विभिन्न मांगों को लेकर माले कार्यकर्ता प्रखंड मुख्यालय पर देंगे धरना बैठक में लिया गया निर्णय

Please Share On

(शेखोपुर से अमित की रिपोर्ट) शेखोपुर सराय नगर पंचायत क्षेत्र के अंतर्गत नीमी गाँव में भाकपा माले के कार्यकर्ताओं के द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता कामरेड रामकृपाल सिंह के द्वारा किया गया.इस संबंध में जानकारी देते हुए कामरेड रामकृपाल सिंह ने बताया कि 20 अक्टूबर 2023 को शेखोपुर सराय प्रखंड मुख्यालय में धरना प्रदर्शन का आयोजन किया जाएगा.

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि देश के लोगों को अब नफरत नहीं रोजगार चाहिए महंगाई पर लगाम चाहिए,किसानों का बिजली माफ करने, बटाईदार किसानों को पंजीकरण कर पहचान पत्र बनाने, सभी भूमिहीन को 5 डिसमिल जमीन देने आदि मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन करने का फैसला लिया गया है.

बटाईदार किसानों को पहचान पत्र देने और सरकारी अनुदान देने की गारंटी करने आदि मुद्दा को लेकर चर्चा किया गया.इस बैठक में मौजूद भाकपा माले के कामरेड प्रखंड सचिव राजेंद्र पासवान नरेश मांझी बृजनंदन राम सहदेव मलिक साधु पासवान शिव राम भाकपा माले के जिला सचिव विजय कुमार विजय सहित कई अन्य लोग मैजूद थे.

Please Share On

पुलिस को देखते ही सिम चबाने लगा शख्स, पूछताछ के दौरान कहा- ऑनलाइन भाभी को वश में करने का तरीका बताते हैं

Please Share On

Sheikhpura: जिले के शेखोपुरसराय थाना इलाके में पुलिस उस समय अचंभित रह गई जब बाइक पर सवार दो युवक पुलिस को देखते ही सिमकार्ड मुंह में लेकर चबाने लगा. पुलिस ने पहले शक के आधार पर दोनो को हिरासत में ले लिया. बाद में पुलिस ने हिरासत में लिए गए शख्स के मुंह से सिमकार्ड निकलवाया तो पूरी कहानी जानकर अवाक रह गई.

पुलिस ने हिरासत में लिए गए शख्स से जब पूछताछ की तो परत दर परत कहानी खुलने लगी. दरअसल दोनों युवक सायबर ठग थे और फेसबुक के माध्यम से लोगों को वेबकूफ बनाते थे. पुलिस ने सबसे पहले दोनों युवक के यहां से लिए गए सिम को फोन में डालकर तहकीकात करना शुरू किया. कॉल मिलाने पर राजस्थान के एक शख्स ने फोन उठाया और बताया कि ये दोनों बीवी को वश में करने का मंत्र ऑनलाइन बताने का नाम लेकर ठगी करते हैं. पुलिस ने पूछा आपसे कितना पैसा लिया गया है तो शख्स ने बताया ये लोग हमसे 1100 रूपया पहली किश्त के तौर पर मांग रहे थे.

पुलिस को पूछताछ के दौरान पता चला की 1 हजार रूपए में ये लोग सिम खरीदते हैं और ठगी करने के बाद उस सिम को चबा जाते है. शेखोपुरसराय थाने के प्रभारी प्रमोद कुमार ने बताया कि महानंद मोड़ के पास से दोनों को पकड़ा गया है. फिलहाल पुलिस इस मामले में तहकीकात कर रही है वहीं दोनों युवक को जेल भेज दिया गया है.

Please Share On

शराब तस्करों पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, टैंकर में छुपा कर ले जा रहे विदेशी शराब को पुलिस ने पकड़ा

Please Share On

(शेखोपुर से अमित की रिपोर्ट) शेखोपुर सराय बरबीघा मुख्य सड़क मार्ग पर बीती रात को भेड़िया पुल के समीप से शेखोपुर सराय थाने की पुलिस के द्वारा एक टैंकर में छुपा कर ले जा रहे 1553 बोतल विदेशी शराब के साथ एक टैंकर को पुलिस के द्वारा जप्त कर लिया गया है. हालांकि पुलिस को देखते ही शराब तस्कर ने अंधेरे का फायदा उठाकर मौके पर से वाहन छोड़कर भागने में सफल रहा.

