बाइक सवार युवक पेड़ से टकराया.दुर्घटना में दो की मौत जबकि दो अन्य हुए गंभीर रूप से घायल

Please Share On

Barbigha:-अभी-अभी बड़ी खबर बिहार के शेखपुरा जिला से सामने आ रही है,जहां सड़क दुर्घटना में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई है. घटना में शामिल दो अन्य युवकों की हालत गंभीर बताई गई है. घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया है. जानकारी के अनुसार शेखपुरा सिकंदरा मुख्य सड़क मार्ग पर अन्दौली गांव के मोड़ के पास यह भयानक दुर्घटना घटित हुई है.

बताया जा रहा है कि एक ही बाइक पर चार युवक सवार होकर जमुई जिला के चंद्रदीप थाना क्षेत्र अंतर्गत नागोडीह गांव से वापस शेखपुरा नगर परिषद क्षेत्र के इंदाय पर मोहल्ला लौट रहे थे.तभी अन्दौली गांव के मोड़ के पास बाइक अनियंत्रित होकर एक पेड़ से ज्यादा टकराई जिसमें दो युवकों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई.

हालांकि घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए तुरंत सभी लोगों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन तब तक दो युवकों की जान जा चुकी थी. मृतकों की पहचान जमुई जिला के चंद्रदीप थाना क्षेत्र के दिन नगर गांव निवासी राजा कुमार तथा शेखपुरा के इंदाय पर मोहल्ला निवासी गोलू कुमार के रूप में की गई है.वही घायलों की पहचान शेखपुरा जिले के अरियरी थाना क्षेत्र के पनहर गांव निवासी रौशन कुमार जबकि जमुई जिला के नागोडीह गांव निवासी साजिद के रूप में किया गया है.

कहां जा रहा रफ्तार के कहर के कारण दोनों युवकों की मौत हुई है.वही इस घटना के बाद परिवार में दशहरे की खुशियां मातम में बदल गई है.परिवार के लोग अस्पताल में दहाड़ मार कर रो रहे हैं.

शेखपुरा से सूरज की रिपोर्ट

Please Share On

भाकपा गरीबों के हक के लिए माले के कार्यकर्ताओं के द्वारा दिया गया धरना..

Please Share On

(शेखोपुर से अमित कुमार की रिपोर्ट)शेखूपुर सराय प्रखंड मुख्यालय में शुक्रवार के दिन भाकपा माले और अखिल भारतीय खेत व ग्रामीण मजदूर सभा खेगामस द्वारा संयुक्त रूप से धरना प्रदर्शन किया गया.इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कामरेड सह प्रखंड सचिव राजेंद्र पासवान के द्वारा किया गया. इस सभा को संबोधित करते हुए जिला सचिव विजय कुमार विजय ने कहा कि गरीबों का मुकम्मल सर्वेक्षण करा कर आवास का नया कानून बनाए जाने की आवश्यकता है.

भूमिहीनों को 5 डिसमिल जमीन देने की बात सरकार करती है,लेकिन प्रखंड के गरीबों को अब तक भूमि नहीं दी जा सकी है. उन्होंने कहा कि बड़े पैमाने पर भूमिहीनों का सर्वे कराकर 5 डिसमिल जमीन देकर पक्का मकान बनाने की गारंटी किया जाना चाहिए.सभी गरीब किसान मजदूरों को 200 यूनिट बिजली मुक्त दिया जाना चाहिए.सभी विधवा दिव्यंयांग और बुजुर्गों को ₹3000 मासिक पेंशन दिया जाना चाहिए.

इस मौके पर मौजूद वरिष्ठ नेता कामरेड रामकृपाल सिंह किसान महासभा जिला सचिव कमलेश मानव जिला संयोजक कमलेश प्रसाद खेगामस जिला संयोजक विश्वनाथ प्रसाद कामरेड राजेश कुमार राय कामरेड सदन रजक कामरेड सहदेव मलिक रविंद्र मांझी राजेंद्र मांझी प्रकाश रविदास नरेश चौधरी श्री राम प्रसाद सुदामा देवी कुंती देवी नरेश मांझी सहित बड़ी संख्या में पुरुष व महिला शामिल थे.

