थित ईदगाह पहुंचे. जहां सुबह 7:30 बजे नमाज अदा करने के बाद नगर क्षेत्र के फैजाबाद मोहल्ले में स्थित मस्जिद में सुबह 8:00 बजे नमाज अदा की गई.

इस अवसर पर मुस्लिम परिवार के घरों में स्वादिष्ट पकवान बनाए गए. जिनमें सेवइयां, बिरयानी, कबाब और मिठाइयाँ शामिल होती हैं.इस अवसर पर लोगो ने नए कपड़े पहनकर एक-दूसरे को गले लगाते हुए “ईद मुबारक” कह कर एक दूसरे को शुभकामनाएं दी.वही इस अवसर पर समाजसेवी संतोष कुमार शंकु के द्वारा संध्या में फैजाबाद मोहल्ला पहुंचकर मुस्लिम समुदाय के लोगों को गले लगा कर ईद की मुबारकबाद दी गई.

मुस्लिम समुदाय के द्वारा इस अवसर पर सामूहिक जलपान का भी व्यवस्था किया गया था.इस अवसर पर संतोष कुमार शंकु ने कहा ईद के त्यौहार में धार्मिक और सामाजिक सौहार्द का विशेष महत्व होता है.इस दिन न केवल मुस्लिम समुदाय बल्कि अन्य धर्मों के लोग भी एक-दूसरे को शुभकामनाएँ देते हैं और इस उत्सव का आनंद लेते हैं.ईद प्रेम, भाईचारे और आपसी सद्भाव का संदेश देती है.

हमारा देश हमेशा से गंगा जमुनी तहजीब को अपना कर आगे बढ़ने का काम किया है.मौके पर मो शौकत अली,मो वाशी खान मो एहशान अंसारी,इरशाद गनी,मो महफूज आलम,मो अरमान आलम ,मो सादिक रज़ा,मो मसरूर हसन,मो कामरान खान इत्यादि लोग उपस्थित रहे.

Please Share On

वन विभाग का फरमान पार्क में टहलने के लिए देना होगा शुल्

Please Share On

Barbigha:-जिला मुख्यालय स्थित श्याम सरोवर पार्क में मॉर्निंग वाक के लिए अब लोगों को पैसे खर्च करने पड़ेंगे. वन विभाग के अधिकारी ने बताया कि 1 अप्रैल से किसी भी समय लोगों के प्रवेश को लेकर शुल्क देना होगा.पार्क में प्रवेश के लिए प्रति व्यक्ति ₹20 की राशि निर्धारित की गई है जबकि बच्चों के लिए या राशि ₹10 होगी. वही मॉर्निंग वॉक के लिए पास निर्गत होगा परंतु पास के एवज में भी लोगों को राशि चुकानी पड़ेगी.

एक माह के पास के एवज में ₹200 की राशि निर्धारित की गई है जबकि 3 महीने के पास के लिए ₹500 एवम छह महीने के पास के लिए ₹900 वही पूरे एक वर्ष के पास के लिए प्रति व्यक्ति ₹1200 की राशि निर्धारित की गई है.पास बनाने के बाद ही लोगों को मॉर्निंग वॉक के लिए उसमें प्रवेश दिया जा सकेगा अन्यथा फिर ₹20 की राशि लेकर पार्क में इंट्री दी जाएगी.

पार्क में इंट्री के लिए राशि वसूलने के साथ-साथ मॉर्निंग वॉक के लिए भी प्रवेश शुल्क निर्धारण किये जाने से लोगों में गुस्सा देखा जा रहा है.लोग वन विभाग की कार्यशैली पर मनमानी का आरोप लगा रहे हैं.ऐसे में लोगों का गुस्सा सड़कों पर भी देखने को मिल सकता है. गौरतलब है कि श्यामा सरोवर पार्क में प्रतिदिन बड़ी संख्या में लोग मॉर्निंग वॉक एवं इवनिंग वॉक के लिए पहुंचते हैं .

.

Please Share On

पूर्व पैक्स अध्यक्ष प्रत्याशी सहित चार लोग श/राब के नशे में गि/रफ्तार

Please Share On

Barbigha-जिले मेंहुस थाना के द्वारा वाहन जांच के दौरान शराब के नशे में धुत चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है.इसमें से एक व्यक्ति शेखपुरा का जबकि तीन व्यक्ति नालंदा का बताया गया है.इस संबंध में थाना अध्यक्ष प्रवीण चंद्र दिवाकर ने बताया कि रविवार की देर रात्रि वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा था.

