बरबीघा वाली गलती दिनारा में कर गए मंत्री अशोक चौधरी, लेकिन वहां के जदयू कार्यकर्ता ने सड़क पर रोककर सुना दिया

Please Share On

Desk: बिहार में सियासत की सूई कभी बंद नहीं होती. टिक टिक करती सियासी सुई कभी राजद में उठा पटक की स्थिती पैदा करती है तो कभी जदयू में घमासान करवा देती है. जदयू पार्टी में हाल के दिनों में खूब उठापटक देखने को मिल रहा है. कभी अशोक चौधरी चर्चा में रहते हैं कभी गोपाल मंडल लेकिन फाइनली नुकसान जदयू पार्टी की ही हो रही है.

बरबीघा वाले कांड के बाद इस बार फिर से अशोक चौधरी चर्चा में हैं. कहा ये जा रहा है कि अशोक चौधरी दिनारा गए हुए थे वहां पर कार्यक्रम के बाद वहां के जदयू कार्यकर्ता ने उनकी गाड़ी घेर ली और काफी कहासुनी हुई है. जदयू कार्यकर्ताओं ने मंत्री अशोक चौधरी पर अपने ही कार्यकर्ता के अनदेखी करने का आरोप लगा है. हालांकि वीडियो वायरल होने के बाद फिलहाल अशोक चौधरी के तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है लेकिन बरबीघा के बाद दिनारा में जिस तरह से अशोक चौधरी का विरोध हुआ है उसके बाद अशोक चौधरी के पॉलिटिक्ल स्टाइल पर सवाल खड़ा होना लाजमी है.

पूरी कहानी ये है कि दिनारा के खनिता में बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी एवं जमा खान के आगमन की सूचना प्रखंड अध्यक्ष सहित अन्य कार्यकर्ताओं को नहीं दिए जाने को लेकर मंत्री के समक्ष जदयू कार्यकर्ताओं ने बेलवैयां चौक पर कड़ा विरोध व्यक्त किया। प्रखंड अध्यक्ष हृदय आनंद सिंह कुशवाहा ने आरोप लगाया कि प्रखंड क्षेत्र के नटवर तथा खनिता में भीम संसद चौपाल कार्यक्रम में भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी एवं अल्पसंख्यक मंत्री जमा खान को आगमन के कोई सूचना नहीं दी गयी थी, वहां के जदयू कार्यकर्ताओं ने कहा कि मंत्रीजी यहां आए और बीजेपी वालों से मिलकर जा रहे हैं.

आपको बता दें कि कुछ दिन पहले इसी तरह का आरोप बरबीघा में मंत्री अशोक चौधरी पर लगा था. वहां के विधायक ने साफ लहजे में कहा था मंत्रीजी बार बार बरबीघा आ रहे है और जदयू कार्यकर्ताओं की अनदेखी कर रहे हैं. इस बात को लेकर अशोक चौधरी और जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के बीच मनमुटाव की खबरें भी काफी चर्चा में रही थी. हालांकि अब देखना है सीएम नीतीश इस पर क्या एक्शन लेते हैं.

Please Share On

सांसद चंदन सिंह ने लाखों की योजनाओं का किया उद्घाटन..बरबीघा में सांसद के साथ-साथ सूरजभान सिंह का हुआ भव्य स्वागत

Please Share On

Barbigha:-लाखों की योजनाओं का उद्घाटन करने शनिवार को बरबीघा पहुंचे नवादा के सांसद चंदन सिंह का बरबीघा में भव्य स्वागत किया गया.लोजपा के पूर्व बरबीघा विधानसभा प्रत्याशी रहे मधुकर कुमार उर्फ डॉक्टर साहब की अगुवाई में सांसद चंदन सिंह और वरिष्ठ नेता सूरजभान सिंह को कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से लाद दिया.सांसद चंदन सिंह के द्वारा अमानतपुर गांव में छठ घाट,खखरा महबतपुर,
अम्बारी,और ओनामा गाँव में पीसीसी ढलाई तथा सामस गांव में नवनिर्मित सीढ़ी घाट का उद्घाटन किया गया. इसके बाद वे बरबीघा नगर क्षेत्र में सुनील सिंह के यहां पहुंचे जहां शोक संवत परिवार को सांत्वना दिया.

