बरबीघा में नीरा बिक्री केंद्र का हुआ उद्घाटन..नीरा से बने हुए मिठाई पेड़ा और गुड़ का जल्द होगा बिक्री शुरू

Please Share On

बरबीघा:-नगर परिषद बरबीघा क्षेत्र में जीविका ऑफिस के ठीक नीचे नीरा उत्पादक समूह के द्वारा मेरा बिक्री केंद्र खोला गया है. शनिवार को खोले गए इस नीरा बिक्री केंद्र का उद्घाटन जीविका के बीपीएम बरुण कुमार के द्वारा किया गया. मौके पर उपस्थित लोगों को वरुण कुमार ने बताया कि नीरा यदि किनवित होने से पहले उपयोग किया जाए तो यह बहुत ही सुरक्षित एवं स्वास्थ्यवर्धक पेय पदार्थ है.

इसमें कई तरह के पाए जाने वाले विटामिन और प्रोटीन स्वास्थ्य के लिए भी लाभदायक होते है. उन्होंने बताया कि नीरा के कारोबार से जुड़े परिवारों को इसके निर्माण एवं बिक्री के लिए जागरूक एवं प्रशिक्षित किया जाएगा.अभी प्रखंड में उखदी,जयरामपुर और सामस बुजुर्ग गाँव मे कुल 22 लोगो को नीरा बेचने के लिए लाइसेंस उपलब्ध कराया गया है.कई जगहों पर नीरा बिक्री केंद्र का शुभारंभ किया गया है.धीरे-धीरे प्रखंड क्षेत्र के अन्य केंद्रों पर भी नीरा की बिक्री का शुभारंभ किया जाएगा.



इसके अलावा उन्होंने बताया कि नीरा से बने उत्पाद मिठाई, पेड़ा और दूध जैसे गुणवत्तापूर्ण पदार्थ का वितरण भी जीविका के माध्यम से जल्द शुरू किया जाएगा. उन्होंने बताया कि नीरा का नियमित सेवन मधुमेह,आंखों के विकार, कब्ज, दमा रोग, टीवी, एग्जिमा, जौंडिस तथा पाइल्स जैसे रोगों में भी काफी फायदा पहुंचाता है.नीरा के अंदर कार्बोहाइड्रेट, आईरन, विटामिन ए बी और सी, फॉस्फोरस, कैल्शियम,जिंक तथा पोटेशियम जैसे तत्व प्रचुर मात्रा में पाए जाते हैं.

उन्होंने लोगों से ताड़ी पीने की बजाए मीरा का नियमित सेवन करने का आग्रह किया. मौके पर अजीत पटेल, बाबूचंद जमादार, रंजीत रंजन, आभा कुमारी, गौरव कुमार, अर्चना कुमारी, राजकुमार आदि कर्मचारी भी उपस्थित थे.

Please Share On