Sheikhpura:-शेखपुरा पुलिस ने एक बार फिर साइबर अपराधियों के खिलाफ कड़ा एक्शन करते हुए कुल पांच साइबर अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. इस संबंध में पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि शेखपुरा पुलिस जिला अन्तर्गत अपराध नियंत्रण अवैध शराब की बरामदगी तथा इसमें लिप्त व्यक्तियों की गिरफ्तारी के साथ-साथ आम लोगों को झांसा देकर रूपये की ठगी करने वाले साईवर अपराधियों को चिन्हित/पहचान कर उनके विरूद्व लगातार कार्रवाई की जा रही है.
अब तक इस कार्रवाई के दौरान सैंकड़ों साईबर अपराधियों को न्यायिक हिरासत में भेजते हुये उनके पास से नगद रूपये, मोवाईल आदि की बरामदगी भी की गयी है.
अपराध नियंत्रण की दिशा में प्रत्येक दिन की भांति गुरुवार की रात्रि समय 9:50 बजे शेखपुरा जिला अन्तर्गत सहायक थाना कसार के बरसा मोड़ पर थानाध्यक्ष कुंदन कुमार के द्वारा वाहन चेकिंग की कार्रवाई की जा रही थी.उसी दौरान एक अपाची मोटरसाईकिल (रजिस्ट्रेशन नं0- BR-27Q-1680) पर सवार दो व्यक्ति पुलिस को चेकिंग
करते देख मोटरसाईकिल छोड़कर भागने लगा.
जिसे भागते देख संदेह के आधार पर थानाध्यक्ष कसार के द्वारा बल के सहयोग से दोनों भाग रहे व्यक्तियों को खदेड़कर पकड़ा गया. पूछ-ताछ के क्रम में उन दोनों के द्वारा अपना नाम
दयानन्द कुमार पिता प्रमोद साव बताया.जो नवादा जिला के पकरीबरावां थाना क्षेत्र अंतर्गत पकरीबरावां गांव निवासी है.वह वर्तमान में अपने मामा सत्यनारायण साव, सा० – बरसा थाना-अरियरी (कसार), जिला – शेखपुरा के यहां रह रहा है. दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम आकाश कुमार पिता विनोद मिस्त्री, सा० – बरसा, थाना- अरियरी(कसार),
जिला–शेखपुरा बताया. दोनो की तलाशी के क्रम में जप्ती सूची के अनुसार दयानन्द कुमार के पास सीम लगा हुआ एक
मोवाईल तथा एक पर्ची पर बहुत सारा मोवाईल नम्बर लिखा बरामद हुआ.
उक्त पकड़े गये व्यक्ति दयानन्द कुमार के पास से मिले पर्ची पर अंकित मोवाईल नम्बरों तथा भागने
आदि के कारण के संबंध में सख्ती से जब पूछ-ताछ किया गया तो उसके द्वारा बताया गया कि उसके द्वारा पकड़ाये आकाश कुमार तथा अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर शोसल साईट क्रमश: फेसबूक, यूट्यूब या अन्य साईट पर पुराने नोट या सिक्का बेचने का विज्ञापन लगाकर लोगों से कमेंट में उनका मोवाईल नम्बर डालने को कहते है.मोवाईल नम्बर दिए जाने पर उसके माध्यम से सम्पर्क स्थापित कर नोट या सिक्का बेचने से पहले रजिस्ट्रेशन फीस के नाम पर पैसा फो-पे या गूगल-पे के माध्यम से मंगवाते है.पैसा मंगाने के लिए फर्जी एकाउन्ट का इस्तेमाल किया जाता है तथा हर ट्रांजेक्शन पर उसका 20% या 25 % सभी को दिया जाता है.
पूछताछ के दौरान पकड़ाये दयानन्द कुमार के द्वारा संलिप्त कुल 14 साईबर अपराधियों का नाम बताया गया. जिसके उपरान्त थानाध्यक्ष के द्वारा सभी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया.उक्त गिरफ्तार साईबर अपराधी दयानन्दन कुमार के द्वारा बताये गये तथ्यों तथा निशान्देही के आधार पर थानाध्यक्ष कसार के द्वारा संलिप्त साईबर अपराधियों की गिरफ्तारी की दिशा में छापेमारी की कार्रवाई करते हुये साईबर अपराधी यशपाल कुमार पिता स्व० रामस्वरूप पासवान, 02. सत्येन्द्र पासवान पिता स्व० रामस्वरूप पासवान, 03. सोनु कुमार पिता धर्मेन्द्र पासवान सभी सा० बरसा, थाना- अरियरी (कसार), जिला – शेखपुरा को भी गिरफ्तार किया गया. उनलोगों के पास से कुल- 19 मोवाईल, सीम, नगद – 87000/- रूपया, 02 डायरी जिसपर काफी संख्या में लोगों को मोवाईल नम्बर तथा उसपर रूपये के लेन-देन की विवरणी अंकित, विभिन्न बैंक का दूसरे-दूसरे के नाम से 08 डेविड कार्ड, आधार कार्ड, पेन ड्राईव, एडप्टर, कोलकता मुनिसिपल कॉरपोरेशन का करीब 30 पेज का डॉक्युमेन्ट आदि बरामद हुआ,
जिसे जप्ती सूची बनाकर जप्त किया गया है. अन्य संलिप्त / फिरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की कार्रवाई की जा रही है. कसार थाना के थाना अध्यक्ष पु०अ०नि०, कुन्दन कुमार के द्वारा किये गये उक्त सराहणीय कार्य के लिए पुरस्कृत भी किया गया.