इस दौरान सांसद चंदन सिंह का जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया.खखरा गांव में बारिश के बावजूद लोगों की काफी भीड़ देखी गई. खुद सांसद महोदय छाता लगाकर लोगों से बातचीत करते रहे.मौके पर चंदन सिंह ने कहा कि बरबीघा विधानसभा से उन्हें विशेष लगाव है.इस विधानसभा में मैंने पक्ष विपक्ष और जाति धर्म से परे उठकर विकास के कार्यों को अंजाम दिया है. काम के अनुसार मुझे जनता का भरपूर प्यार और सम्मान मिला है.आगे भी मैं इसी प्यार और सम्मान के साथ क्षेत्र में विकास कार्यों को करता रहूंगा.मौके पर मौजूद रहे उनके बड़े भाई तथा लोजपा के वरिष्ठ नेता तथा पूर्व सांसद रहे सूरजभान सिंह ने कहा कि नवादा लोकसभा फिर से हर हाल में लड़ेंगे.

मधुकर कुमार उर्फ डॉक्टर साहब ने कहा कि लोकसभा चुनाव संपन्न होने के बाद अगले दो वर्षों तक सरकार ने सांसद का फंड पूरी तरह से बंद कर दिया था. इसके बावजूद पिछले दो वर्षों में चंदन सिंह के द्वारा अन्य विधानसभा की अपेक्षा बरबीघा विधानसभा को डेढ़ गुना अधिक फंड दिया गया है.इसलिए उम्मीद करते हैं की जनता उन्हें एक बार फिर से आने वाले चुनाव में अपने नेता के तौर पर चुनेगी ताकि शेष बचे हुए क्षेत्र में विकास कार्यों को किया जा सके.वही वारसलीगंज विधायक अरुणा देवी के पति तथा क्षेत्र में सरदार के नाम से मशहूर अखिलेश सिंह ने महबतपुर गांव में खुले मंच से कहा कि हमें चंदन सिंह जैसे सांसद की दोबारा आवश्यकता है.इस युवा सांसद ने क्षेत्र में वह किया है जो पिछले कई सांसद नहीं कर सके हैं.

इस अवसर पर महबतपुर गाँव मे मुखिया राजीव कुमार उर्फ बौआ जी के द्वारा सभी का अंग वस्त्र देकर स्वागत किया गया.मौके पर विनोद कुमार, अविनाश कुमार काजू, संदीप भारती, मुखिया गौतम,सिंह रंजीत कुमार, प्रमोद चंद्रवंशी बुधन सिंह, सुमित कुमार, सहित सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे

Please Share On

बिहार सरकार के भवन निर्माण मंत्री का बरबीघा को सौगात 13 करोड़ योजनाओं का हुआ शिलान्यास और उद्घाटन

Please Share On

Barbigha:- बिहार सरकार के भवन निर्माण मंत्री तथा बरबीघा के पूर्व विधायक अशोक चौधरी के द्वारा शुक्रवार को बरबीघा में लगभग 13 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास किया गया. इससे पहले शुक्रवार को दोपहर बरबीघा पहुंचे भवन निर्माण मंत्री का स्थानीय लोगों द्वारा भविष्य स्वागत किया गया.

कार्यक्रम के दौरान सबसे पहले जयरामपुर गांव पहुंचे.जहां जयरामपुर मोड़ से सामाचक गौशाला होते हुए डीएवी स्कूल तक बनने वाली सड़क का शिलान्यास किया गया.इसके अलावा नगर क्षेत्र के नसीबचक मोहल्ला से उलुआपर तेउस रोड, नगर क्षेत्र के ही थाना चौक पर प्रस्तावित बरबीघा के प्रथम विधायक रहे श्री कृष्ण मोहन प्यारे सिंह उर्फ लाला बाबू की मूर्ति के साथ साथ डॉक्टर श्री कृष्ण सिंह चौक से गंगटी मोड तक बनने वाले नाला की योजना का शिलान्यास किया गया.इसके अलावा बरबीघा में 2 करोड़ की लागत से बने नवनिर्मित निरीक्षण भवन का भी उद्घाटन किया गया. उद्घाटन के बाद विभाग के पदाधिकारी के साथ समीक्षा बैठक भी किया और रखरखाव को लेकर उचित शिक्षा निर्देश दिया गया.