Please Share On

संत मेरिस स्कूल का क्लस्टर एवं जिला स्तर प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन

Please Share On

Barbigha:-झारखंड के डीएवी स्कूल गिरिडीह में आयोजित सीबीएसई ईस्ट जोन क्लस्टर अंतर विद्यालय खो- खो चैंपियनशिप में पहली बार भाग लेते हुए बरबीघा के संत मेरिस स्कूल की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया.अपने पहले ही मैच में स्कूल की टीम ने मेजबान टीम डीएवी गिरिडीह को एक तरफा मुकाबले में एक पारी और 10 अंक से पराजित कर दिया.मेजबान टीम पूरे मुकाबले में संत मेरिस बरबीघा के खिलाफ एक भी अंक अर्जित नहीं कर सकी.

वही अपने अगले मुकाबले में माउंट लिट्रा विद्यालय हाजीपुर को भी इस अंदाज में बिल्कुल एक तरफा मुकाबले में एक पारी और 15 अंक से पराजित कर सुपर आठ में प्रवेश कर गई.टीम के खिलाड़ी आदित्य राज, आनंद, साकेत, नितिन, मोहित, सत्यम, आदि ने बेहतरीन खेल का नमूना पेश किया. मालूम हो कि इस सत्र में संस्थान के छात्राओं ने एथेलेटिक्स, ताइक्वांडो, दलिए स्पर्धा में कुल 27 स्वर्ण, 23 रजत और 10 कांस्य पदक प्राप्त कर पूरे जिला में अव्वल रहे.

इस शानदार प्रदर्शन को देखते हुए संस्थान के प्राचार्य प्रिंस पीजे एवं निर्देशिका डिप्टी केएस ने बच्चों को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की.साथ ही साथ कोच शरद कुमार, राजीव रंजन, किरण कुमारी की हौसला अफजाई करते हुए और बेहतर तरीके से बच्चों की प्रतिभा को तलाश कर उसे नेशनल और इंटरनेशनल तक स्तर तक ले जाने की बात कहीं.

संस्थान के प्राचार्य प्रिंस प्रिया ने कहा कि विद्यालय में बच्चों को समुचित शिक्षा के साथ-साथ विभिन्न खेलों के लिए बेहतर माहौल दिया जा रहा है. विद्यालय से कई छात्र-छात्राएं अब तक अलग-अलग खेलों में राज्य स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा का चुके हैं.

Please Share On

सामस बुजुर्ग पंचायत मे जनसंवाद कार्यक्रम का हुआ आयोजन..BDO और CO सहित अन्य पदाधिकारी हुए उपस्थित

Please Share On

Barbigha:-जिले के बरबीघा प्रखंड अंतर्गत सामस बुजुर्ग पंचायत में जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया.कार्यक्रम की शुरुआत बीडीओ अमित कुमार, मुखिया बेबी देवी,अंचलाधिकारी भुनेश्वर यादव बीपीआरओ अमित कुमार के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया.कार्यक्रम में शामिल सभी पदाधिकारी का मुखिया बेबी देवी और उनके प्रतिनिधि पिंटू पासवान के द्वारा गुलदस्ता और अंग वस्त्र देकर स्वागत किया गया.

मौके पर उपस्थित लोगों को बिहार सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई.कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए बीडियो अमित कुमार ने बताया कि सामस बुजुर्ग पंचायत में प्रखंड स्तरीय जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा समाज के हर वर्ग के हितों का ध्यान रखते हुए कई सारी जनकल्याणकारी योजनाओं चलाई जा रही है.

जानकारी के अभाव में बहुत सारी योजनाओं का लाभ जनता नहीं ले पाती है. सरकार की बातों और योजनाओं को सीधे जनता तक पहुंचाने के लिए ही जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है.उन्होंने कहा कि जीविका के माध्यम से पूरे प्रदेश भर में लाखों लोगों की जिंदगी संवर चुकी है.आज बेटियों की शिक्षा के लिए भी कई तरह की प्रोत्साहन राशि योजना चलाई जा रही है.इसके अलावा सरकार की कई महत्वपूर्ण योजना से जनता सीधे लाभान्वित हो रही है.कार्यक्रम में आपदा प्रबंधन, उद्योग विभाग, परिवहन विभाग, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, सामाजिक सुरक्षा, राजस्व विभाग, आपूर्ति विभाग, बिजली विभाग, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग,सिंचाई विभाग आदि विभिन्न विभागों के बारे में जनता के बीच संपूर्ण जानकारी दी गई.

