शेखोपुरसराय थाना में उल्टी करते रही महिला, पुलिस को बताया- पति कहता है ‘वो’ वाला काम करो तब रखेंगे

Please Share On

Sheikhpura: शेखोपुरसराय थाना क्षेत्र के पांची गांव की महिला के साथ उसके पति ने मारपीट किया और वह जख्मी अवस्था में इसकी शिकायत को लेकर शेखोपुर सराय थाना पहुंची. जहां उन्होंने अपने पति के खिलाफ आवेदन दिया है और न्याय की गुहार लगाई है.

इस संबंध में पूछे जाने पर जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि पांची गांव निवासी प्रेम महाराज के पुत्र राहुल महाराज की पत्नी संजू देवी ने आवेदन दिया है और कहा है कि उसके पति राहुल महाराज उसके साथ मारपीट की घटना बराबर करते रहते हैं. बुधवार के दिन भी उन्होंने मारपीट कर उसे जख्मी कर घर से बाहर कर दिया. महिला को शेखोपुरसराय पीएचसी में भर्ती कराया गया है और मामले की छानबीन की जा रही है.

महिला थाना में लगातार उल्टी कर रही थी. इसके बाद पुलिस ने तुरंत महिला को अस्पताल में भर्ती करवा दिया. वहीं पीड़ित महिला ने पत्रकार से बताया कि पति उसे कई सालों से टार्चर कर रहा है और कहता है विज्ञापन वाला (साइबर क्राइम) काम करोगी तभी अपने पास रखेंगे नहीं तो हमारे साथ गुजारा करना मुश्किल है.

Please Share On

*साइबर अपराध को लेकर शेखपुरा पुलिस कप्तान की कार्रवाई लगातार जारी एक और को लिया गया हिरासत में पूछताछ जारी*

Please Share On

Shekhopur:- साइबर अपराध का हब बन चुका शेखपुरा जिला का शेखोपुर सराय प्रखंड से एक और साइबर अपराधी को संदेह के आधार पर पुलिस ने हिरासत में लिया है.युवक की पहचान मोहब्बतपुर गांव निवासी सुधीर सिंह के पुत्र सुधांशु कुमार उर्फ सीटू कुमार के रूप में की गई है. आरोपी को गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार की देर रात्रि शेखुपुर थाने की पुलिस ने उसे घर से ही धर दबोचा. थाना प्रभारी

प्रमोद कुमार ने बताया कि हिरासत में लिए गए युवक से पूछताछ की जा रही है.पूछताछ के बाद ही मामले को स्पष्ट करते हुए कुछ भी बताया जाएगा. गौरतलब हो कि पांची गांव से सोमवार की देर रात्रि भी एक युवक को साइबर अपराध के जुर्म में गिरफ्तार किया गया था जिसके पास से 5 एटीएम 6 मोबाइल और सहित अन्य संदिग्ध सामग्री बरामद की गई थी जिसे प्राथमिकी दर्ज करने के बाद जेल भेज दिया गया है.

Please Share On

सायबर अपराधियों पर एसपी की पैनी नजर, पांची गांव से एक और सायबर अपराधी गिरफ्तार, 6 मोबाइल और 5 ATM बरामद

Please Share On

Sheikhpura: जिले की पुलिस सायबर अपराधियों पर लगातार शिकंजा कस रही है. पिछले कुछ दिनों से ताबड़तोड़ छापेमारी करके सायबर अपराधियों को जिले में दबोचा जा रहा है. कहा जा रहा है शेखपुरा एसपी जिले से सायबर पर टोटल नकेल कसने की तैयारी में हैं.

जिले की पुलिस ने बताया कि शेखोपुरसराय प्रखंड के पांची गांव से छापेमारी कर एक सायबर ठग को हिरासत में लिया है. सायबर ठग विपिन पासवान के पास से पुलिस ने 6 मोबाइल, 5 एटीएम, चेक बुक, पासबुक और सिम कार्ड बरामद किया है.

फिलहाल पुलिस विपिन से पूछताछ कर रही है और उसके तार किस गिरोह से जुड़े हैं इस बात की जानकारी इक्टठा की जा रही है. आपको बता दें दो दिन पहले पैन गांव से भी सायबर अपराधियों को हिरासत में लिया गया था. पैन से गिरफ्तार अपराधियों ने खुलासा किया था कि एक एक पासबुक 5 लाख में बेचा जाता है.