इसके अलावा उन्होंने कहा कि मेंहुस को प्रखंड बनाने के साथ-साथ बरबीघा को अनुमंडल बनाने के लिए आगे प्रयास किया जाएगा.यही नही लाला बाबू के अलावा मालदह गांव के हाई स्कूल में रामनरेश बाबू,वेलाव उच्च विद्यालय में भागवत बाबू कांग्रेस आश्रम में सहदेव बाबू तथा मेहुस कॉलेज में नित्यानंद सिंह की प्रतिमा भी लगाई जाएगी. उन्होंने कहा कि समाज में ऐसे लोगों को मरणोपरांत भी सम्मान मिलना चाहिए जिन्होंने जनहित में जीवन पर्याप्त कार्य करने का काम किया था.

इस दौरान लोगों को संबोधित करते हुए अशोक चौधरी ने कहा कि बरबीघा के विकास के लिए उनका रोम रोम संकल्पित है. जब तक वह बांस घाट नहीं पहुंच जाते तब तक बरबीघा के विकास के लिए सदैव तत्पर रहेंगे.उन्होंने कहा कि बरबीघा से उनका ही नहीं उनके बाबूजी महावीर चौधरी के दौर से ही एक अलग लगाव रहा है.बरबीघा आने पर उन्हें अपने घर में होने जैसा अनुभूति प्राप्त होती है.यहां के लोगों ने जो प्यार और सम्मान दिया है,उसका ऋण कई जन्म लेकर भी चुका नहीं सकता हूं.

उन्होंने कहा कि बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री डॉक्टर श्री कृष्ण सिंह का हमारे पिताजी महावीर चौधरी पर काफी स्नेह रहा था. सर्वप्रथम उन्होंने ही हमारे पिताजी को विधानसभा की टिकट दिलााई थी. यही नहीं बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री कृष्ण मोहन प्यारे सिंह उर्फ लाला बाबू भी हमारे आदर्श रहे हैं.आज उनकी प्रस्तावित मूर्ति का शिलान्यास करके मैं खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं. दोनों ही महापुरुषों ने बरबीघा के विकास में अतुलनीय योगदान दिया है.दोनों को आदर्श मानते हुए मैं हमेशा बरबीघा के विकास के लिए कृत संकल्पित रहूंगा.

लोगों को संबोधित करते मंत्री अशोक चौधरी

इससे पहले मंत्री अशोक चौधरी के बरबीघा दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था का काफी पुख्ता इंतजाम प्रशासन द्वारा किया गया था.इस अवसर पर पूर्व नगर अध्यक्ष अजय सिंह, संवेदक अरविंद कुमार,रवि कुमार, हरिशंकर कुमार नगर अध्यक्ष सोनू कुमार, मनोज यादव, प्रिंस कुमार, कारु सिंह,सहित सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

Please Share On

विधानसभा मार्च के दौरान हुए लाठीचार्ज के विरोध में चला हस्ताक्षर अभियान, बीजेपी नेता रविराज ने कह दी बड़ी बात

Please Share On

Desk: बीते 13 जुलाई को पटना में विधानसभा मार्च के दौरान हुए लाठीचार्ज के विरोध में भारतीय जनता युवा मोर्चा (नवादा) के ज़िलाध्यक्ष रवि राज की अध्यक्षता में राज्यव्यापी हस्ताक्षर अभियान कार्यक्रम का आयोजन प्रजातंत्र चौक (नवादा) के समीप किया गया.

भाजयुमो ज़िलाध्यक्ष रवि राज ने कहा की भाजयुमो की ओर से बिहार के सभी जिला, मण्डलों में यह हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है. बिहार में बढ़ते अपराध, आमजन पर हो रहे दमन, भ्रष्टाचार, 10 लाख सरकारी नौकरी के झूठे वादे को लेकर हस्ताक्षर अभियान का आयोजन किया जा रहा है. प्रदर्शनी के माध्यम से 13 जुलाई को पुलिसिया कार्रवाई में कार्यकर्ताओं के ऊपर बर्बरतापूर्ण कार्रवाई को भी प्रदर्शित किया गया. दुर्भाग्यपूर्ण कार्रवाई का बदला बिहार की जनता क़लम से लेगी. विपक्ष की आवाज़ को दबाने के लिये पुलिस का दुरूपयोग किया गया. मौक़े पर उपस्थित जिला भाजपा अध्यक्ष अनिल मेहता ने कहा की कलम की ताक़त महागठबंधन सरकार की गोली-लाठी पर भारी पड़ेगी.

