पाकिस्तान से सऊदी जा रही फ्लाइट से उतारे गए 16 भिखारी, भीख मांगने जा रहे थे खाड़ी देश

Please Share On

Desk: पाकिस्तान की कंगाली और बदहाली किसी से छुपी हुई नहीं है. वहां के लोगों के लिए अब दो वक्त की रोटी का जुगाड़ करना भी मुश्किल हो रहा है. शायद यही वजह है कि अब पाकिस्तान भिखारियों का एक्सपोर्टर बन गया है. ताजा मामला पाकिस्तान के मुल्तान एयरपोर्ट का है जहां 16 भिखारियों को सऊदी अरब जाने वाली फ्लाइट से नीचे उतार दिया गया.

संघीय जांच एजेंसी (एफआईए) ने दो दिन पहले मुल्तान हवाई अड्डे पर सऊदी अरब जाने वाली उड़ान से उमरा तीर्थयात्रियों के भेष में 16 कथित भिखारियों को उतार दिया. पाकिस्तानी न्यूज चैनल डॉन ने एफआईए के हवाले से बताया है कि जिस समूह को विमान से उतारा गिया है उसमें एक बच्चा, 11 महिलाएं और चार पुरुषों शामिल थे. ये लोग उमरा वीजा के जरिए देश छोड़कर सऊदी अरब जाना चाहते थे. आव्रजन प्रक्रिया के दौरान एफआईए अधिकारियों ने उन यात्रियों से पूछताछ की जिन्होंने कबूल किया कि वे लोग भीख मांगने के लिए विदेश जा रहे थे.

उन्होंने यह भी खुलासा किया कि उन्हें भीख से होने वाली कमाई का आधा हिस्सा अपनी यात्रा व्यवस्था में शामिल एजेंटों को देना होगा. उमरा वीजा की अवधि समाप्त होने के बाद उन्हें पाकिस्तान लौटना था. एफआईए ने मुल्तान के इन यात्रियों को आगे की पूछताछ और कानूनी कार्रवाई के लिए गिरफ्तार कर लिया है.

Please Share On

साउथ अफ्रीका ने पहले वनडे में टीम इंडिया को हराया, संजू सैमसन ने खेली 86 रनों की पारी

Please Share On

Desk: लखनऊ में खेले जा रहे पहले वनडे में साउथ अफ्रीका ने टीम इंडिया को 9 रन से हरा दिया दिया है. 40 ओवर के इस मैच में साउथ अफ्रीका ने पहले बैटिंग करते हुए 250 रनों का लक्ष्य टीम इंडिया के सामने रखा था.

साउथ अफ्रीका की ओर से डेविड मिलर ने 75 और हेनरिक क्लासेन ने 74 रनों की पारियां खेलीं. दोनों ने नाबाद 139 रनों की साझेदारी की और अपनी टीम को मुश्किल से निकाला. भारत ने शुरुआत में लगातार विकेट झटककर साउथ अफ्रीका को कई झटके दिए थे, लेकिन इन दोनों ने बाद में भारतीय बॉलर्स को मुश्किल में डाल दिया.

टीम इंडिया की तरफ से श्रेयस अय्यर और संजू सैमसन के अलावा किसी बल्लेबाज का बल्ला नहीं बोला. धवन और गिल हर बार की तरह इस बार अच्छी ओपनिंग साझेदारी नहीं कर सके. बाद के बल्लेबाज ने भी काफी निराश किया.

Please Share On

लखनऊ के बाद गुरदासपुर में पिटबुल का खतरनाक अटैक, 13 साल के बच्चे का कान नोचा

Please Share On

Sheikhpura: पंजाब के गुरदासपुर में भी लखनऊ जैसी घटना देखने को मिली, जहां 13 साल के बच्चे पर पिटबुल ने हमला कर दिया. गनीमत रही कि बच्चे की जान बाल-बाल बच गई. लेकिन इस हमले में मासूम बुरी तरह घायल हो गया. उसे बटाला के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उसका इलाज जारी है.

जिले के कोटली भाम सिंह इलाके में 13 साल का गुरप्रीत सिंह पिता के साथ स्कूटर पर कहीं जा रहा था. तभी रास्ते में पिटबुल ने उस पर हमला कर दिया. मासूम गुरप्रीत स्कूटर से नीचे गिर गया, जिसके बाद पिटबुल ने उसके कान को बुरी तरह नोच डाला. लेकिन पिता ने जैसे-तैसे जान पर खेलकर अपने बेटे को कुत्ते से बचा लिया. वहीं, पिटबुल का मालिक मौके से कुत्ते को लेकर घर चला गया. फिलहाल इस बारे में पुलिस में कोई भी रिपोर्ट दर्ज नहीं करवाई गई है.