इस दौरान जनता से विभिन्न विभागों के पदाधिकारी द्वारा योजनाओं से संबंधित फीडबैक भी लिया गया.बीडीओ ने बताया कि फीडबैक के दौरान कुछ समस्याएं भी सामने आई है.जिनका संबंधित विभाग के पदाधिकारी को तुरंत निर्धन के लिए निर्देशित किया गया है.वही मौके पर मौजूद मुखिया बेबी देवी के द्वारा भी लोगों को कई सारी महत्वपूर्ण जानकारियां योजनाओं से संबंधित प्रदान की गई.

Please Share On

बाल वैज्ञानिकों का संवर्धन कार्यशाला संपन्न..मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए डॉ आनंद कुमार

Please Share On

Barbigha:-राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए जिले से चुने गए दस बाल वैज्ञानिकों का संवर्धन कार्यशाला गुरुवार को बरबीघा के संत मेरीस स्कूल में अयोजिय किया गया. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में चिकित्सा पदाधिकारी डॉ आनंद कुमार शामिल हुए.कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि डॉ आनंद,जिला समन्वय आचार्य गोपाल तथा विद्यालय के डायरेक्टर प्रिंस पीजे ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया.

स्वागत गीत के बाद अतिथियों को विद्यालय प्रबंधन की ओर से स्मृति चिन्ह अंग वस्त्र एवं पौध देकर सम्मानित किया गया.
जिला स्तरीय परियोजना प्रस्तुतीकरण में इस बार कुल 93 बाल वैज्ञानिक ने परियोजना प्रस्तुत किया था.जिसमें 10 बाल वैज्ञानिक का चयन राज्य हेतु किया गया है.परियोजना में 31 विद्यालय के बच्चों ने भाग लिया जिसमें नौ निजी विद्यालय एवम एक साइंस क्लब तथा बाकी 21 सरकारी विद्यालय के बच्चे शामिल थे.चयनित होने वाले बच्चों में पीयूष सिंह (सिया सरस्वती उच्च विद्यालय ओठवां) रुद्र राज और सम्यक राज (प्लस टू उच्च विद्यालय बरबीघा)प्रज्ञा कुमारी (गोल्डन एरा साइंस क्लब)अनंगपाल जी और राजवर्धन कुमार (डिवाइन लाइट पब्लिक स्कूल) सुष्मिता रानी साक्षी प्रिया और अनुकल्प सैनी (संस्कार पब्लिक स्कूल) तथा सिमरन कुमारी (संत मैरी स्कूल) शामिल है.

सभी चयनित बाल वैज्ञानिकों के परियोजनाओं को संर्बंधित किया गया. सभी चयनित बच्चे मधेपुरा में 7 नवंबर से होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे.इस अवसर पर शैक्षिक समन्वयक अमित कुमार साइंस फॉर सोसाइटी शेखपुरा जिला समन्वय आचार्य गोपाल जी उपाध्यक्ष राजकुमार प्रसाद सिंह रंजन कुमार अचिंत्य कुमार अचल एवं शिवम राज उपस्थिति रही।

Please Share On

गोलापर के पूजा पंडाल में दिखेगा मधुबनी पेंटिंग कला..मधुबनी पेंटिंग के माध्यम से भारतीय सभ्यता संस्कृति की दिखाई जाएगी झांकी

Please Share On

Barbigha:- दुर्गा पूजा को लेकर बरबीघा में विभिन्न पूजा पंडाल के लोग आकर्षक पंडाल बनाने में जुटे हुए हैं.नगर क्षेत्र के ही गोलापर मोहल्ला में स्थापित होने वाली माँ महाकाली का पूजा पंडाल इस बार मधुबनी पेंटिंग की थीम पर बनाया जाएगा. पेंटिंग के माध्यम से भारतीय सभ्यता और संस्कृति की लोगों को झांकी दिखाई जाएगी.

इस संबंध में श्री मां महाकाली पूजा समिति के अध्यक्ष अभिषेक कुमार और सचिव चंदन कुमार ने बताया कि मधुबनी पेंटिंग शैली पर आधारित पंडाल इस बार पूर्ण रूपेण बातानुकूलित भी बनाया जाएगा. पूजा पंडाल को बनाने के लिए पश्चिम बंगाल एवं झारखंड राज्य के कारीगरों को लगाया गया है. पंडाल बनाने में कुल ग्यारह लाख रुपए के आसपास खर्च आएगा. यही नहीं मां महाकाली का दर्शन करने के लिए पहुंचने वाले भक्तों के लिए मुफ्त शुद्ध पेयजल की व्यवस्था भी की जाएगी.