Please Share On

इस गांव के लिए ‘ड्रीम’ ही रह गया सीएम नीतीश का ड्रीम प्रोजेक्ट, नल तो लग गया लेकिन जल नहीं मिला

Please Share On

Sheikhpura: शेखोपुरसराय प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत पीएचडी के संवेदक के द्वारा लगाए गए बिहार सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट नल जल की योजना को ग्रामीणों ने अपंग योजना बताया है. आलम ये है कि इस गांव में नल लग गया है लेकिन किसी को एक एक बूंद जल नसीब नहीं हो रहा है.

नल जल योजना के तहत पीएचडी के संवेदको द्वारा प्रखंड के कई गांवों में आधे अधूरे कार्य को संपन्न बताया गया है. बता दें कि प्रखंड के खुड़िया गांव में 1 वर्ष पूर्व सिर्फ़ बोरिंग कर संवेदक के द्वारा छोड़ा गया था. जिसके बाद पीएचडी के संवेदक के द्वारा नल जल का कार्य चालू तो किया परंतु कार्य को अपंग बना कर छोड़ दिया है. इस बाबत इसकी जानकारी देते हुए दोबारा ग्रामीणों ने मीडिया कर्मियों को गांव में बुलाकर अपनी समस्या को बताया है. आज भी नल जल का सिर्फ बोरिंग किया गया है और गांव के मुख्य गलियों में पाइप को बिछाकर चालू कर दिया गया है परंतु हर घर नल जल का पानी नहीं पहुंचाया जा सका है और ना ही बोरिंग प्वाइंट पर जलमिनार का निर्माण कराया गया है.

गौरतलब हो कि 1200 की आबादी वाले इस गांव में कुछ मुख्य गलियों में नल का जल गिरता है. लेकिन एक हजार से ज्यादा घरों में आज तक नल का जल नहीं पहुंच पाया है आज भी इस गांव के ग्रामीण देवी स्थान में लगे चापाकल से पीने के लिए पानी लाकर अपनी प्यास बुझाते हैं. आगे की जानकारी देते हुए ग्रामीण हरेराम सिंह, गोपेश सिंह, कुणाल सिंह, विपिन सिंह, शंभू सिंह, मानो देवी, ललिता देवी, मुन्नी देवी ने बताया की हमारे गांव में नल का जल पीने के लिए आज भी लोग लालायित हो रहे हैं परंतु संवेदक के द्वारा आधे अधूरे कार्य करके 1 वर्षों से छोड़ा गया है. ग्रामीण अपनी प्यास बुझाने के लिए किसी के निजी चापाकल से पानी लाते है. वहीं ग्रामीणों ने बताया की गांव में पीएचडी के द्वारा छः चापाकल भी गाड़े गए हैं जो कई वर्षों से बंद है. जिसकी शिकायत कई बार पीएचडी विभाग को किया गया है लेकिन चापाकल को भी मरम्मत नहीं कराया जा सका और भीषण पड़ रही गर्मी में ग्रामीणों को पानी पीने की समस्या हमेशा उत्पन्न हो रही है. ग्रामीणों ने अधिकारियों से गुहार लगाया कि पीएचडी के द्वारा लगाए गए नल जल योजना का सही तरीके से जांच कर ग्रामीणों को पीने योग्य पानी मुहैया कराएं. नल जल योजना की जांच प्रक्रिया खुड़िया गांव पहुंच कर कार्य करें और संवेदक के द्वारा नल जल का अपंग कार्य का जीता जाता स्वरूप खुड़िया में पहुंचकर जमीनी स्तर पर पीएचडी विभाग के संवेदक का कार्य देखा जाए.

Please Share On

नहीं रहे मोहब्बतपुर के चंदेश्वर बाबू, किसानी करके बेटे को बनाया जज, निधन के बाद गांव में मातम

Please Share On

Sheikhpura: शेखोपुरसराय प्रखंड के मोहब्बतपुर गांव के रहने वाले चंदेश्वर बाबू का निधन हो गया. किसान होते हुए भी जिस तरीके से उन्होंने अपने बेटे की परवरिश की जिसकी मिसाल आज भी गांव में दी जाती है. उनके निधन की खबर सुनते ही गांव में मातम का माहौल पसर गया.