घायल बच्चे की दादी हरदीप कौर का कहना है कि उसका बेटा और पोता किसी काम से स्कूटर पर बैठकर दूसरे गांव जा रहे थे. रास्ते में एक शख्स पिटबुल को घुमा रहा था. जैसे ही इनका स्कूटर वहां से गुजरा, पिटबुल उन्हें देखकर भौंकने लगा और स्कूटर की तरफ दौड़ने की कोशिश करने लगा. मालिक के हाथ से चेन छूट गई और कुत्ते ने सीधे बच्चे की टांग को पकड़ लिया. इससे बच्चा स्कूटर से नीचे गिर गया और इसी दौरान पिटबुल ने सीधे मासूम के कान पर हमला कर दिया. उसने बच्चे के कान को बुरी तरह नोच डाला. यह देख पिता ने डंडे से कुत्ते को भगाया, नहीं तो बच्चे की जान भी जा सकती थी.

Please Share On

मोस्ट ब्यूटीफुल एक्ट्रेस महिमा चौधरी को हुआ ब्रेस्ट कैंसर, उनकी दर्दभरी कहानी जानकर आंखों में आ जाएंगे आंसू

Please Share On

Desk: बॉलीवुड से एक शॉकिंग खबर सामने आ रही है. बी टाउन की ब्यूटीफुल और टैलेंटेड एक्ट्रेस महिमा चौधरी ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं. इस खबर ने फैंस को हैरान कर दिया है. ब्रेस्ट कैंसर पीड़ित महिमा चौधरी का पूरा लुक ही बदल गया है. एक्ट्रेस की तस्वीर देख उन्हें पहचान पाना भी मुश्किल हो रहा है. बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर अनुपम खेर ने महिमा चौधरी को ब्रेस्ट कैंसर होने की खबर फैंस संग साझा की है. अनुपम खेर ने महिमा चौधरी संग अपना एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने बताया कि महिमा चौधरी ब्रेस्ट कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से लड़ रही हैं. अनुपम खेर ने महिमा चौधरी हीरो बताया है.

कभी अपनी खूबसूरती और ग्लैमरस अंदाज से फैंस की धड़कनों को तेज करने वाली महिमा चौधरी का लुक ब्रेस्ट कैंसर के बाद पूरी तरह से बदल गया है. एक्ट्रेस को देखकर उन्हें पहचानना भी मुश्किल है. महिमा चौधरी को ब्रेस्ट कैंसर होने की खबर ने एक्ट्रेस के फैंस को उदास कर दिया है. फैंस एक्ट्रेस के जल्दी ठीक होने की दुआएं कर रहे हैं. महिमा चौधरी संग वीडियो शेयर करते हुए अनुपम खेर ने लिखा- मैंने एक महीने पहले महिमा को अपनी 525वीं फिल्म #TheSignature में एक अहम रोल प्ले करने के लिए US से कॉल किया था. लेकिन बातचीत के दौरान पता चला कि महिमा को ब्रेस्ट कैंसर है. वे चाहती थीं की मैं इस खबर को फैंस संग साझा करूं. महिमा का एटीट्यूड दुनियाभर की कई महिलाओं को हिम्मत देगा.

महिमा चौधरी ने अपनी दर्द भरी कहानी सुनाते हुए कहा कि जब अनुपम खेर ने उन्हें अपनी फिल्म में काम करने के लिए कॉल किया तो उनका हॉस्पिटल में ट्रीटमेंट चल रहा था. महिमा ने बताया कि उन्हें वेब सीरीज और फिल्में करने के लिए भी काफी कॉल्स आ रही हैं, लेकिन वो उन्हें हां नहीं कह सकीं, क्योंकि उनके सिर पर अभी हेयर नहीं हैं. उन्होंने ये भी बताया कि जब अनुपम खेर ने उन्हें अपनी फिल्म में काम करने का ऑफर दिया तो वो मना नहीं कर पाईं और उन्होंने उनसे रिक्वेस्ट की कि क्या वो उनकी फिल्म विग पहनकर कर सकती हैं. अपनी दर्द भरी कहानी को बयां करते हुए महिमा काफी इमोशनल होती दिख रही हैं. उनकी आंखों में आंसू आ जाते हैं. महिमा कहती हैं- मुझमें कैंसर के कोई लक्षण नहीं थे. मेरे रूटीन चेकअप में इसका पता चला है.