सचिव चंदन कुमार ने बताया कि हमारा दुर्गा पूजा पंडाल उत्सव उत्तम और सांस्कृतिक रूप से समृद्ध मधुबनी पेंटिंग शैली पर आधारित होगा.मधुबनी कला न केवल हमारी सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक है,बल्कि हमारी परंपराओं को जीवंत और रंगीन भावना का भी प्रतीक है.पूजा समिति का उद्देश्य इस अनोखी कला के माध्यम से लोगों को भारतीय सभ्यता और संस्कृति से रुबरु करवाना है.

इस प्रयास से नई पीढ़ियों में सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित करने और बढ़ावा देने की प्रवृत्ति पैदा होगी. पेंटिंग के माध्यम से अलग अलग देवी देवताओं,राजा रानी की कहानियों को काफी रंग बिरंगी पेंटिंग के जरिए दर्शाया जाएगा.

Please Share On

राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस प्रतियोगिता में डिवाइन लाइट पब्लिक स्कूल का शानदार प्रदर्शन

Please Share On

Barbigha:-राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस की जिला स्तरीय प्रदर्शनी-सह-प्रतियोगिता में बरबीघा के डिवाइन लाइट पब्लिक स्कूल की दो टीमों का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ है.जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन शेखपुरा के संस्कार पब्लिक स्कूल में गुरुवार को राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस के अधिकारियों की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ था. जिसमें शेखपुरा जिले से कुल दस टीमों का चयन अगले माह मधेपुरा में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया गया.

जिनमें संस्कार पब्लिक स्कूल से तीन और डिवाइन लाइट पब्लिक स्कूल से दो टीमें चयनित हुईं.डिवाइन लाइट पब्लिक स्कूल के साइंस क्लब के को-ऑर्डिनेटर शिक्षक अचिन्त्य कुमार ‘अचल’ ने बताया कि उनके विद्यालय से जिन दो टीमों का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ, उनमें एक आदित्य प्रधान और अनंगपाल जी का जल शुद्धिकरण का प्रोजेक्ट एवं दूसरा राजवर्धन और अमित पाठक का बायोकॉर्न प्लेट का मॉडल शामिल है.राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस के पदाधिकारी ने दोनों ही प्रोजेक्ट का काफी सराहना किया.

सभी चयनित बच्चों को विद्यालय द्वारा शुक्रवार को सम्मानित किया गया.विद्यालय के प्राचार्य सुधांशु शेखर सहित अन्य शिक्षकों द्वारा उन्हें अगले राउंड की प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं भी दी गई हैं.

Please Share On

जनसंवाद में जमीन सर्वे में हो रहे अवैध वसूली का छाया रहा मुद्दा..कार्यक्रम में डीएम के नहीं पहुंचने के कारण लोगों में दिखी निराशा

Please Share On

Barbigha:-सरकार की योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से जिला प्रशासन का जनसंवाद कार्यक्रम लगातार जारी है.गुरुवार को इसका आयोजन बरबीघा प्रखंड के केवटी पंचायत में किया गया.डीडीसी की अगुवाई में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान लोगों की काफी भीड़ देखने को मिली.पंचायत के मुखिया डॉ दीपक कुमार के द्वारा महिला और पुरुषों के बैठने के लिए अलग-अलग व्यवस्था की गई थी.कार्यक्रम में केवटी के अलावा पाक पंचायत के विभिन्न गांव के लोगों ने भी हिस्सा लिया. कार्यक्रम की शुरुआत मुखिया के साथ डीडीसी अरुण कुमार झा एडीएम सियाराम सिंह,परिवहन पदाधिकारी सोनी कुमारी,जिला पंचायती राज पदाधिकारी धर्मेश कुमार सिंह, डीएसपी अरविंद कुमार सिन्हा, सिविल सर्जन डॉक्टर अशोक कुमार आदि के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया.मुखिया डॉ दीपक कुमार द्वारा सभी वरीय और कनीय पदाधिकारियों को पौधा,अंग वस्त्र और राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर द्वारा रचित रश्मिरथी नामक पुस्तक देकर सम्मानित किया गया.