इसकी जानकारी देते हुए ग्रामीण सामाजिक कार्यकर्ता देवाश्रेय प्रसाद सिंह ने बताया कि चंदेश्वर प्रसाद सिंह के 4 पुत्र हैं और चारों सरकारी दायित्व का निर्वाह कर रहे हैं.  उन्होंने बताया कि शंभू सिंह, संजय प्रिय सिंह और शंकर प्रिय सिंह, मृतुंजय सिंह इन चारों पुत्रों का लालन पालन पढ़ाई लिखाई में उनके द्वारा कभी भी कोताही नहीं बरता गया और आज वो तीनों पुत्र पिता के पुण्य प्रताप से अच्छे पोस्ट को पाकर एडीएएम ,न्यायधीश और वकील जैसे पदों पर वर्तमान समय में कार्यरत हैं.

बुधवार के दिन चंदेश्वर प्रसाद सिंह का 92 साल की उम्र में निधन हो गया. हालांकि चंदेश्वर प्रसाद सिंह निधन पैतृक स्थान में हीं हुआ जिसकी सूचना उनके बेटों को दिया गया और वह आनन-फानन में अपने पैतृक स्थान आकर अपने पिता को पुत्र होने का फर्ज अदा किया है. इस बाबत मोहब्बत पुर पंचायत के मुखिया राजीव कुमार उर्फ बउआ जी सहित सामाजिक कार्यकर्ता श्री देवाश्रय प्रसाद सिंह, देवेंद्र प्रसाद सिंह आदि मौजूद होकर ईश्वर से दिवयांग आत्मा की शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना किया है.

Please Share On

क्षेमा गांव से लड़की का अपहरण, परिवार वालों ने दर्ज कराया केस

Please Share On

Sheikhpura: शेखोपुरसराय थाना क्षेत्र के क्षेमा गांव से एक 16 वर्षीय किशोरी का अपहरण कर लिए जाने का मामला प्रकाश में  आया है. इस मामले में अपहृत किशोरी के पिता द्वारा शेखोपुरसराय थाना में एक प्राथमिकी दर्ज कराई  गई है.

किशोरी के पिता द्वारा शेखोपुरसराय थाना में इसकी प्राथमिकी दर्ज कराते हुए निकटवर्ती जिला अंतर्गत काशीचक थाना क्षेत्र के नूरीचक गांव निवासी संजय सिंह के पुत्र दीपक कुमार को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. इस बाबत थानाध्यक्ष सह पुलिस अवर निरीक्षक प्रमोद कुमार ने बताया कि पुलिस को आवेदन मिलने के बाद प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है.

नाबालिग छात्रा की बरामदगी को लेकर पुलिस छापेमारी कर रही है. उन्होंने बताया कि गत 19 मार्च की शाम को किशोरी घर से निकली थी. काफी खोजबीन के बाद जब किशोरी का कोई पता नहीं चला. बाद में परिवार वालों को भनक मिली कि किशोरी का अपहरण दीपक कुमार द्वारा कर लिया गया है. पुलिस थाना अध्यक्ष ने बताया कि अगवा किशोरी की बरामदगी और घटना में शामिल आरोपी की तलाश में उनके संदिग्ध ठिकानों का पता लगाया जा रहा है. इस मामले में अगवा किशोरी का सुराग पाने में पुलिस को कोई सफलता हाथ नहीं लगी है.

Please Share On

नदी में डूब कर एक व्यक्ति की मौत, नदी में भैंस धोने के दौरान गई जान

Please Share On

Sheikhpura: शेखोपुरसराय नगर क्षेत्र के नीमी गांव में नदी में डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक की पहचान नीमी गांव निवासी स्व. रामस्वरूप यादव के 55 वर्षीय पुत्र मथुरा यादव के रूप में हुई है.

मिली जानकारी के मुताबिक मृतक भैंस चराकर घर वापस जा रहा था. रास्ते में सकरी नदी में भैंस धोने के लिए रुका. नदी के पानी में घुसते ही मृतक अचानक बेहोश हो गया.

जिसके कारण डूबने से उसकी मौत हो गई. बाद में ग्रामीणों ने लाश को पानी में देखा, तब शव को बाहर निकाला गया. इस दुःखद घटना के बाद गांव में मातम छा गया वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है.

Please Share On