 

Please Share On

*जयंती पर श्रद्धा पूर्वक याद किए गए महान दानवीर भामाशाह..बरबीघा के विधायक ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया नमन*

Please Share On

Barbigha:महान दानवीर तथा साहू समाज के प्रेरणा स्रोत भामाशाह को उनकी जयंती पर शनिवार को श्रद्धापूर्वक याद किया.बरबीघा नगर क्षेत्र के तैलिक बालिका उच्च विद्यालय के प्रांगण में जयंती पर एक संक्षिप्त कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रुप में बरबीघा के वर्तमान विधायक सुदर्शन कुमार जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर सभापति उम्मीदवार संतोष कुमार शंकु शामिल हुए. सभी के द्वारा विद्यालय के प्रांगण में स्थापित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया गया.

जयंती पर भामाशाह को याद करते हुए विधायक ने कहां जब मेवाड़ के रक्षक महाराणा प्रताप को विस्थापित जीवन जीना पड़ रहा था, तब वैसे समय मे महाराणा प्रताप के प्रिय मित्र साहू वंशज दानवीर भामाशाह (भारमल) ने महाराणा प्रताप और उनके सैनिकों के लिये अपना अन्न-धन का द्वार खोल दिए थे.उन्होंने कहा की जब जब राणा का भाला चर्चा में आएगा तब तब भामाशाह का दान की भी चर्चा होगी.आज उस महान दानवीर भामाशाह का जन्मदिवस है जिन्होने अपनी जमा पूँजी को उस समय धर्ममार्ग पर दान कर दिया था.देश रक्षा के लिए महाराणा प्रताप के चरणों में अपनी सब जमा पूँजी अर्पित करने वाले दानवीर भामाशाह का जन्म अलवर (राजस्थान) में 23 अप्रैल 1547 को हुआ था.उनके पिता भारमल्ल तथा माता कर्पूरदेवी थीं.भारमल्ल राणा साँगा के समय रणथम्भौर के किलेदार थे.अपने पिता की तरह भामाशाह भी राणा परिवार के लिए समर्पित थे. एक समय ऐसा आया जब अकबर से लड़ते हुए राणा प्रताप को अपनी प्राणप्रिय मातृभूमि का त्याग करना पड़ा.वे अपने परिवार सहित जंगलों में रह रहे थे.महलों में रहने और सोने चाँदी के बरतनों में स्वादिष्ट भोजन करने वाले महाराणा के परिवार को अपार कष्ट उठाने पड़ रहे थे.राणा को बस एक ही चिन्ता थी कि किस प्रकार फिर से सेना जुटाएँ,जिससे अपने देश को मुगल आक्रमणकारियों से चंगुल से मुक्त करा सकें. ऐसे समय में भामाशाह ने महाराणा प्रताप की सभी तरीके से मदद कर अपना सर्वस्व दान कर दिया था. तब से ही वे महान दानवीर कहे जाते हैं. इस मौके पर पूर्व वार्ड पार्षद संजीत कुमार सुजीत कुमार दयानंद मालाकार लोग उपस्थित थे

Please Share On

सीएम नीतीश के राज में काश इस गांव का हो जाता कायाकल्प, आज भी लोग कहते हैं इस गांव को ‘धरती का नरक’

Please Share On

Desk: बिहार में एक गांव है जिसे लोग धरती का नरक कहते हैं. इस गांव में इंसान से लेकर जानवर तक गर्भ में ही दिव्यांग हो जाते हैं. ऐसे में सीएम नीतीश जो बार बार कहे हैं बिहार में मैंने रामराज्य ला दिया है काश इस गांव की भी सुध लेते. इस गांव की हालात ये है कि यहां कोई अब अपनी बेटी की शादी ही नहीं करना चाहता है.

ये गांव रोहतास जिला के सासाराम अनुमंडल क्षेत्र के शिवसागर से है गांव का नाम है बरुआ. इस गांव के ज्यादातर लोगों की हड्डियां टेढ़ी हैं. इसका कारण है फ्लोराइड युक्त पानी. स्थिति यह है कि इंसान तो क्या, जानवर भी यहां गर्भ में अपंग हो जाते हैं. सबसे बड़ी बात है कि पिछले पांच दशक से लोग यहां नरक की जिंदगी जी रहे हैं. कारण यह है कि यहां के पानी में फ्लोराइड मिला हुआ है. जिस कारण लोगों की हड्डियां टेढ़ी हो जाती हैं.