इस मौक़े पर पूर्व भाजपा ज़िलाध्यक्ष संजय कुमार मुन्ना, वीरेंद्र सिंह, पूर्व सिविल सर्जन डॉ विमल प्रासाद सिंह, भाजपा जिला महामंत्री रामानुज कुमार, जिला उपाध्यक्ष अरविंद गुप्ता, महिला मोर्चा ज़िलाध्यक्ष गौरी रानी, माधुरी देवी, जिला कोषाध्यक्ष जितेन्द्र पासवान, आई टी सेल संयोजक अभिजीत कुमार, क्रीड़ा प्रकोष्ठ संयोजक गुलशन कुमार, अजीत शंकर, राहुल सिन्हा, रविशंकर सोनू, शिव यादव, गौरव कुमार सूरज, चंदन राजवंशी, बीपुल कुमार, कुंदन वर्मा, सोनू वर्मा, सुधीर कुमार, मनोज पचाढा, नीतीश कुमार सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

Please Share On

भ्रष्टाचार और नौकरी देने के मुद्दे पर सरकार से जवाब मांगेगी भाजपा..प्रदेश नेताओं के नेतृत्व में होगा विधानसभा मार्च

Please Share On

Barbigha:-भ्रष्टाचार,दस लाख सरकारी नौकरी देने, डोमिसाइल नीति लागू करने तथा शिक्षकों को राज्य कर्मी का दर्जा देने संबंधी विभिन्न मांगों को लेकर भाजपा 13 जुलाई को विधानसभा मार्च करेगी. यह मार्च पटना के गांधी मैदान से शुरू होगा और विधानसभा भवन तक पहुंचेगा. विधानसभा मार्च को सफल बनाने के लिए बरबीघा में भी भाजपा की प्रदेश मंत्री डॉ पूनम शर्मा लगातार प्रयासरत है.

मंगलवार को उन्होंने बताया कि बरबीघा से सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता इस विधानसभा मार्च में शामिल होंगे.बिहार सरकार पर जमकर बरसते हुए उन्होंने कहा महागठबंधन की सरकार बनने के बाद बिहार में भ्रष्टाचार अपने चरम सीमा पर पहुंच चुका है. हत्या लूटपाट और घूसखोरी के मामले बिहार में तेजी से बढ़ रहे हैं. सुशासन बाबू का सुशासन राज ध्वस्त होता नजर आ रहा है.

जिस जंगलराज का हवाला देकर नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री बने थे.वर्तमान समय में वे उसी जंगलराज के सूत्रधारो के चंगुल में फंसकर बिहार को बर्बादी की कगार पर ले आए हैं. विधानसभा मार्च के दौरान सरकार से 10 लाख लोगों को नौकरी देने के वादे के मामले पर भी जवाब मांगा जाएगा. उन्होंने कहा कि बिहार सरकार ने साजिशन डोमिसाइल नीति हटाकर बिहार के युवाओं के साथ भी छल किया है.

प्रधानमंत्री बनने की महत्वाकांक्षा के कारण लागू की गई इस नीति से बिहार के युवा काफी हतोत्साहित है. बिहार में शिक्षक बनने के लिए बाहरी लोगों को भी मौका देने का मतलब बिहार के युवाओं का हक छीनना है. युवाओं के मांग पर सरकार से सीटीईटी, एसटीइटी पास अभ्यर्थियों को बिना परीक्षा लिए नियुक्ति करने और नियोजित शिक्षकों को राज्य कर्मी का दर्जा दिए जाने की मांग भी की जाएगी. इन सभी मुद्दों को लेकर सड़क से सदन तक लड़ाई लड़ी जाएगी.उन्होंने जिले के सभी कार्यकर्ताओं से इस विधानसभा मार्च में शामिल होने का आग्रह किया है

Please Share On

संविधान को ताक पर रखकर इंदिरा गांधी ने आधी रात को देश में लगाई थी इमरजेंसी..60 लाख से अधिक लोगों की कर दी गई थी जबरन नसबंदी.पढ़े आपातकाल के कारण और उसकी काला सच की पूरी जानकारी