कार्यक्रम के दौरान वरीय पदाधिकारियों के द्वारा उपस्थित लोगों को सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई.इसके अलावा विभिन्न विभागों से संबंधित योजनाओं का फीडबैक भी जनता से एक फॉर्म में भरबाकर लिया गया.यही नहीं सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं से संबंधित पूरी जानकारी का सूची भी जनता के बीच वितरित किया गया. कार्यक्रम के दौरान सर्वे गर्मियों और अंचल ऑफिस में हो रही अवैध वसूली को लेकर दर्जनों किसानों ने हंगामा भी किया.हालांकि डीडीसी के समझाने के बाद लिखित आवेदन पर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया गया तब जाकर लोग शांत हुए.

इस संबंध में तोयगढ गांव निवासी गोवर्धन सिंह,मुकेश कुमार,मंगल सिंह, रवि शंकर कुमार आदि ने बताया कि सर्वे कर्मियों के समक्ष जमाबंदी, खतियान और लगान का रसीद आदि प्रस्तुत करने के बाद भी नाजायज ढंग से रुपया मांगा जाता है.एक-एक किसान से डेढ़ से दो लाख रुपये तक की डिमांड की जाती है.रुपया देने में असमर्थता जाहिर करने पर किसानों के रैती जमीन को सर्वे कर्मी सरकारी जमीन होने का रिपोर्ट बना देते हैं. वही पैसे की डिमांड पूरी कर देने पर रिपोर्ट को पुनः बदल दिया जाता है.दूसरी तरफ अंचल कार्यालय में खाता खसरा नंबर चढ़ाने और मोटेशन करने के नाम पर भी लाखों रुपए की डिमांड की जाती है.किसानों ने बताया कि सर्वे कर्मी ऊपर के पदाधिकारी तक हिस्सा पहुंचाने की बात कह वसूली कर रहे हैं.

यही नही नवादा सांसद चंदन सिंह के सांसद प्रतिनिधि बुधन सिंह ने खुले मंच से सभी अधिकारियों के सामने कहा कि मैंने भी सर्वे कमी को पैसा दिया तब जाकर उनका जमीन सर्वे सही रिपोर्ट तैयार किया गया. यह सुनकर सभी पदाधिकारी अवाक रह गए. वही डीसी के साथ एडीएम ने सभी किसानों से इस संबंध में आवेदन मांगा है. किसानों को भरोसा दिलाया गया कि जल्द इस दिशा में ठोस कार्रवाई की जाएगी. इसके अलावा सिविल में वृद्धा पेंशन,शिक्षा,स्वास्थ्य, सिंचाई आदि व्यवस्थाओं में गड़बड़ी को लेकर भी जनप्रतिनिधियों के द्वारा कड़ी आपत्ति दर्ज कराई गई. डीडीसी अरुण कुमार झा ने कहा कि सभी की शिकायतों पर अमल करते हुए संबंधित पदाधिकारी को 15 दिनों के भीतर उसका निवारण कर रिपोर्ट देने के लिए कहा गया है.

कार्यक्रम के अंत में सभी विभाग के पदाधिकारी बारी-बारी से लोगों के बीच पहुंचकर उनके शिकायतों से संबंधित आवेदक को स्वयं प्राप्त किया. इस मौके पर बरबीघा के वीडियो अमित कुमार, राजस्व पदाधिकारी सर्वेश कुमार सिंह पंचायती राज पदाधिकारी अमित कुमार, पाक पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि रिकू महतो, अनुमंडल अधिकारी सतीश रंजन सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी उपस्थित रहे.

Please Share On

बुल्लाचक में दिखेगा समुद्र मंथन और लंका दहन का दृश्य, श्री नवदुर्गा पूजा समिति द्वारा की जा रही भव्य तैयारी

Please Share On

Sheikhpura: नगर परिषद बरबीघा क्षेत्र के श्री नवदुर्गा पूजा समिति बुल्लाचक द्वारा भव्य पंडाल बनाया जा रहा है. पंडाल में जहां माँ की भव्य प्रतिमाएं होगी वही माँ की भक्तों को इस बार समुद्र मंथन और लंका दहन का दृश्य भी दिखाया जाएगा. इस संबंध में पूजा समिति के सचिव विलास कुमार ने बताया कि लगभग दस लाख की लागत से पंडाल का निर्माण किया जा रहा है. इस बार यहां जिले का सर्वश्रेष्ठ पंडाल बनाया जा रहा है.

