शेखोपुरसराय में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित गरीबों के लिए वरदान बने डॉक्टर

Please Share On

शेखोपुरसराय से अमित की रिपोर्ट:-शेखोपुरसराय प्रखंड के मोहब्बतपुर गांव में शनिवार को नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर में हड्डी व नस विशेषज्ञ डॉ. ऋषभ कुमार और जनरल फिजिशियन डॉ. आनंद कुमार ने अपनी सेवाएं प्रदान कीं. शिविर में प्रखंड के विभिन्न गांवों से आए सैकड़ों गरीब ग्रामीणों ने अपनी बीमारियों का इलाज कराया। शिविर में लगभग 1,500 मरीजों का इलाज किया गया, जिसमें हड्डी, नस, हृदय और चर्म रोग के अलावा सर्दी खांसी बुखार बीपी आदि से पीड़ित रोगियों की जांच की गई.

शिविर में पहुंचे ग्रामीणों ने डॉक्टरों की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि आज के समय में जब महंगाई ने लोगों की कमर तोड़ दी है, गरीबों के लिए इलाज कराना असंभव सा हो गया है.ऐसे में इन डॉक्टरों ने गरीबों की समस्याओं को समझा और नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कर मिसाल पेश की.ग्रामीणों ने डॉक्टरों को “धरती का दूसरा भगवान” बताते हुए उनके इस प्रयास को खूब सराहा.

शिविर में राजगीर विरायतन की टीम भी शामिल हुई, जिन्होंने 400 से अधिक आपके अंग्रेजों का जांच करते हुए कुल 150 मरीजों में मोतियाबिंद की पहचान की. डॉ. ऋषभ कुमार ने बताया कि इन मरीजों को 27 नवंबर को ऑपरेशन के लिए राजगीर ले जाया जाएगा. वहां उनका नि:शुल्क ऑपरेशन किया जाएगा और ऑपरेशन के बाद उन्हें उनके गांव तक सुरक्षित पहुंचाने की व्यवस्था की जाएगी. मरीजों के रहने, खाने और इलाज की पूरी व्यवस्था नि:शुल्क की जाएगी.

डॉ. आनंद कुमार द्वारा भी लगभग 500 मरीजों का इलाज किया गया.उन्होंने मरीजों को उचित परामर्श दिया और उनकी जरूरत के अनुसार दवाइयां भी वितरित कीं. डॉक्टर की सेवा भावना को देखकर ग्रामीणों ने उन्हें “गरीबों का मसीहा” कहकर संबोधित किया.शिविर में सुबह से ही मरीजों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. दूर-दराज के गांवों से आए गरीब रोगियों के लिए नाश्ते और खाने का विशेष प्रबंध किया गया था. डॉक्टरों की टीम में डॉ. अनुज और डॉ. रौशन प्रसाद भी शामिल थे, जिन्होंने मरीजों का इलाज कर उन्हें राहत पहुंचाई.

वजी शिविर के आयोजन में मोहब्बतपुर पंचायत के मुखिया राजीव कुमार उर्फ बउआ जी का भी अहम योगदान रहा. उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन क्षेत्र के गरीबों के लिए वरदान हैं. मुखिया ने डॉक्टरों की प्रशंसा करते हुए कहा कि समाज में ऐसे चिकित्सकों की आवश्यकता है, जो गरीबों और वंचितों की समस्याओं को समझें और उनकी मदद करें.यह शिविर न केवल गरीब ग्रामीणों के लिए स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने में सफल रहा, बल्कि समाज में सेवा और मानवता का संदेश भी दिया. ग्रामीणों ने डॉक्टरों और पंचायत मुखिया को धन्यवाद देते हुए ऐसे आयोजनों की नियमितता की मांग की. आयोजन को सफल बनाने में मुकेश कुमार उर्फ चिंटू सिंह का भी काफी सहयोग रहा

Please Share On

आज मोहबतपुर में लगेगा नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर..मोतियाबिंद के मरीजों का विरायतन में करवाया जाएगा मुफ्त ऑपेरशन

Please Share On

Barbigha:-बालाजी मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल बरबीघा तथा नेत्र ज्योति सेवा मंदिरम विरायतन के सहयोग से जिले के मोहबतपुर गांव में आज मेगा नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा.इस संबंध में शिविर के आयोजक तथा हड्डी एवं नस रोग विशेषज्ञ डॉ ऋषभ कुमार तथा हृदय एवं चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ आनंद कुमार ने बताया इस स्वस्थ शिविर में विभिन्न प्रकार के रोगों का मुफ्त इलाज करते हुए नि:शुल्क दवा का वितरण किया जाएगा.

