*साजो सामान देकर बेटियों को किया गया विदा..लड़कियों को सिलाई,ब्यूटीशियन सहित अन्य प्रकार का मुफ्त प्रशिक्षण भी दे रहा संस्था*

Please Share On

Barbigha:/बरबीघा नगर परिषद क्षेत्र के दिनकर नगर मोहल्ला में संचालित शशि जन कल्याण ट्रस्ट के द्वारा प्रत्येक साल गरीब बेटियों के निशुल्क शादी करवाई जा रही है.शुक्रवार को भी पूर्व में शादी करवाई गई बेटियों को साजो सामान देकर विदा किया गया. इस संबंध में संस्था के सचिव शशि कुमार ने बताया कि वित्तीय वर्ष 21-22 में कुल 27 निर्धन परिवार के बेटियों की शादी करवाई.इस दौरान सैकड़ों लड़कियों को सिलाई,बुनाई, ब्यूटीशियन सहित अन्य प्रकार का प्रशिक्षण देकर सबल बनाने का प्रयास किया गया.अगले वित्तीय वर्ष में डेढ़ सौ से अधिक निर्धन परिवार के बेटीयो को

शादी करवाने का लक्ष्य रखा गया है.शुक्रवार को समारोह आयोजित करके विवाहित बेटियों को समान देकर ससुराल के लिए विदा किया गया. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में बरबीघा पशुपालन विभाग के वरिष्ठ डॉ मनजीत कुमार शामिल हुए. मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित डॉक्टर ने बाल विवाह और दहेज प्रथा के प्रति बेटियों को जागरूक किया. उन्होंने कहा कि इन दो कुप्रथाओं की वजह से ही बेटियों पर समाज में सर्वाधिक अत्याचार होता है. विवाहित बेटियों से उन्होंने ससुराल में भी इस कुप्रथा के खिलाफ मुहिम चलाकर लोगों को जागरूक करने के लिए कहा गया. इस दौरान प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले दर्जनों लड़कियों को सिलाई का सर्टिफिकेट भी दिया गया. गौरतलब हो कि संस्था द्वारा समाज में निर्धन परिवार की लड़कियों का चयन किया जाता है. उसके बाद उसकी शादी की सारी जिम्मेदारी संस्था द्वारा उठाई जाती है. इससे समाज में बेटियों को बोझ समझने वाले निर्धन परिवार के लोगों को काफी हद तक मदद मिल जाता है

Please Share On

राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत सात दिवसीय विशेष शिविर का हुआ उद्घाटन, मुंगेर विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति ने किया उद्घाटन

Please Share On

Sheikhpura: बरबीघा नगर परिषद क्षेत्र के अशियाचक मोहल्ला में राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत सात दिवसीय विशेष शिविर का उद्घाटन किया गया. इसका उद्घाटन मुख्य अतिथि मुंगेर विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति डॉक्टर प्रोफेसर जवाहरलाल के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया किया गया.

इससे पूर्व एसकेआर कॉलेज पहुंचने पर प्रति कुलपति ने बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री डॉ श्रीकृष्ण सिंह उर्फ श्री बाबू और लाला बाबू के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया. इसके बाद कॉलेज के सभागार में आयोजित संक्षिप्त समारोह में प्राचार्य डॉ नवल प्रसाद के द्वारा मुख्य अतिथि सहित विशिष्ट अतिथि और अन्य लोगों का पुष्पगुच्छ और अंगवस्त्र देकर स्वागत किया गया.

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक राहुल कुमार सम्मानित अतिथि के रूप में आर एस कॉलेज तारापुर के पूर्व प्राध्यापक डॉक्टर शकील रामाधीन कॉलेज शेखपुरा के प्राचार्य डॉ दिवाकर कुमार एसकेआर कॉलेज के प्राचार्य डॉ नवल प्रसाद आदि लोग मौजूद थे. मंच संचालन का काम प्रोफेसर डॉ वीरेंद्र कुमार के द्वारा किया गया. कार्यक्रम के संयोजक रोशन कुमार ने योजना को सफल बनाने के लिए तमाम तरह की व्यवस्थाएं किया. वही इस अवसर पर इस वर्ष इंटरमीडिएट कॉमर्स संकाय में जिला टॉपर हिमांशु कुमार तथा विज्ञान संकाय में जिला टॉपर श्रेयांश भूषण, राष्ट्रीय हैंडबॉल खिलाड़ी रोहित कुमार को प्रति कुलपति द्वारा अंग वस्त्र और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत आयोजित सात दिवसीय सेमिनार के बारे में डॉक्टर नवल प्रसाद ने बताया कि इस दौरान जल जीवन हरियाली, मतदाता जागरूकता, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, आपदा प्रबंधन,वृक्षारोपण स्वच्छता अभियान आदि कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया जाएगा.