इस छापेमारी अभियान का नेतृत्व शेखोपुर सराय थाना अध्यक्ष प्रमोद कुमार के द्वारा किया गया. इस संबंध में जानकारी देते हुए शेखोपुर सराय थाना अध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि एक टैंकर में विदेशी शराब लेकर बरबीघा की तरफ जा रहा था. उसी दरमियान पुलिस ने भेड़िया पुल के समीप पहुंचकर वाहन चेकिंग अभियान चलाया. वाहन चेकिंग अभियान के दौरान एक टैंकर को पकड़ने में सफलता हासिल की है.

जब्त किए गए वाहन की तलाशी के दौरान उस पर रखें 1553 बोतल इंपीरियल ब्लू विदेशी शराब बरामद किया गया. इसके बाद पुलिस के द्वारा जांच पड़ताल कर शराब तस्कर के ऊपर शेखोपुर सराय थाने में प्राथमिकी दर्ज किया गया है. शेखोपुर सराय  प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न गांव में देशी एवं विदेशी शराब का धंधा जोर शोर से किया जा रहा है. पुलिस के द्वारा कई शराब माफियाओं को जेल के अंदर भेजा जा चुका है लेकिन उसके बावजूद भी शराब माफिया के द्वारा शराब का धंधा धड़ल्ले से किया जा रहा है.

Please Share On

शेखोपुरसराय पुलिस की बड़ी कार्रवाई, गांजा तस्कर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Please Share On

(शेखोपुर से अमित की रिपोर्ट):  जिले की पुलिस कप्तान कार्तिकेय शर्मा की अगुवाई में लगातार शानदार काम कर रही है. हाल के दिनों में अपराधियों के ऊपर हर तरह से शिकंजा पुलिस कस रही है. इसी कड़ी में शेखोपुरसराय पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक गांजा तस्कर को हिरासत में लिया है.

शेखोपुरसराय प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत अंबारी गांव से बीते दिन एक गांजा तस्कर को पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है. जिसकी पहचान अंबारी निवासी स्वर्गीय जागो सिंह के पुत्र ललन सिंह के रूप में की गई है. इस संबंध में जानकारी देते हुए शेखूपुर सराय थाना अध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिल रही थी कि अंबारी गांव में एक दुकान की आड़ में गांजा का कारोबार कर रहा है.

जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जब दुकान में छापेमारी की तो भारी मात्रा में गांजा बरामद किया वही मौके पर से कारोबारी को भी गिरफ्तार कर शेखोपुर सराय थाना लाया गया. इसके बाद पूछताछ करने के बाद शेखोपुर सराय थाने में कारोबारी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया.

Please Share On

ऑटो कार में बैठकर साइबर ठगी कर रहे दो युवकों को पुलिस के रंगे हाथ पकड़ मोबाइल और नगदी बरामद

Please Share On

(शेखोपुर से अमित रिपोर्ट)प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत महानंदपुर मोड़ के समीप से साइबर ठगी करने वाले दो साइबर ठग को शेखोपुर सराय थाने की पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया.गिरफ्तार किए गए युवक की पहचान नवादा जिला के शाहपुर ओपी थाना क्षेत्र के अंतर्गत बहरीबीघा गांव निवासी मधुसूदन प्रसाद के पुत्र सौरभ कुमार और कारू मालाकार के पुत्र सीताराम मालाकार के रूप में पहचान की गई है.