इसके अलावा वीरायतन के माध्यम से मोतियाबिंद के मरीजों के लिए नेत्र चिकित्सक डॉ दीपक कुमार के द्वारा विशेष जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा.जांच में मोतियाबिंद से ग्रसित पाए जाने वाले मरीज का नि:शुल्क ऑपरेशन भी वीरायतन में ही करवाया जाएगा.सबसे बड़ी बात यह है कि ऑपरेशन होने तक मरीज को ₹1 भी खर्च नहीं करना पड़ेगा.जांच के उपरांत मरीजों को ऑपरेशन के लिए ले जाने से लेकर ऑपरेशन के उपरांत घर तक सकुशल वापस छोड़ने तक की व्यवस्था की जाएगी.

इससे पहले भी बरबीघा में अब तक कई जगह शिविर का आयोजन करके सैकड़ो मोतियाबिंद के मरीजों को इसका लाभ पहुंचाया जा चुका है. डॉ ऋषभ कुमार ने बताया कि हमारा मकसद बरबीघा को मोतियाबिंद मुक्त बनाना है. जिसके लिए लगातार समय-समय पर विलायतन के माध्यम से सिविल का आयोजन किया जाता रहेगा.वही डॉक्टर आनंद ने बताया कि शिविर में आंखों के जांच के अलावा शुगर, बीपी, तथा विटामिन डी की जांच भी जाएगी. हृदय रोगी, चर्म रोगी, सर्दी खांसी बुखार के अलावा हड्डी और नस से संबंधित रोगों का बेहतर तरीके से इलाज किया जाएगा.

निशुल्क स्वास्थ्य शिविर के आयोजन को लेकर डॉक्टर ऋषभ कुमार ने कहा कि गरीबों और असहाय लोगों की सेवा करना एक पुण्य का काम है.मैंने अपने पिताजी डॉक्टर सहजानंद प्रसाद सिंह को जीवन भर गरीब मरीजों का इलाज फ्री में करते हुए देखा है.उन्ही से प्रेरणा लेकर लगातार स्वास्थ्य शिविर का आयोजन करके अधिक से अधिक लोगों को लाभ दिलाने का प्रयास किया जा रहा है.उनका मकसद “स्वस्थ बरबीघा बढ़ते बरबीघा’ के सपने को साकार करना है.

प्रेस वार्ता करते डॉ ऋषभ कुमार

बताते चले की 16 नवंबर यानी कि शनिवार की सुबह 9:00 से लेकर संध्या 5:00 बजे तक शिविर का आयोजन मोहम्मदपुर गांव के काली स्थान में किया जाएगा. आयोजन को सफल बनाने में पंचायत के मुखिया राजीव कुमार भी लगातार लगे हुए हैं.

Please Share On

रिटायर्ड शिक्षक के घर में चो*रों ने मचाया तांड*व..6 लाख की संपत्ति पर हाथ किया साफ

Please Share On

Shekhopur:-शेखोपुरसराय थाना क्षेत्र के शेखोपुर बाजार स्थित महेश स्थान में एक बंद घर में चोरों ने चोरी की बड़ी घटना को अंजाम दिया.अज्ञात चोरों ने एक शिक्षक के घर को निशाना बनाते हुए लगभग 6 लाख रुपए की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया.यह घटना रिटायर्ड शिक्षक कृष्णानंद सिंह के पुत्र रवि कुमार के घर में घटी.

चोरी के दौरान अज्ञात चोरों ने घर में रखा हुआ कुल 80 ग्राम सोने के जेवरात सहित करीब 6 लाख रुपए की संपत्ति चोरी कर ली.चोरों ने 5 लाख रुपए के जेवरात और 40 हजार रुपए की चोरी की है. घटना का पता तब चला जब रवि कुमार गुरुवार को अपने गांव मोहब्बतपुर से वापस शेखोपुर बाजार लौटे.

पीड़ित रवि कुमार के अनुसार, घटना के दौरान घर में कोई भी मौजूद नहीं था.सभी लोग छठ पूजा में शामिल होने के लिए गांव गए हुए थे. गुरुवार को जब परिवार वापस लौटा तो देखा की मुख्य दरवाजा का कुंडी टूटा हुआ है.अंदर जाकर देखा तो पाया कि आलमीरा और बक्से भी टूटा हुआ है.घर के अंदर सभी सामान इधर-उधर विखरा हुआ था. रवि कुमार ने तुरंत घटना की सूचना डायल 112 पर पुलिस को दिया.