इसी दौरान हथियावां गांव निवासी जनार्दन सिंह के पुत्र मुकेश कुमार स्कॉर्पियो पर सवार होकर कहीं जा रहे थे. पुलिस ने उनकी गाड़ी रोक कर जांच पड़ताल किया. गाड़ी से किसी प्रकार का कोई आपत्तिजनक सामान तो नहीं मिला लेकिन मुकेश कुमार काफी शराब के नशे में थे.शराब के नशे में धुत होने के कारण उन्हें हिरासत में लिया गया. थाना पर लाकर जांच करने के दौरान शराब के नशे में धुत होने की पुष्टि हो गई.

इसके बाद उनके खिलाफ मद्य निषेध अधिनियम के तहत स्थानीय थाना में मुकदमा दर्ज किया गया. मुकेश कुमार हाल ही में अपने पंचायत से पैक्स अध्यक्ष का चुनाव भी लड़े थे. हालांकि उन्हें नव निर्वाचित पैक्स अध्यक्ष सियाराम सिंह के हाथों करारी हार झेलनी पड़ी.

मुकेश कुमार के अलावा नालंदा जिला के तीन लोगों को भी पकड़ा गया है. इसमें से सबलू कुमार, चंदन कुमार और पंकज कुमार शामिल है. थाना अध्यक्ष ने बताया कि सभी को पुलिस अभिक्षा में न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा. कोर्ट के आदेश अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Please Share On

विद्यालय में कवि सम्मेलन सह सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

Please Share On

Barbigha:-एक्सेलेंस कॉन्वेंट स्कूल बरबीघा में रविवार को मगही कवि सम्मेलन सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया.कवि सम्मेलन की शुरुआत विद्यालय के निर्देशक शत्रुघन कुमार,प्रिंसिपल इंजीनियर पिंकेश आनंद, मगही मैगजीन सारथी के संपादक जयनंदन कुमार एवं अन्य समस्त कवि लोगों के द्वारा दीप प्रज्वलित किया गया.विद्यालय के प्राचार्य ई० पिंकेश आनंद के द्वारा आगत कवियों को अंग वस्त्र और स्कूल का डायरी देखकर सम्मानित किया गया.

इस दौरान नालंदा के कवि रंजीत कुमार दुधु ने ” ई मोबाइल बा हमरा ले काल है” और “हम जीव ही चिड़ियाखाना के” नामक शीर्षक कविताओ का पाठ किया तो बच्चे से लेकर अभिभावक तक ठहाका मार कर हंसने लगे.कवि दयाशंकर बेधड़क ने “करेजवा फट जा है” नामक कविता के माध्यम से पिता और पुत्र के रिश्ते पर आधारित सामाजिक ताना-बाना का बखूबी चित्रण किया.वही नवादा के कवि कृष्ण कुमार भट्ट ने भी अपने हास्य व्यंग्य से लोगों को खूब हंसाया. कवि सम्मेलन में लगभग एक दर्जन कवियों ने हिस्सा लिया.

सभी ने एक से बढ़कर एक शानदार प्रस्तुति देकर उपस्थित लोगों का मन मोह लिया. यह आयोजन हिंदू नव वर्ष के उपलक्ष में किया गया था. इस अवसर पर
विद्यालय के वार्षिक परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करने वाले विभिन्न वर्ग के बच्चे और बच्चियों को भी मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. खासकर उन नोनीहालों को सम्मानित किया गया जिन्होंने अपने वर्ग में प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया था. कवियों के हाथों सम्मानित होकर बच्चे भी काफी प्रसन्न दिखे.

पुरस्कृत किए गए टॉपर बच्चो में से साक्षी कुमारी, मोहन कुमार, मोनू कुमार, राजा बाबू, शिवांशु कुमार, सुधांशु कुमार, आकांक्षी कुमारी शामिल है. इस कार्यक्रम में बिहार के कोने-कोने से आए हुए देश के सुप्रसिद्ध कवियो ने कविता पाठ किया. कार्यक्रम में आचार्य जयनंदन (शेखपुरा) उदय शंकर शर्मा (पटना),

रंजीत दुधु (नालंदा), दयाशंकर बेधड़क (लखीसराय), कृष्ण कुमार भट्टा (नवादा), हेमंत कुमार (बाढ़), उमेश बहादुरपुरी (नालंदा), आचार्य गोपाल जी (बरबीघा), नागेंद्र उपाध्याय (नवादा),सुमित कुमार पीयूष (पटना) के कवियों ने हिस्सा लिया.

Please Share On