न्यूज 18 की रिपोर्ट के मुताबिक बचपन में कुछ लोग ठीक-ठाक थे, लेकिन समय के साथ परिस्थिति ऐसी हुई कि कई लोग विकलांग हो गए. कुछ की स्थिति ऐसी हो गई कि चलना-फिरना भी मुश्किल हो गया है. गांव के रामराज प्रसाद पहले फुटबॉलर हुआ करते थे, बाद में खड़े होने के काबिल तक नहीं रहे. कई लोग समय से पहले बूढ़े हो जा रहे हैं, तो कई बच्चों के उम्र ज्यादा होने के बावजूद शारीरिक विकास नहीं हो पा रहा है. कुसुम देवी की बेटी रेशम नामक बच्ची की उम्र 5 साल हैं. रेशम गर्भ में ही विकलांग हो गयी थी. यहां तक कि इसका ग्रोथ भी रुक गया है. 5 साल की बच्ची देखने में 6 महीना की लगती है.  गांव में दिव्यांग बच्चों की संख्या बहुत ज्यादा है. ज्यादातर बच्चे जन्म से पहले ही अपंग है. अगर ठीक-ठाक जन्म लिए तो कुछ साल के बाद दिव्यांगता के शिकार हो जाते हैं. इलाज कराने के बाद भी कोई उपाय नहीं है. डॉक्टर कहते हैं कि जब तक पानी में सुधार नहीं होगा, इन लोगों का कुछ नहीं हो सकता.

इस गांव में वाटर ट्रीटमेंट के लिए बृहद पैमाने पर वाटर फ्यूरीफिकेशन प्लांट लगाया गया लेकिन रखरखाव के अभाव में इसका उपयोग नहीं हो सका. स्थिति यह है कि जल शोधक यंत्र कबाड़ा बन कर पड़ा है और लोग दूषित पानी पीने को मजबूर हैं. गांव में कई चापाकल तथा नल जल योजना के नल लगे हैं लेकिन पानी में फ्लोराइड की मात्रा अधिक है. लोगों ने कई बार किसकी सुधार के लिए आला अधिकारियों तक गुहार लगाया. लेकिन कहीं से सुधार की गुंजाइश नहीं हुई. ऐसी स्थिति में जो लोग सक्षम है, वह गांव छोड़ चुके हैं, और शहर में अपने बच्चों को रख कर उसे बचा रहे हैं.

सबसे बड़ी बात है कि दूषित पानी से इंसान तो क्या, मवेशी भी अस्थि विकलांगता के शिकार हैं. पशुपालक बताते हैं कि कई मवेशियों का तो गर्भपात भी हो जाता है. ज्यादातर मवेशी जन्म से ही मरे पैदा लेते हैं या फिर जन्म अगर ठीक-ठाक हुआ तो बाद में एक दो साल के उपरांत उसकी भी हड्डियां टेढ़ी होने लगती है. इस प्रकार से गांव में पिछले पांच दशक से अस्थि विकलांगता फैली है लोग इसे अभिशाप मानते हैं. गांव की सामाजिक दशा इतनी बीमार हो गई है कि अब कोई अपनी बेटियों की शादी इस गांव में नहीं करना चाहता है. आसपास के गांव के लोग इस गांव को बीमार गांव के नाम से बुलाने लगे हैं.

 

 

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें Sheikhpura Live | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें जिले की सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Sheikhpura live पर

Please Share On

IAS टीना डाबी करने जा रही हैं दूसरी शादी, जानिए कौन है दूल्हा

Please Share On

Desk: UPSC टॉपर आईएएस टीना डाबी दोबारा शादी करने जा रही हैं. टीना डाबी 2016 राजस्‍थान कैडर की अफसर टीना 2013 बैच के आईएएस प्रदीप गवांडे के साथ जल्द ही शादी के बंधन में बंधेगी.

टीना ने अपने इंस्टाग्राम पर प्रदीप गवांडे के साथ तस्वीरों को शेयर कर खुद अपनी नई जिंदगी के बारे में खुलासा किया है. टीना डाबी ने अपने होने वाले पति प्रदीप गवांडे के साथ इंस्‍टाग्राम पर फोटो शेयर कर लिखा है- ‘वो मुस्‍कान पहन रही हूं, जो तुम दे रहे हो.

टीना डाबी ने इससे पहले 2018 में आईएएस अतहर खान से शादी की थी. दो साल बाद 2020 में उन्‍होंने आपसी सहमति से तलाक ले लिया था. अतहर खान 2016 यूपीएससी परीक्षा में सेकेंड टॉपर थे. ट्रेनिंग के दौरान टीना डाबी और उनके बीच प्रेम हुआ था. 2018 में दोनों की शादी ने काफी सुर्खियां बटोरी थी. शादी के बाद अतहर खान राजस्थान में कार्यरत थे, लेकिन टीना से तलाक होने के बाद वह जम्‍मू-कश्‍मीर कैडर लेकर अपने राज्‍य चले गए.

टीना के साथ ही प्रदीप गवांडे ने भी अपने इंस्टाग्राम पर तस्वीरों को शेयर किया है. इन तस्वीरों में प्रदीप गवांडे टीना के साथ हाथों में हाथ डाले हुए नजर आ रहे हैं.

Please Share On