इस संबंध में जानकारी देते हुए शेखोपुर सराय थाना के प्रभारी थाना प्रभारी के कौशलेश कुमार ने बताया महानंदपुर मोड़ के समीप वाहन जांच के दौरान एक ऑटो कर पर सवार होकर दो युवक कहीं से आ रहा था.जिसके बाद पुलिस को देखकर कर भागने का प्रयास किया.हालांकि पुलिस के द्वारा दोनों को खदेड़ कर पकड़ लिया. जिसके बाद दोनों युवक को शेखोपुरसराय थाना लाया गया.पुलिस के द्वारा जब पूछताछ किया तो दोनों युवक साइबर ठगी करने की बात को स्वीकार किया.

वहीं गिरफ्तार किए गए युवक के पास से 4 मोबाइल एक ऑटो कार 4100 रुपया नगद के साथ-साथ डेटाबेस कागजात भी बरामद किया गया है.वही थाना अध्यक्ष ने बताया कि मोबाइल को जब जांच किया गया तो उसमें पाया गया कि तरह-तरह का प्रलोभन देकर दोनों युवक साइबर ठगी का धंधा करता है. गिरफ्तार किए गए के दोनों युवक के विरुद्ध शेखोपुर सराय थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है.

Please Share On

शेखोपुरसराय थाने की पुलिस ने 192 बोतल विदेशी शराब को किया बरामद

Please Share On

(शेखोपुर से अमित की रिपोर्ट)शेखोपुरसराय-बरबीघा मुख्य सड़क मार्ग पर भेड़िया पुल के समीप से एक कार में ले जा रहे 192 बोतल विदेशी शराब को जप्त किया है. इस संबंध में थाना प्रभारी प्रमोद कुमार ने बताया की शुक्रवार की देर संध्या गुप्त सूचना मिली थी,कि बारिसलीगंज के तरफ से एक हुंडई सफेद रंग की कार में विदेशी शराब की एक बडी खेप बरबीघा के तरफ़ जा रहीं है.जिसके बाद भेड़िया पूल पर नवादा और शेखपुरा के सीमा पर संघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया.जिसमें बारिसलीगंज के तरफ़ से आ रहे सफ़ेद रंग के कार चालक ने पुलिस को देखते हीं अपनी गाड़ी भगाने लगे.मौके पर तैनात पुलिस बल के जवान ने गाड़ी का पीछा करते हुए करीब 500 मीटर खदेड़ कर पकड़ लिया.

हालांकि शराब तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे. जबकि पुलिस ने 192 बोतल इंपीरियल ब्लू विदेशी शराब के साथ कार को जप्त लिया. जिसके बाद थाना में वाहन चालक और मालिक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज़ कर जप्त किए हुए शराब को थाना प्रभारी ने मुख्यालय भेज दिया. विदित हो की शराब तस्कर अक्सर झारखंड से शराब की बडी खेप बिहार में लाते हैं.

परन्तु प्रशासन की सक्रियता से उनके मनसूबे विफल हो जाते है.शेखोपुरसराय थाना प्रभारी प्रमोद कुमार के नेतृत्व में दर्जनों शराब तस्कर को पकड़ कर सलाखें के अंदर किया जा चुका है.लगातर देशी विदेशी शराब की खोज के लिए छापामारी कर शराबियों की विरुद्ध करवाई की जा रही है. जिस से शराब के तस्करों में हड़कंप मचा रहता है.

Please Share On

घर से खाना खाकर बाहर निकली थी महिला, 10 दिन से नही मिल रहा कोई सुराग

Please Share On

(शेखोपुर से अमित की रिपोर्ट): जिले के शेखोपुरसराय थाना इलाके के मोहब्बतपुर गांव से एक महिला के गायब होने की सूचना है. महिला के परिजनों ने बताया कि महिला 10 दिन पहले खाना खाकर घर से बाहर निकली थी उसके बाद से कोई अता पता नहीं है.

पांची पंचायत के मोहब्बतपुर गांव की रहने वाली महिला का नाम सरोज देवी है. महिला के पति रामस्वार्थ राम ने बताया कि 14 अगस्त को उनकी पत्नी खाना खाकर घर से बाहर निकली थी लेकिन देर शाम तक जब वो घर वापस नहीं आई तो हमलोग परेशान हो गए. उसके बाद हमलोग खोजबीन करने लगे लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं लगा.