पंडाल का निर्माण करने के लिए झारखंड के अलावा बिहार राज्य के मुंगेर और गया जिले से कारीगर बुलाये गए हैं. उन्होंने बताया कि समुद्र मंथन के दौरान माँ दुर्गा के प्रकट होने और राक्षसों का संघार करने का बहुत बेहद मनोरम दृश्य दिखाया जाएगा. इसके अलावा हनुमान जी द्वारा लंका दहन करने के बाद साइकिल चलाते हुए दिखाई देंगे. यही नहीं रावण द्वारा अपना मस्तक काटकर भगवान शिव को अर्पण करने का मनोरम दृश्य भी दिखाया जाएगा. यह सभी दृश्य एक बार संचालन करने में लगभग 15 मिनट का समय लगेगा. उन्होंने बताया कि दूर दराज से मां दुर्गा का दर्शन करने आने वाले भक्तों के लिए सुरक्षा व्यवस्था की भी पुख्ता इंतजाम की जाएगी.

बताते चलें की श्री नवदुर्गा पूजा समिति बुलाचक में 1960 से ही मां दुर्गा की भव्य प्रतिमा स्थापित की जा रही हैं. पूरे बरबीघा में यहां का पूजा पंडाल आकर्षण का केंद्र बना रहता है. नवरात्रि के दौरान सबसे ज्यादा भीड़ इसी पूजा पंडाल के पास होती है. पिछले वर्ष यहां मां काली के प्रकट होकर रक्तबीज नामक राक्षस का संघार करने का दृश्य दिखाया गया था. विलास कुमार ने बताया कि पूजा समिति का उद्देश्य हर साल अलग-अलग दृश्य के माध्यम से लोगों को सनातन धर्म से जुड़े सभ्यता और संस्कृति से परिचय कराना होता है.

Please Share On

पीड़ित परिवार से मिलने पहुंची भाजपा प्रदेश नेत्री डॉ पूनम शर्मा, रांची में हुई थी युवक की मौत

Please Share On

Sheikhpura: जितिया के दिन ही सड़क दुर्घटना में अकाल मौत की गाल में समाये युवक के पीड़ित परिवार से मिलने के लिए सोमवार को भाजपा प्रदेश नेत्री डॉक्टर पूनम शर्मा नगर क्षेत्र के नसीबचक मोहल्ला पहुंची. दरअसल काम की तलाश में रांची गए नसीबचक मोहल्ला निवासी प्रमोद कुमार के पुत्र फंटू कुमार की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी.

घटना के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है. मां अपने बेटे को याद करके लगातार बेहोश हुए जा रही है. घटना की जानकारी मिलते ही डॉक्टर पूनम शर्मा भी पीड़ित परिवार को सांत्वना देने के लिए उसके घर पहुंची.  इस मौके पर उन्होंने कहा कि जितिया के दिन ही किसी माँ से उसका जवान पुत्र छीन जाना जीवन का सबसे पीड़ा दायक पल है. घटना ने पूरे परिवार को झकझोर कर रख दिया है. मैं भगवान से मृतक की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करती हूँ. इसके अलावा उन्होंने कहा कि युवक की मौत लापरवाही का भी एक नतीजा है. तमाम जागरूकताओं के बावजूद आज की युवा पीढ़ी अपने परिवार की चिंता किए बगैर बिना हमले के तेज गति से बाइक चलाते हैं. दुर्घटना में ऐसे युवकों की मौत होने के बाद पूरा परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ता है. उन्होंने युवा पीढ़ी से ऐसी घटनाओं से सबक लेते हुए हेमलेट के साथ ही बाइक चलाने का आग्रह किया है.

गौरतलब हो कि फंटू कुमार अपने मित्र के साथ रोजगार की तलाश में रांची पहुंच था. बीते शुक्रवार की देर शाम दोनों केटीएम बाइक पर सवार होकर वापस क्वार्टर लौट रहे थे. रांची के बूटी मोड़ के पास अचानक ब्रेकर से टकराने के कारण बाइक अनियंत्रित हो गया और दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद फंटू कुमार ने अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में ही दम तोड़ दिया था. वही दूसरा साथी स्वास्तिक कुमार अभी भी जिंदगी और मौत से जूझ रहा है.

Please Share On