Please Share On

शेखपुरा हैंडबॉल टीम को तीसरे स्थान से करना पड़ा संतोष, खेल प्रेमियों ने कहा- दिल जीत लिया शेखपुरा की टीम ने

Please Share On

Sheikhpura: नवादा में चलने वाले तीन दिवसीय राज्य स्तरीय विद्यालय हैंडबॉल प्रतियोगिता के बालक वर्ग में शेखपुरा जिले के खिलाड़ियों अंडर 19 और अंडर 17 दोनों टीमों को तीसरे स्थान से संतोष करना पड़ा. जबकि अंडर फोर्टिन वर्ग के खिलाड़ी फाइनल से बाहर हो गए.

हैंडबॉल के जिला सचिव आचार्य गोपाल जी ने बताया कि जिले के खिलाड़ियों ने अपना अच्छा प्रदर्शन किया. प्री क्वार्टर में अंडर-19 वर्ग में शेखपुरा ने सिवान को 11/1 के अंतर से तथा अंडर-17 में सिवान को 10/06 से पराजित किया. वहीं क्वार्टर फाइनल में शेखपुरा ने पूर्णिया को अंडर-19 वर्ग में 4/0 से तथा अंडर-17 वर्ग में मुजफ्फरपुर को 11/4 से पराजित किया. सेमीफाइनल मैच में अंडर-19 में बेगूसराय से 10 7 के अंतर से शेखपुरा पराजित हुई तथा अंडर-17 एकलव्य प्रशिक्षण केंद्र पटना से 10 /2 के अंतर से पराजित हुई.

इस तरह से दोनों ही वर्गों में शेखपुरा हैंडबॉल बालक वर्ग 3 को तीसरे स्थान से संतोष करना पड़ा. जिला हैंडबॉल संघ के सचिव आचार्य गोपाल जी ने टीम के इस सफलता पर सभी खिलाड़ियों का संसार कर उनका हौसला अफजाई किया. उन्होंने कहा कि हमारी टीम के खिलाड़ियों ने जी जान से खेला. हालांकि विजेता बनने से हम लोग चूक गए लेकिन हमें अपने खिलाड़ियों पर नाज है. उन्होंने उम्मीद जताया कि खिलाड़ी अगले वर्ष बेहतर प्रदर्शन करके इसे पूरा को विजय बनाने का प्रयास करेंगे.

Please Share On

बाइक चोर गिरोह का एक सदस्य फिर हुआ गिरफ्तार, साइबर क्राइम में भी शामिल होने की जताई जा रही आशंका

Please Share On

Sheikhpura: बरबीघा में लगातार हो रही बाइक चोरी की घटना पर लगाम लगाने के लिए पुलिस द्वारा हर संभव प्रयास किया जा रहा है. शुक्रवार की देर रात्रि बरबीघा पुलिस ने बाइक चोर गिरोह के एक अहम सदस्य को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है.

यह गिरफ्तारी बरबीघा थाने के सब इंस्पेक्टर नीतीश कुमार के द्वारा किया गया है. मामले को लेकर थानाध्यक्ष जयशंकर मिश्र ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर बरबीघा प्रखंड के बड़ी इस्माइलपुर गांव से यह गिरफ्तारी की गई. गिरफ्तार शख्स की पहचान राजकुमार साव के पुत्र बिट्टू कुमार के रूप में हुई है.