इसके बाद सब इंस्पेक्टर गणेश कुमार सुमन के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया. थानाध्यक्ष हरेंद्र कुमार ने बताया कि पीड़ित के आवेदन पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दिया है.बताते चले की घटना के बाद पूरे बाजार में डर का माहौल है. इससे पहले भी चोरी की कई सारी घटनाएं हुई लेकिन आज तक एक भी मामले में चोर पकड़ा नही जा सका है.

 

Please Share On

विदेशी श*राब के साथ बरबीघा का युवक हुआ की गि*रफ्तार..अटैची में बंद कर ला रहा था श*राब

Please Share On

शेखपुरा:-अटैची में बंद करके विदेशी शराब लेकर लौट रहा बरबीघा के एक युवक को उत्पाद विभाग की टीम ने रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है. गुप्त सूचना के आधार पर उत्पाद विभाग की टीम के द्वारा यह छापेमारी शेखपुरा लखीसराय मुख्य सड़क मार्ग पर सिरारी गुमटी के समीप किया गया.युवक बस के माध्यम से शराब लेकर बरबीघा लौटने की कोशिश कर रहा था.

छापामारी का नेतृत्व उत्पाद विभाग के दारोगा मो इमरान तथा एसआई अनिल कुमार सिंह ने संयुक्त रूप में किया.गिरफ्तार तस्कर बरबीघा प्रखंड अंतर्गत केवटी थाना क्षेत्र के केवटी गांव निवासी पप्पू सिंह का पुत्र ज्योति शंकर बताया गया है.इस संबंध में उत्पाद अधीक्षक प्रकाश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर लखीसराय से शेखपुरा आने वाली एक यात्री बस पर आम यात्री की भांति अटैची में शराब की खेप लेकर शेखपुरा लौट रहा था.

उत्पाद विभाग की टीम ने सूचना के आधार पर सिरारी के पास ही बस को रोक दिया और तलाशी अभियान शुरू किया.इस दौरान अटैची को जब्त कर लिया गया. जांच के दौरान उसके अंदर से 39 बोतल विदेशी शराब बरामद किया गया.वही गिरफ्तार तस्कर के विरुद्ध स्थानीय उत्पाद थाना में एक प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेजने की करवाई की जा रही है.युवक बाहर से शराब लाकर कारोबारियों तक पहुंचाने का काम करता था.

Please Share On

43 वर्षों बाद पुनः गौशाला से निकाली गई शोभायात्रा..लोगों ने जगह-जगह गौ माता पर किया पुष्प वर्षा और उतारी आरती

Please Share On

Barbigha:-नगर परिषद बरबीघा क्षेत्र के सामाचक में स्थित श्री कृष्ण गौशाला से 43 वर्षों के बाद पुनः गोपाष्टमी के अवसर पर शोभा यात्रा निकाली गई. इस शोभा यात्रा में गायों को पारंपरिक वेशभूषा में सजाया गया था.शोभा यात्रा निकालने से पूर्व गौशाला समिति से जुड़ी महिलाओं के द्वारा गौ माता की विधिवत पूजा अर्चना की गई.गौशाला से निकलकर शोभायात्रा तीन मुहानी मोड, तैलिक ठाकुरबारी पंचायत भवन, गोलापर, बुल्लाचक, महुआतल, थाना चौक, पुरानी शहर आदि मोहल्ला होते हुए वापस गौशाला में आकर समाप्त हुआ.

इस दौरान शोभायात्रा में शामिल गायों और गौ सेवकों का जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया.वही गौ माता के लिए जगह-जगह स्वादिष्ट चारे की व्यवस्था की गई थी.शोभायात्रा के दौरान कई जगह पर लोगों ने गौ माता की आरती भी उतारी. इस शोभायात्रा में मुख्य रूप से हड्डी एवं नस रोग विशेषज्ञ डॉक्टर ऋषभ कुमार, आदर्श विद्या भारती स्कूल के प्राचार्य संजीव कुमार, समाजसेवी संतोष कुमार शंकु, डॉ आनंद कुमार आदि जैसे लोग शामिल हुए.