Please Share On

Desk:- इतिहास के पन्नों में दर्ज 25 जून की तारीख भारत के लिहाज से एक महत्वपूर्ण घटना की गवाह रही है.आज ही के दिन 1975 में देश में आपातकाल लगाने की घोषणा की गई थी. रविवार को इस आपातकाल के 48 साल पूरे हो गए, लेकिन लोगों को आज ही उसका दंश याद है.आपातकाल के दौरान नागरिक अधिकार छीन लिए गए थे.लोगों पर बेइंतहा जुल्म ढाए गाये. यहां तक की प्रेस की आजादी भी छीन ली गई.भारत में दमन के अभूतपूर्व दौड़ की शुरुआत हुई.

हालांकि देश में आपातकाल के लक्षण एक पखवाड़े पहले ही सामने आने लगे थे. शुरुआत हुई थी 12 जून 1975 से. दरअसल उस समय इंदिरा गांधी के सामने तीन दुखद घटना सामने आई थी. इंदिरा गांधी के करीबी सलाहकार डीपी धर का देहांत, इलाहाबाद हाई कोर्ट का इंदिरा गांधी के खिलाफ फैसला और गुजरात विधानसभा में कांग्रेस की करारी हार. दरअसल 12 जून 1975 के फैसले में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने फैसला सुनाया कि इंदिरा गांधी ने लोकसभा चुनाव में गलत तौर-तरीके अपनाए थे. इंदिरा दोषी करार दी गई और उनका चुनाव रद्द कर दिया गया.

इसके बाद तमाम विपक्षी पार्टियों ने एक सुर में इंदिरा गांधी की इस्तीफा की मांग शुरू कर दी. उस दिन के बाद जो प्रदर्शन इंदिरा गांधी के समर्थन में हो रहे थे वह यह जानने के लिए साफ संकेत थे कि प्रधानमंत्री का इरादा क्या है. इंदिरा गांधी को अपनी कुर्सी बचानी थी. इसी दौरान 25 जून की शाम को दिल्ली के रामलीला मैदान में जयप्रकाश नारायण की बड़ी रैली हुई. इंदिरा गांधी जो पहले से ही भारी दबाव में थी, जेपी की इस रैली से पूरी तरह से तिलमिला उठी.

25 जून को शाम 5:00 बजे इंदिरा गांधी और पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री सिद्धार्थ शंकर राय राष्ट्रपति भवन पहुंचे और उन्हें सारी परिस्थितियां समझाई तथा उन्हें मनाने में कामयाब रही.दोनों वापस लौटे और आपातकाल के कागजात तैयार कराए गए. तब तक रात के साढे ग्यारह पौने बारह बज चुके थे. राष्ट्रपति फखरुद्दीन अली अहमद ने उन आपातकाल की घोषणा वाले कागजात पर हस्ताक्षर कर दिए और देश में काली रात की शुरुआत हो गई.

25 जून 1975 से 21 मार्च 1977 तक क्या-क्या हुआ जानिए

देश में तीसरी बार आपातकाल लगाया गया था इससे पहले 1968 में भारत-चीन और 1971 में भारत-पाकिस्तान जंग के दौरान इमरजेंसी लगाई गई थी.पूरे 21 महीने तक देश में आपातकाल रहा हालांकि इस दौरान संजय गांधी इसे कई साल तक लगाए रखना चाहते थे.एक साल के भीतर देश भर में 60 लाख से ज्यादा लोगों की नसबंदी कर दी गई.इनमें 16 साल के किशोर से लेकर 70 साल के बुजुर्ग तक शामिल थे.बिना किसी सुनवाई के एक लाख से ज्यादा लोगों को जेल में डाल दिया गया.इसमें देश के कई बड़े नेता और पत्रकार भी शामिल थे.लोगों के बीच पूरी तरह से दहशत व्याप्त हो गई थी.