छापेमारी के क्रम में युवक के घर से एक चोरी का मोटरसाइकिल भी बरामद किया गया. गुप्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गिरोह में एक दर्जन से अधिक सक्रिय युवा काम करते हैं. सभी लोग बाइक चोरी के साथ-साथ साइबर ठगी के धंधे को भी अंजाम दे रहे हैं. गिरफ्तार बिट्टू कुमार का भी साइबर अपराध में शामिल होने की आशंका जाहिर की जा रही है. इस बात का पता लगाने के लिए टेक्निकल टीम को भी जांच पड़ताल में लगाया गया है. गौरतलब हो कि गिरफ्तारी के दौरान बिट्टू कुमार छत पर से कूद कर भागने का प्रयास किया था. छत पर से कूदने के कारण उसे गंभीर रूप से चोट भी लगी थी.

Please Share On

*गवय गांव में जमीनी विवाद में छुरा घोंप कर एक कि हत्या तीन अन्य बुरी तरह जख्मी*

Please Share On

शेखपुरा. जमीनी विवाद को लेकर शेखपुरा जिला के सदर प्रखंड अंतर्गत गवय गांव में छुरा घोप कर एक व्यक्ति की हत्या किए जाने का मामला सामने आ रहा है. साथ ही इस घटना में 3 लोग बुरी तरह जख्मी हो गए है. सभी घायलों को इलाज के लिए शेखपुरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. मृतक की पहचान गवय गांव निवासी भगवान सिंह के 35 वर्षीय पुत्र

खेलो सिंह के रूप में की गई है. जबकि इस घटना में उनके ही भाई अनिल सिंह मनोज सिंह और सुनील सिंह बुरी तरह जख्मी हो गए. घटना के बाद दो भाइयों को बेहतर इलाज के लिए पावापुरी मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है. घटना जमीन सर्वे के दौरान प्लाटिंग करने में हुई है. जहां दो पक्षों के पुराने विवाद में जमकर तलवारबाजी हुई है. जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई है घटना के बाद मौके पर पुलिस पहुंच चुकी है और मामले की छानबीन में जुट गई है.

Please Share On

शेखपुरा के इस गांव में पानी के लिए तरस रहे हैं लोग, स्कूल तक में पानी की व्यवस्था नहीं, साहब हैं कि सुनते ही नहीं

Please Share On

Sheikhpura: कितनी अजीब बात है कि जब सीएम नीतीश बड़े बड़े मंच से यह दावा करते हैं कि हमने बिहार में विकास की नदियां बहा दी वैसे में इस गांव के लोगों की हालत देखकर तरस आता है. ताजुब्ब होता है कि कई दिनों से लोग पानी के लिए आवाज उठा रहे हैं लेकिन पानी नसीब नहीं हो रहा है.

जिला भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष ने कहा कि आज बरबीघा नगर परिषद क्षेत्र के नसरतपुर गांव में जाना हुआ. जहां पानी की बहुत ही ज्यादा समस्या देखने को मिली. जिला का एक मात्र ऐसा स्कूल होगा जहां चापाकल एवं पीने के लिए कोई भी वैकल्पिक व्यवस्था स्कूल में नहीं है.

ग्रामीणों के अनुरोध पर मैं वहां गया और पानी की समस्या से जूझ रहे ग्रामीणों को भरोसा दिलाया और जिलाधिकारी महोदया से आग्रह किया है कि विद्यालय में पानी की व्यवस्था सुनिश्चित हो ताकि पढ़ने वाले बच्चे को कोई पानी की दिक्कत का सामना करना ना पड़े.

Please Share On

सैरात बंदोबस्ती के दूसरे दिन नहीं पहुंचे लोग, बरबीघा मुख्य बस स्टैंड, गौशाला बस स्टैंड की होनी थी बंदोबस्ती

Please Share On

Sheikhpura: बरबीघा नगर परिषद द्वारा किए जा रहे सैरातों की बंदोबस्ती के दूसरे दिन एक भी लोग नगर परिषद कार्यालय नहीं पहुंचे. बरबीघा मुख्य बस स्टैंड, गौशाला बस स्टैंड तथा फुटकर व्यापारियों के बंदोबस्ती लेने के लिए एक भी आदमी ने दिलचस्पी नहीं दिखाई.

अधिकारी दिनभर ऑफिस में बैठकर बोली लगाने के लिए घोषणा करते रहे लेकिन लोगों की दिलचस्पी नहीं दिखी. इस संबंध में कार्यपालक पदाधिकारी ज्योत प्रकाश ने बताया कि अभी 26 मार्च तक बंदोबस्ती का कार्यक्रम चलेगा.

