धोबी अधिकार सम्मेलन में भाग लेने के लिए जिला अध्यक्ष सनोज रजक की अगुवाई में लोग हुए रवाना..पूर्व मंत्री श्याम रजक ने बुलाई है बैठक

Please Share On

बरबीघा:-बिहार सरकार के पूर्व मंत्री,आरजेडी के राष्ट्रीय महासचिव और अखिल भारतीय धोबी महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्याम रजक द्वारा धोबी अधिकार सम्मेलन का आयोजन किया गया है. यह आयोजन पटना के मिलर हाई स्कूल में दो अप्रैल यानी रविवार को किया गया.इस राज्य स्तरीय बैठक में शामिल होने के लिए शेखपुरा जिले से भी हजारों की संख्या में धोबी समाज के लोग रवाना हुए हैं.

अखिल भारतीय धोबी महासंघ के शेखपुरा जिला अध्यक्ष सनोज रजक की अगुवाई में लोग बैठक में भाग लेने के लिए रवाना हुए.सुरक्षित वाहन से पटना रवाना होने के पूर्व बरबीघा में सनोज रजक ने बताया कि बिहार के धोबी परिवार की समस्याओं पर सरकार अब ध्यान नहीं दे रही है.बिहार की राजनीति में भी धोबी समाज की उपेक्षा की जा रही है.प्रशासनिक कार्यों में उत्पीड़न हो रहा है.



आजादी के 75 साल बीत जाने के बाद भी आज धोबी समाज वहीं पर है. साथ ही यह भी बोला कि कपड़ा धोने वाले धोबियों का रोजगार छीनने का भी प्रयास किया जा रहा है.मिलर विद्यालय मैदान में आयोजित धोबी अधिकार रैली का आयोजन धोबी के राजनैतिक, प्रशासनिक हिस्सेदारी और आर्थिक, शैक्षणिक उन्नति के लिए आयोजित की गई है. इस आयोजन में प्रदेशभर से लाखों की संख्या में धोबी समाज के लोग शामिल होंगे. इसमें मुख्य मुख्य अतिथि के रुप में अखिल भारतीय धोबी महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्याम रजक शामिल होंगे.

विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व केंद्रीय मंत्री दसई चौधरी और बहराइच यूपी के पूर्व सांसद कमांडो कमल किशोर, झारखंड पलामू के पूर्व सांसद कामेश्वर बैठा सहित कई गणमान्य लोग इस सम्मेलन में शामिल होंगे. इस मौके पर बिपिन बिहारी, राजेश कुमार पिंटू, पप्पू रजक, पवन रजक, विजेंद्र रजक, महेंद्र रजक,वीना रजक, बबलू रजक, रंजीत रजक सहित अन्य उपस्थित थे

Please Share On