आपातकाल के बाद देश में बुरी तरह से हार गई थी कांग्रेस

आपातकाल लागू करने के लगभग 2 साल बाद विरोध की लहर तेज होती देख इंदिरा गांधी ने लोकसभा भंग करने 1977 में चुनाव करने की सिफारिश कर दी. चुनाव में आपातकाल लागू करने का फैसला कांग्रेस के लिए घातक साबित हुआ. खुद इंदिरा गांधी अपने गढ़ रायबरेली से चुनाव हार गई. जनता पार्टी उस समय भारी बहुमत से सत्ता में आई और मोरारजी देसाई प्रधानमंत्री बने. संसद में कांग्रेस के सदस्यों की संख्या 352 से घटकर 154 पर सिमट गई. आजादी के 30 वर्ष के बाद केंद्र में किसी गैर कांग्रेसी सरकार का गठन हुआ. कांग्रेस से उस समय उत्तर प्रदेश, बिहार, पंजाब,हरियाणा और दिल्ली में एक भी सीट नहीं जीत पाई थी. कुल मिलाकर कहें तो आपातकाल की बातें सुनकर आज के वर्तमान युवा पीढ़ी भी सिहर उठते हैं

Please Share On

अमित शाह की जनसभा को सफल बनाने में जुटे भाजपा कार्यकर्ता..शेखपुरा भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ताओं की हुई बैठक

Please Share On

Barbigha:--देश के गृह मंत्री अमित शाह का आगामी 29 जून को लखीसराय जिला के गांधी मैदान में जनसभा होने वाली है.जनसभा को सफल बनाने के लिए शेखपुरा में भी भाजपा कार्यकर्ता जी जान से जुटे हुए हैं. जन सभा की सफलता को लेकर शुक्रवार को जिला मुख्यालय के बाजितपुर मोहल्ला में स्थित भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ताओं का एक बैठक आयोजित किया गया.

बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सुधीर बिंद ने किया जबकि मुख्य अतिथि के रूप में पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल और भाजपा के प्रदेश मंत्री डॉ पूनम शर्मा शामिल हुई. बैठक के बारे में डॉक्टर पूनम शर्मा ने बताया कि अमित शाह की जनसभा में शेखपुरा जिले से कम से कम पांच हजार से अधिक लोगों की शामिल होने की संभावना है.पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने इसको लेकर सभी मंडल अध्यक्षों को इस दिशा में अभी से काम करने का निर्देश जारी किया

है.उन्होंने कार्यकर्ताओं से किसी भी हाल में रैली में अधिक से अधिक लोगों को ले जाने के लिए हर संभव प्रयास करने का आग्रह किया.उन्होंने कहा कि भाजपा को सत्ता से बेदखल करने के लिए देश के तमाम भ्रष्टाचारी दल के नेता आज एक मंच पर आ चुके हैं.ऐसे में हमें और पुरजोर तरीके से एक होकर जनता के बीच केंद्र सरकार की उपलब्धियों को बताना होगा. बेहतर प्रयास और लोगों के विश्वास से ही एक बार फिर केंद्र में भाजपा की मजबूत सरकार बनेगी.

वही प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि शेखपुरा और लखीसराय के बीच बेहद कम दूरी है.ऐसे में लोग ट्रेन, निजी वाहन या फिर मोटरसाइकिल के जरिए भी जनसभा में शामिल हो सकते हैं.उन्होंने जिला अध्यक्ष, उपाध्यक्ष महामंत्री, नगर और ग्रामीण मंडल अध्यक्षों को अपनी क्षमता अनुसार जनसभा में जाने वाले लोगों के लिए उचित आवागमन की व्यवस्था करने का आदेश दिया. इस मौके पर भाजपा नेता राजीव कुमार सिन्हा, आनंद प्रकाश, के शंभू सहित अन्य लोग उपस्थित हुए

Please Share On

केंद्र के खिलाफ महा गठबंधन के नेताओं ने दिया धरना..भाजपा हटाओ देश बचाओ का दिया गया नारा

Please Share On

Barbigha:-केंद्र सरकार की नीतियों को गलत ठहराते हुए बरबीघा प्रखंड मुख्यालय में गुरुवार को महागठबंधन दलों द्वारा धरना का आयोजन किया गया.जिसमें राजद, कांग्रेस सीपीआई, माले और जदयू के नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए.धरना सभा का अध्यक्षता जदयू के प्रखंड अध्यक्ष तथा सर्वा पंचायत कर पूर्व मुखिया शंभू सिंह द्वारा किया गया.