इच्छुक लोग शेष बचे सैरातो कि बंदे बस्ती में बोली लगाने के लिए सुबह 11:00 कार्यालय आकर डाक में शामिल हो सकते हैं. गौरतलब हो कि बरबीघा मुख्य बस स्टैंड का न्यूनतम राशि ₹4657500, गौशाला बस स्टैंड का न्यूनतम राशि ₹572700 जबकि फुटकर व्यापारियों की न्यूनतम राशि  ₹2334450 रखा गया है. बोली में शामिल होने के लिए इच्छुक लोगों को इसका 29% अग्रधन राशि जमा करना होगा.

Please Share On

सीएसपी संचालक ऐसे कर रहा था गोलमाल, 3 साल से मृत महिला का फर्जी तरीके से निकाल रहा था कैश, पुलिस ने पकड़ा

Please Share On

Sheikhpura: बरबीघा प्रखंड के केवटी पंचायत में रोजगार सेवक सहित अन्य लोगों द्वारा मिलीभगत करके मृत व्यक्ति के नाम पर पैसा निकासी के मामले में आखिरकार दो लोग गिरफ्तार कर लिए गए. जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि मामले में भारतीय स्टेट बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक तथा बरबीघा प्रखंड के कुतुबचक गांव निवासी सोनू कुमार और पंचायत के रोजगार सेवक मृत्युंजय कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है. पूछताछ के क्रम में दोनों ने पुलिस के सामने इस साजिश में शामिल कई अन्य नामों का भी खुलासा किया है. जिसकी गिरफ्तारी करने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. मृत व्यक्ति के नाम पर पैसा निकासी के मामले में पुलिस अधीक्षक खुद इस मामले में जांच पड़ताल कर रहे थे. पुलिस अधीक्षक की जांच टीम में उप विकास, अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, जिला अग्रणी बैंक के शाखा प्रबंधक, भारतीय स्टेट बैंक शेखपुरा तथा बरबीघा के शाखा प्रबंधक आदि लोग भी शामिल थे. पुलिस की इस कार्रवाई से मनरेगा में लगातार घोटालों को अंजाम देने वाले लोगों में हड़कंप मच गया है.

जिलाधिकारी इनायत खान के निर्देश पर बरबीघा थाना में 21 जनवरी 2022 को दर्ज कराई गई प्राथमिकी के अनुसार बरबीघा प्रखंड के केवटी पंचायत निवासी कोसमा देवी नामक महिला की मृत्यु 30 अगस्त 2018 को हो गई थी. लेकिन मरने के बाद भी महिला 2021 यानी तीन साल तक मनरेगा योजना की मजदूर बनकर काम करती रही. इस दौरान घोटाले बाजों ने मृतकों के  नाम पर 54 हजार 951 का निकासी कर लिया गया था. इसी तरह एक अन्य मृतिका फुलिया देवी के नाम पर भी 34 हजार  का निकासी किया गया था. पुलिस अधीक्षक की जांच पड़ताल में यह बात सामने खुलकर आई है कि इसी तरह कई अन्य मजदूरों के खातों से भी अनैतिक तरीके से पैसे की निकासी की गई है. मामले को लेकर कुल 25 अभियुक्तों के विरुद्ध बरबीघा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी.

प्राथमिकी में पूर्व मुखिया पंकज कुमार के अलावा पंचायत रोजगार सेवक मृत्युंजय कुमार वार्ड सदस्य अनिल पासवान,धर्मवीर पासवान, जद्दु पासवान, दिवेश कुमार, विकास कुमार, संदीप कुमार विनोद प्रसाद अमरेंद्र कुमार सोनू कुमार रवि शंकर कुमार मिथिलेश पासवान दिनेश पासवान संतोष प्रसाद बिट्टू प्रसाद रोशन कुमार कमलेश चौधरी सत्येंद्र प्रसाद रामानंद नोनिया जीतू चौधरी तथा सीएसपी संचालक गोविंद पासवान राजशंकर, एमडी फैजुद्दीन सहित अन्य लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराया गया है. इस फर्जीवाड़े के मामले में अधिकांश लोगों की गर्दन फंसती नजर आ रही है.