इस अवसर पर डॉ ऋषभ कुमार ने कहा कि एक नवजात शिशु के लिए मां के दूध के बाद गाय का दूध ही सर्वोत्तम आहार माना जाता है.शायद इसीलिए गाय को माता का दर्जा दिया गया है.मुझे खुशी है कि इस सर्वश्रेष्ठ सनातनी परंपरा में शामिल होने का अवसर मिला है.वही संजीव कुमार ने कहा कि गाय की सेवा सर्वश्रेष्ठ सेवा मानी गई है. संतोष कुमार शंकु ने कहा कि आदिकाल से ही गाय को सर्वश्रेष्ठ धन की संज्ञा दी गई है. गौशाला के उपाध्यक्ष मनीष कुमार ने कहा कि आज से ठीक 43 वर्ष पहले 1981 में इस तरह की शोभायात्रा गौशाला से निकाली गई थी.

इन बीच के सालों में गौशाला लगभग समाप्त हो गया था. लेकिन गौसेवा के प्रति बरबीघा वासियो के मन में उत्पन्न हुई अटूट श्रद्धा ने इसे फिर से जीवंत बना दिया.उन्होंने शोभा यात्रा के दौरान नगर वासियों से बरबीघा गौशाला के लिए नियमित रूप से दान करने की अपील भी की.  गौशाला के सचिव धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि गाय की सेवा राष्ट्र की सेवा के समान माना गया है.इस शोभा यात्रा में गौशाला समिति से जुड़ी सैकड़ो महिलाओं ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

शोभायात्रा के दौरान लोग गौ माता की जय, सनातन श्रेष्ठ है आदि जैसे नारे लगाते रहे.महिला सदस्य अंजू गुप्ता ने कहा कि उन्होंने गौशाला से जुड़कर कई बार साक्षात गौ माता की कृपा प्राप्त की है. मनुष्य को गौसेवा का तत्काल फल प्राप्त होता है. इस शोभायात्रा में उपाध्यक्ष मनीष कुमार, आदर्श विद्या भारती के प्राचार्य संजीव कुमार,कमलेश साव, सागर प्रसाद,शंकर साव, डॉ आनंद कुमार, अमित डोकानिया, अंजू गुप्ता, रिंकू देवी, बबिता देवी, राकेश कुमार, आदि लोग मौजूद रहे.

Please Share On

केस नहीं उठाने पर द*बंगों ने युवक को मारी गो*ली..हालत गंभी*र पुलिस मामले की जांच में जुटी

Please Share On

Sheikhpura:-छठ पूजा समाप्ति के तुरंत बाद शेखपुरा जिले का कारे गाँव एक बार फिर से गोलियों की तड़तड़ाहट से दहल उठा. पुरानी रंजिश में दबंगों ने एक युवक को गोली मार दी है. गोली लगने के बाद युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है. फिलहाल उसे शेखपुरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.जहां युवक की स्थिति गंभीर बनी हुई है.घटना का कारण पुराना विवाद बताया जा रहा है.

घायल युवक की पहचान गांव के ही भागीरथ बिंद के पुत्र किशन कुमार के रूप में किया गया है. घायल युवक की मामी ने बताया कि कुछ दिन पहले दबंग पड़ोसियों से मारपीट होने के कारण स्थानीय थाना में मामला दर्ज कराया गया था.मामले में आधा दर्जन लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया था. इस बात से खफा होकर दबंग पड़ोसी लगातार केश उठाने की धमकी दे रहे थे.केश नहीं उठाने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी गई थी.परिजनों ने बताया कि पूर्व में हुए मारपीट के दिन ही दबंगो ने धमकी भी दिया था की छठ पूजा के बाद तुमको बता देंगे.

दबंग के धमकी के बावजूद जब पीड़ित परिवार ने केश नहीं उठाया तब शुक्रवार की सुबह छठ घाट से लौटने के दौरान किशन कुमार को दबंगों ने घेर कर गोली मार दी. गोली चलाने का आरोप दबंग धर्मवीर बिंद का पुत्र, कमल बिंद का पुत्र और नवल बिंद का पुत्र के ऊपर लगाया गया है. जानकारी के मुताबिक किशन कुमार को रास्ते में घेर कर पहले मारपीट किया जाने लगा. वह बचने के लिए अपने मामा के घर की ओर भागने लगा. जब तक वह घर अंदर जा पाता उससे पहले ही बदमाशों ने युवक को गोली मार दी जिससे उसकी स्थिति गंभीर हो गई.

घायल को आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने शेखपुरा सदर अस्पताल लाया जहां उसका प्राथमिक उपचार के बाद उसे पावपुरी रेफर कर दिया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई.