इस दौरान केंद्र सरकार के नीति के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई. धरना पर बैठे नेताओं को संबोधित करते हुए शंभू सिंह ने कहा कि अब जनता मोदी सरकार के जुमले को समझ गई है.पूरा देश लालू-नीतीश के गठबंधन के साथ है.आगामी लोकसभा चुनाव में जनता नरेंद्र मोदी को मौका नहीं देने वाली है.मौजूदा केंद्र सरकार पूरी तरह से तानाशाही हो चुकी है. केंद्र सरकार का विरोध करने वाले पार्टियों के नेताओं को ईडी और सीबीआई का सामना करना पड़ रहा है.

धरना में शामिल कांग्रेस नेता विकास कुमार वीर ने कहा ने कहा कि देश की जनता मंहगाई बेरोजगारी से परेशान है.केंद्र की सरकार पूंजीपति के हाथों में देश को देकर चुप्पी साधे हुए है.खाने पीने का सामान से लेकर पेट्रोल डीजल तक कि मूल्यवृद्धि से आम जन तबाह है.उन्होंने कहा कि जिस तरह बेरोजगारी बढ़ी है, युवा परेशान हैं लाखों नौकरियां खत्म कर दी गई हैं. मोदी सरकार के इस तानाशाही को महागठबंधन कभी बर्दाशत नहीं करेगा.

धरने पर बैठे आरजेडी प्रखंड अध्यक्ष जुदागी यादव ने कहा कि हमलोग केंद्र सरकार के नीति के खिलाफ पूरे बिहार में प्रदर्शन कर रहे हैं.जनता को बता रहे हैं कि किस तरह साजिश कर के जातीय गणना को रोका गया है.इन सब बातों का जवाब बीजेपी के पास नहीं है.जनता इन्हें इस बार सबक सिखाने का काम करेगी.

मौके पर सीपीआई नेता धर्मराज कुमार,सरोज रजक, उमेश पटेल, सुनील कुमार वत्स सहित अन्य वक्ताओं ने भी सभा को संबोधित किया. इस अवसर पर सौरभ कुमार,संतोष स्वर्णकार,मोती सिंह,राजकुमार सिंह, अशरफी मांझी बीरेंद्र कुमार सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे.

Please Share On

एमएलसी के प्रयास पर नहर का जीर्णोधार होगा शुरू..शहरी क्षेत्र वाले नहर के हिस्से का होगा पक्की करण

Please Share On

Barbigha:-मुंगेर से राजद के एमएलसी अजय कुमार सिंह के प्रयास पर पौरा से चलकर बरबीघा तक आने वाली नहर के जीर्णोद्धार की आस जाग गई है.गुरुवार को एमएलसी के प्रतिनिधि सतीश सिंह के साथ साथ नहर विभाग के कार्यपालक अभियंता सुधीर कुमार ने दिन भर नहर के विभिन्न हिस्सों का जायजा लिया.दरअसल बरबीघा के किसानों के शिकायत पर एमएलसी अजय कुमार सिंह ने विधान परिषद में नहर की साफ-सफाई और जीर्णोद्धार को लेकर सवाल उठाए थे.

जिसके बाद विभागीय निर्देश पर कुछ दिन पहले भी वाजिदपुर से लेकर शेखोपुर सराय के विभिन्न गांव होते हुए बरबीघा के शहरी क्षेत्र में नहर की स्थिति का पदाधिकारियों द्वारा जायजा लिया गया था. उस समय कुछ क्षेत्रीय लोगों ने पदाधिकारियों की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए थे.पुनः बुधवार को एमएलसी के प्रतिनिधि सतीश सिंह ने खुद दिनभर तपती धूप में खड़े होकर पदाधिकारियों के साथ घूम घूम कर नहर का जायजा लिया.

निरीक्षण में कई जगह नहर में अतिक्रमण पाया गया जिसे तत्काल हटाने का निर्देश दिया गया है.एमएलसी के प्रतिनिधि ने कार्यपालक अभियंता को साफ कहा कि किसी भी हाल में बरसात शुरू होने से पहले नहर की सफाई पूरी हो जानी चाहिए. यही नहीं सतीश सिंह ने बताया कि बरबीघा के शहरी क्षेत्रों में नहर के हिस्सों का पक्की करण भी करवाया जाएगा.खलीलचक से तोयगढ़ गांव तक और रामपुर सिंडाय गांव से तेउस गांव तक नहर का पक्की करण कराने का कार्य किया जाएगा.