महिला के पति ने आखिरकार थक हारकर थाना में एक लिखित आवेदन दिया और पुलिस से खोजबीन की गुहार लगाई है. पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है.

Please Share On

बीज वितरण में किसानों से हो रही अवैध वसूली के खिलाफ मुखिया ने DM को लिखा पत्र

Please Share On

शेखोपुर से अमित की रिपोर्ट:-शेखोपुरसराय प्रखंड के ई-किसान भवन में कृषि समन्वयक के द्वारा बीज वितरण में जमकर मनमानी की जा रही है. इस सम्बन्ध में बीज लेने पहुंचे किसान बृजनंदन सिंह, पुरुषोत्तम कुमार, कुंदन कुमार, मनोज महतों, बिपिन कुमार, अमरेन्द्र कुमार सहित दर्जनों किसानों ने बताया की ई-किसान भवन में मक्का तथा अरहर का बीज कृषि समन्वयक के द्वारा वितरण कराया जा रहा है.

बीज वितरण में जमकर धांधली भी किया जा रहा है. दरअसल जरूरतमंद किसानों को बीज नहीं मिल रहा.किसानों ने बताया कि उनका OTP भी स्वीकृत नहीं हो रहा वही समन्वयक के द्वारा अपने नजदीकी और चहेते आदमियों को इकट्ठा मनमाने तरीके से बीज दिया जा रहा है. कृषि कर्मियों की मनमानी से अजीज आकर मोहब्बतपुर पंचायत के दर्जनों ग्रामीणों ने मुखिया को आवेदन देकर मदद की गुहार लगाई.मामले को लेकर पंचायत के मुखिया राजीव कुमार ने बताया कि चंद पैसों की लालच में इस तरह का खेल कृषि विभाग द्वारा खेला जा रहा है.

इस समस्या पर मैंने ख़ुद कृषि समन्वयक से बात किया परन्तु उन्होंने कोई संतोषप्रद जबाब नही दिया. मामले को लेकर मैं मैंने तत्काल जिला पदाधिकारी को पत्र के माध्यम से सूचना देकर इस संबंध में उचित कार्रवाई का मांग किया है.उन्होंने आरोप लगाया की कृषि समन्वयक के द्वारा क्षेत्र में अपने दलाल को रखकर किसानों को सरकारी लाभ से वंचित करने का काम किया जा रहा है. विदित हो भारतीय कृषि प्रणाली का मूल स्तंभ किसानों के बीजों की विविधता और गुणवत्ता में होता है.कृषि समन्वयक उन्हें सही समय पर और उचित दरों पर वितरित करके उनकी उन्नति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. लेकिन दलालों के चंगुल में फंस कर कृषि कर्ममी किसानो की भावनाओं के साथ खिलवाड़ करने में लगे हुए हैं.

सेवाओं का डिजिटलाइजेशन माध्यम को सुविधाजनक बनाने के उद्देश्य से की गई थी. इसमें कृषि समन्वयकों को भी एक महत्वपूर्ण भूमिका दी गई है.जिन्हें बीज वितरण के काम में शामिल किया गया है. परन्तु शेखोपुर सराय ई-किसान भवन में कार्यरत कृषि समन्यवयक दो पैसे के चाहत में सफ़ल और सजग किसानों को बीज मुहैया नहीं होने दे रहें. मुख्य जिलाधिकारी से संबंध में कार्यवाई की मांग की है

Please Share On

बाइक ने बुजुर्ग को मारी टक्कर, घटनास्थल पर हुई मौत

Please Share On

Sheikhpura: शेखोपुरसराय बरबीघा मुख्य सड़क मार्ग पर सोमवार की सुबह डोवाडीह मोड़ के समीप एक  अनियंत्रित बुलेट चालक ने 58 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति को धक्का मार दिया. जिस कारण बुजुर्ग की मौके पर मौत हो गई. मृतक व्यक्ति की पहचान अस्थाना गांव निवासी स्वर्गीय टुनी यादव के 58 वर्षीय पुत्र राजो यादव के रूप में पहचान की गई है.