 

Please Share On

केश उठाने के लिए द*बंगों ने युवक को मारी गो*ली..हालत गं*भीर

Please Share On

Sheikhpura:-छठ पूजा समाप्ति के तुरंत बाद शेखपुरा जिले का कारे गाँव एक बार फिर से गोलियों की तड़तड़ाहट से दहल उठा. पुरानी रंजिश में दबंगों ने एक युवक को गोली मार दी है. गोली लगने के बाद युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है. फिलहाल उसे शेखपुरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.जहां युवक की स्थिति गंभीर बनी हुई है.घटना का कारण पुराना विवाद बताया जा रहा है.

घायल युवक की पहचान गांव के ही भागीरथ बिंद के पुत्र किशन कुमार के रूप में किया गया है. घायल युवक की मामी ने बताया कि कुछ दिन पहले दबंग पड़ोसियों से मारपीट होने के कारण स्थानीय थाना में मामला दर्ज कराया गया था.मामले में आधा दर्जन लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया था. इस बात से खफा होकर दबंग पड़ोसी लगातार केश उठाने की धमकी दे रहे थे.केश नहीं उठाने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी गई थी.परिजनों ने बताया कि पूर्व में हुए मारपीट के दिन ही दबंगो ने धमकी भी दिया था की छठ पूजा के बाद तुमको बता देंगे.

दबंग के धमकी के बावजूद जब पीड़ित परिवार ने केश नहीं उठाया तब शुक्रवार की सुबह छठ घाट से लौटने के दौरान किशन कुमार को दबंगों ने घेर कर गोली मार दी. गोली चलाने का आरोप दबंग धर्मवीर बिंद का पुत्र, कमल बिंद का पुत्र और नवल बिंद का पुत्र के ऊपर लगाया गया है. जानकारी के मुताबिक किशन कुमार को रास्ते में घेर कर पहले मारपीट किया जाने लगा. वह बचने के लिए अपने मामा के घर की ओर भागने लगा. जब तक वह घर अंदर जा पाता उससे पहले ही बदमाशों ने युवक को गोली मार दी जिससे उसकी स्थिति गंभीर हो गई.

घायल को आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने शेखपुरा सदर अस्पताल लाया जहां उसका प्राथमिक उपचार के बाद उसे पावपुरी रेफर कर दिया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई.

 

Please Share On

पटाखा छोड़ने के विवाद में हुई गो*लीबारी एक की हुई मौ*त..गांव में कैंप कर रही पुलिस

Please Share On

Sheikhpura:-जिले के महसार गांव में घर के आगे पटाखा छोड़ने के विवाद में हुई गोलीबारी के दौरान एक व्यक्ति की मौत की खबर सामने आ रही है. गोलीबारी करने का आप गांव के एक रिटायर्ड फौजी के ऊपर लगाया गया है. गोलीबारी की घटना में 45 वर्षीय शिव शंकर महतो को गोली लगी और उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई.

जानकारी के मुताबिक गांव में दीपावली को लेकर काफी उत्सव भरा माहौल था. इसी दौरान रिटायर्ड फौजी के घर के बच्चों के द्वारा मृतक के घर के आगे पटाखा छोड़ दिया गया. घर के आगे पटाखा छोड़ने को लेकर विरोध किया गया. इसके बात दोनों पक्ष की ओर से कहा सुनी होने लगी और बात काफी हद तक आगे बढ़ गई.

इसी दौरान रिटायर्ड फौजी झापो आग बबूला हो गया और घर से हथियार लाकर गोलीबारी करनी शुरू कर दी. इस दौरान शिव शंकर महतो सहित एक महिला को गोली लगी. गोली लगते ही गांव में अफरा तफरी का माहौल बन गया. गांव में चारों तरफ सन्नाटा छा गया. लोगों की मदद से घायलों को तुरंत सदर अस्पताल शेखपुरा में भर्ती कराया गया.

हालांकि सदर अस्पताल ले जाने के दौरान ही शिव शंकर महतो कि रास्ते में मौत हो गई. घटना के बाद गांव में स्थिति तनाव पूर्ण बनी हुई है. उधर घटना के बाद डीएसपी अरविंद कुमार सिंह गांव में पहुंचकर पुलिस बल के साथ लगातार कैंप कर रहे हैं.