फिलहाल नहर की साफ सफाई और मरम्मत करवाने को लेकर डीपीआर बनाकर विभाग को भेज दिया गया है.नहर के पक्कीकरण को लेकर इंजीनियर से इस संबंध में एस्टीमेट बनाकर देने को लिए कहा गया है. उन्होंने कहा कि उक्त दोनों काम होने के बाद क्षेत्र के हजारों किसानों को पटवन को लेकर होने वाली पानी की समस्या से निजात मिल जाएगी. इस मौके पर पूर्व नगर अध्यक्ष अजय कुमार, राजीव कुमार सामस खुर्द पंचायत के पूर्व मुखिया चुनचुन सिंह इंजीनियर अरविंद कुमार कौशिक,रवि कुमार, शंभू सिंह आदि लोग उपस्थित रहे.

Please Share On

बरबीघा पहुंचे यूपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष का हुआ भव्य स्वागत..केंद्र सरकार द्वारा किए गए कार्यों की गिनाई उपलब्धियां

Please Share On

Barbigha:- भाजपा शासित केंद्र सरकार द्वारा पिछले 9 वर्षों में किए गए कार्यों को बताने के लिए बरबीघा पहुंचे यूपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष तथा वरिष्ठ भाजपा नेता स्वतंत्र देव सिंह का बरबीघा में भव्य स्वागत किया गया.बरबीघा पहुंचते ही कार्यकर्ताओं ने उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया.भाजपा की प्रदेश मंत्री डॉ पूनम शर्मा ने उन्हें अंग वस्त्र और पुष्पगुच्छ देकर बरबीघा की धरती पर स्वागत किया.बरबीघा पहुंचते यूपी सरकार में जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह के द्वारा बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री डॉ श्रीकृष्ण सिंह के आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया गया.

इसके बाद वे साकेत मोड़ पर स्थित एक निजी संस्थान में आयोजित महा जनसंपर्क अभियान कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक भी किया.कार्यक्रम के दौरान भी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य बरुण कुमार के द्वारा अंग वस्त्र,पुष्पगुच्छ और प्रथम मुख्यमंत्री का प्रतीक चिन्ह देकर उनका भव्य स्वागत किया गया.पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि बीजेपी पहली ऐसी पार्टी है जो अपने कार्यों का हिसाब जनता के बीच जाकर दे रही है.

केंद्र सरकार ने पिछले 9 वर्षों में अब तक 220 करोड़ लोगों को मुफ्त कोरोना वैक्सीन,साढ़े तीन करोड़ लोगों को मकान, 11 करोड़ लोगों को शौचालय,उज्ज्वला योजना के तहत 9 करोड़ 60 लाख लोगों को रसोई गैस कनेक्शन,पांच लाख लोगो को आयुष्मान भारत कार्ड, 93000 लोगों को जन औषधि केंद्र,पिछडी जाति के साथ साथ सवर्णो को 10 प्रतिशत आरक्षण आदि देने का महत्वपूर्ण कार्य किया है.

इसके अलावा बिहार को 1.25 लाख करोड़ के विशेष पैकेज, कुल बजट का 76% मदद,गंगा नदी पर सात नए पल, कोसी रेल पुल की सौगात,कोइलवर में सोन नदी पर पुल का निर्माण,दरभंगा एयरपोर्ट की सुविधा,मत्स्य पालन और मोटे अनाजों के उत्पादन को लेकर प्रोत्साहन योजना, आदि महत्वपूर्ण विकास कार्य बिहार के लिए भी किए गए हैं.84 सौ करोड़ की लागत से बरौनी खाद करखाना का सौगात बिहार के किसानों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है.

उन्होंने कहा कि भाजपा इसी तरह देश के विकास कार्यों में आगे भी लगी रहेगी. मौके पर जिला अध्यक्ष सुधीर बिंद, पूर्व जिला अध्यक्ष संजीत प्रभाकर, एमएलसी निवेदिता सिंह,बरुण कुमार, राजीव कुमार, पूर्व युवा जिला अध्यक्ष गौतम महेश सिंह, उमेश सिंह सहित जिले भर के नेता उपस्थित हुए.

Please Share On