इस संबंध में जानकारी देते हुए स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि प्रत्येक दिन की तरह सोमवार की सुबह को मृतक डोवाडीह मोड़ के समीप दूध पहुंचाने के लिए आया हुआ था. उसी दरम्यान शेखोपुर सराय की तरफ से आ रहे बुलेट की रफ्तार तेज रहने के कारण चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया और बुजुर्ग व्यक्ति में जा टकराई. जिस कारण उसकी मौके पर मौत हो गई. इस घटना के बाद ग्रामीणों के द्वारा बुलेट गाड़ी को पकड़ लिया गया. इस दुर्घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने मुख्य सड़क मार्ग को बांस एवं बल्ली से  मुख्य सड़क मार्ग को पूरी तरह से बाधित कर दिया. दोनों तरफ से गाड़ियों की लंबी लंबी कतारें लग गई. जिसके कारण आने जाने वाले राहगीरों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा. घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई.

घटना की जानकारी मिलते ही पूरे गांव में मातम छा गया एवं परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. इस घटना की  जानकारी  स्थानीय थाना शेखोपुर सराय को दिया गया. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शेखपुरा भेज दिया. बताया जाता है कि शेखोपुर सराय प्रखंड के जोधन बीघा गांव निवासी राजेश कुमार के 23 वर्षीय पुत्र नीरज कुमार अपने बहनोई आनंद कुमार के साथ बुलेट पर सवार होकर बिहार शरीफ रेलवे स्टेशन रेल पकड़वाने के लिए जा रहे थे. बुलेट की तेज रफ्तार होने की वजह से सड़क पार कर रहे राजो  यादव को बुलेट चालक ने टक्कर मार दिया. इस दुर्घटना के बाद बुलेट पर सवार चालक भी गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जिसे स्थानीय लोगों के द्वारा जख्मी युवक को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शेखोपुर सराय में भर्ती कराया गया इसके बाद डॉक्टर द्वारा प्राथमिक उपचार कर उसे चिंताजनक स्थिति में रहने के कारण पावापुरी रेफर कर दिया.

Please Share On

खेत की तरफ जा रहा युवक पर हुआ वज्रपात मौके पर हो गई मौत नगर अध्यक्ष प्रतिनिधि ने जताया शोक

Please Share On

शेखोपुर सराय से अमित की रिपोर्ट:-शेखोपुर सराय नगर पंचायत क्षेत्र के शेखोपुर डीह गांव में मंगलवार की शाम को ठनका गिरने से एक युवक की मौत हो गई.मृतक युवक की पहचान  गांव के ही राकेश कुमार के 12 वर्षीय पुत्र संकित कुमार के रूप में की गई है. इस संबंध में स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि मंगलवार की शाम को युवक अपने खेत की तरफ गया हुआ था.अचानक तेज बारिश आ गया.

इस दौरान बज्रपात होने की वजह से युवक ठनका की चपेट में आ गया. जिसके कारण युवक की मौके पर मौत हो गई.हालांकि ग्रामीणों के द्वारा मृतक युवक को शेखोपुर सराय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया लेकिन डॉक्टर के द्वारा वहां भी उसे मृत घोषित कर दिया गया.जिसके बाद इसकी सूचना स्थानीय थाना शेखोपुर सराय को दिया गया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शेखपुरा भेज दिया.

इस घटना की जानकारी मिलते ही पूरे गांव में शोक लहर दौड़ गई. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. मृतक युवक दो भाई और दो बहन बताया जा रहा है. मृतक युवक भाई में सबसे छोटा था.वही इस घटना को लेकर नगर अध्यक्ष के प्रतिनिधि भाषों सिंह ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि परिवार के लिए यह पल काफी पीड़ादायक है.

कोई चाहकर भी इस क्षति की पूर्ति परिवार की नहीं कर सकता है. मैं भगवान से मृतक युवक की आत्मा की शांति और परिवार को दुख सहने की शक्ति देने के लिए प्रार्थना करता हूं.

Please Share On