प्राथमिकी दर्ज होने के बाद  पुलिस अधीक्षक ने तेजी से इस मामले में जांच पड़ताल शुरू किया. पुलिस अधीक्षक के अनुसार मृतक दोनों महिलाओं का खाता बरबीघा नगर क्षेत्र के गोलापर मोहल्ले में स्थित एसबीआई के ग्राहक सेवा केंद्र में खोली गई थी. जिसमें महिला का खाता खुला था उस समय उस केंद्र के संचालक मुन्ना कुमार थे, जो वर्तमान में आर्मी में नौकरी कर रहे हैं. ग्राहक सेवा केंद्र को उसी का भाई सोनू कुमार संचालित कर रहा है.सोनू कुमार के द्वारा ही इस तरह की अवैध निकासी की घटना को अंजाम दिया गया था.पुलिस के पूछताछ में सोनू कुमार ने कबूल किया कि बदले में उसे कमीशन दिया जाता था.जांच में 20 अन्य खातों से  अवैध निकासी की बात भी सामने आई है. मामले की पुष्टि होने के बाद सोनू कुमार को तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया.

Please Share On

शेखपुरा जिला हैंडबॉल टीम नवादा रवाना, आचार्य गोपालजी ने दिखाई हरी झंडी

Please Share On

Sheikhpura: राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए हैंडबॉल के बालक वर्ग की टीम को गुरुवार की सुबह गया हावड़ा एक्सप्रेस से नवादा के लिए रवाना किया गया. जिला हैंडबॉल संघ के सचिव आचार्य गोपाल जी एवं जिला खेल पदाधिकारी परिमल ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर टीम को रवाना किया.

इस अवसर पर शेखपुरा जिला हैंडबॉल संघ के संयुक्त सचिव यशपाल जी जिला खेल प्रभारी राकेश कुमार  इत्यादि उपस्थित थे. जिला खेल पदाधिकारी परिमल ने बताया कि अंडर 14, अंडर-17 और अंडर-19 वर्ग में भाग लेने के लिए तीन अलग-अलग टीम को भेजा गया है. टीम के साथ प्रिंस कुमार, मितेश कुमार एवं प्रिंस कुमार को कोच के रूप में भेजा गया है. जिला खेल प्रभारी राकेश कुमार ने उम्मीद जताया है कि टीम बेहतर प्रदर्शन करके पदक जीतने में कामयाब रहेगी.

हैंडबॉल संघ के जिला सचिव आचार्य गोपाल जी ने बताया की 24 मई से 27 मई यह प्रतियोगिता चलेगा. जिले में खेल मैदान और संसाधनों की कमी के बावजूद भी बच्चे बहुत ही लगन से अभ्यास कर पूरी तैयारी के साथ भाग लेने के लिए गए हैं. बच्चों के प्रशिक्षण में नेशनल रेफरी बबलू कुमार संयुक्त सचिव यशपाल जी स्टेट रेफरी मुकेश कुमार झा एवं विकास कुमार की भी महत्वपूर्ण भूमिका रही है. सासाराम में बालिकाओं ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया परंतु वह फाइनल में जगह नहीं बना सकी लेकिन उम्मीद है बालक वर्ग की टीम पदक लेकर जरूर लौटेगी.

टीम इस प्रकार है :-

अंडर-19 बालिका वर्ग
कप्तान सत्यम कुमार, सुकुमार आनंद शंकर,सोनू कुमार, शंकर सुमन, सूरज कुमार, रोहित कुमार,प्रिंस कुमार, रौशन कुमार, अरुण कुमार,राज कुमार, करण कुमार

टीम कोच – प्रियांशु कुमार

अंडर-17 बालिका वर्ग
कप्तान नितीश कुमार शुभम कुमार निखिल कुमार बजरंगी कुमार गौरव कुमार झा शिवम कुमार सौरभ कुमार झा रितिक रोशन सुप्रीत कुमार शांतनु राज धर्मवीर कुमार राजल कुमार

टीम कोच – मितेश कुमार
अंडर-14 वर्ग

 

कप्तान अजय कुमार मोहन कुमार वीर चंद्र राय कुणाल कुमार सुंदरम कुमार शुभम कुमार सुधांशु कुमार दीपक कुमार विशाल कुमार सन्नी कुमार सैनी राज अध्यन राज

 

टीम कोच :-  प्रिश कुमार

Please Share On