 

Please Share On

पांच बच्चों के पिता को हुआ इश्क.. गर्भवती पत्नी को छोड़कर रचाई दूसरी शादी

Please Share On

Barbigha:-पांच बच्चों के पिता पर इश्क का ऐसा भूत सवार हुआ कि उसने अपनी गर्भवती पत्नी को छोड़कर एक बच्चे की मां से शादी रचा लिया. पुलिस जब दोनों को बरामद कर बरबीघा थाने पर लाई तो जमकर बवाल हो गया.प्रेमी की पहली पत्नी अपने पांचो बच्चों के साथ थाने पर पहुंचकर हंगामा करने लगी. यह मामला बरबीघा नगर क्षेत्र के नारायणपुर मोहल्ला निवासी छतरी पासवान से जुड़ा हुआ है

मामले को लेकर छतरी पासवान की पत्नी बेबी देवी ने बताया कि दो महीना पहले पति ने अत्यधिक कर्ज होने की बात कह उसे मायके भेज दिया था.इधर बरबीघा के माउर गांव में मजदूरी करने के दौरान छतरी पासवान को गांव के रहने वाले एक बच्चे की मां से इश्क हो गया.फिर क्या था अपने पांच बच्चों और गर्भवती पत्नी की चिंता फिक्र छोड़ छतरी पासवान एक बच्चे की विवाहिता को लेकर फरार हो गया. मामला बढ़ा तो माउर गांव के रहने वाले बनारस यादव ने अपनी बहु सीलम देवी की अपहरण की प्राथमिकी बरबीघा थाने

में दर्ज करवा दिया.जिसमें छतरी पासवान पर अपनी बहू को बहला फूसला कर अपहरण कर लेने का आरोप लगाया गया. प्राथमिकी दर्ज होने के करीब एक महीने के बाद मंगलवार को बरबीघा पुलिस ने दोनों को बरामद कर लिया. सूचना पाकर छतरी पासवान की पत्नी बेबी देवी अपने पांच बच्चों के साथ थाने पहुंच गई. उधर सीलम देवी और छतरी पासवान एक दूसरे को छोड़ने के लिए तैयार नहीं हो रहे थे.

इसके बाद दोनों परिवार के बीच जमकर हंगामा हो गया. मामले को लेकर बरबीघा थाना अध्यक्ष वैभव कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों को समझा बूझकर मामले को शांत करने का प्रयास किया जा रहा है. मामले को लेकर महिला को न्यायालय में पेश किया जाएगा न्यायालय के आदेश अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Please Share On

थाना में पुलिसकर्मियों को देश की एकता और अखंडता को लेकर दिलाई गई शपथ

Please Share On

Barbigha:-सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्मदिवस के अवसर पर बरबीघा के सभी थाना में मंगलवार को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गया. इस दौरान बरबीघा थाना अध्यक्ष वैभव कुमार,मिशन थाना अध्यक्ष विवेक कुमार, जयरामपुर थाना अध्यक्ष पीयूष कुमार केवटी थाना अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार के द्वारा थाने में मौजूद तमाम पुलिस कर्मियों को राष्ट्रीय एकता और अखंडता की शपथ दिलाई गई.

शपथ में कहा गया कि “मैं सत्य निष्ठा से शपथ लेता हूं”  कि “मैं राष्ट्र की एकता, अखंडता, और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए स्वयं को समर्पित करूंगा, और अपने देशवासियों के बीच यह संदेश फैलाने का भरषक प्रयास करूंगा” मै यह शपथ अपने देश की एकता की भावना से ले रहा हूं, जिसे सरदार वल्लभ भाई पटेल की दूरदर्शिता एवं कार्यों द्वारा संभव बनाया जा सका.मैं अपने देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपना योगदान करने का भी सत्यनिष्ठा से शपथ लेता हूं”

बताते चले कि राष्ट्रीय एकता दिवस, सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में मनाया जाता है. उनका जन्म 31 अक्टूबर, 1875 को गुजरात में हुआ था. वे भारत के राजनीतिक एकीकरण में अहम भूमिका निभाने वाले नेता थे. उन्होंने देश को एकजुट करने के लिए कई काम किये.वे संविधान सभा के प्रमुख सदस्य के तौर पर उन्होंने संविधान का मसौदा तैयार करने वाली समिति की अध्यक्षता की.

उन्होंने रियासतों को भारतीय संघ में मिलाने के लिए कूटनीतिक और राजनीतिक कौशल का इस्तेमाल किया.वे न्याय, समानता, और एकता के लिए हमेशा खड़े रहे.उनका प्रसिद्ध नारा, “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” आज भी देश को प्रेरित करता है

 

Please Share On