बरबीघा:-मैट्रिक की परीक्षा में पूरे बिहार में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले शेखपुरा के लाल मोहम्मद रूमान अशरफ को बरबीघा विधायक सुदर्शन कुमार द्वारा सम्मानित किया गया.विधायक रविवार को अपने समर्थकों के साथ बिहार मैट्रिक टॉपर के शेखपुरा मुख्यालय के अहियापुर मोहल्ला में स्थित घर पर पहुंचे थे.
उन्होंने मोहम्मद रुमान अशरफ और उसके पिता को अंग वस्त्र और फूल का गुलदस्ता देकर सम्मानित किया.इस अवसर पर विधायक ने कहा कि शेखपुरा अब गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए बिहार ही नहीं बल्कि देश के मानचित्र पर भी स्थान बना चुका है.मोहम्मद रूमान अशरफ ने मैट्रिक में बिहार टॉप करके शेखपुरा जिले के इस कीर्तिमान में चार चांद लगा दिया है.
शिक्षक पिता और गृहिणी माता के इस संतान ने बता दिया कि कड़ी मेहनत के दम पर किसी भी सफलता को हासिल किया जा सकता है. मौके पर मौजूद शेखपुरा पूर्वी के जिला परिषद सदस्य रघुनंदन ने भी बिहार टॉपर को सम्मानित किया.इस अवसर पर रघुनंदन ने कहा कि मोहम्मद रूमान अशरफ ने राज्य भर में प्रथम स्थान प्राप्त करके हम जिले वासियों को गौरवान्वित किया है.
उम्मीद है, आगे भी वे इसी तरह कड़ी मेहनत के दम पर जिले और राज्य का देश स्तर पर नाम रौशन करते रहेंगे.इसके अलावा दोनो ने जिले भर में मैट्रिक परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले विद्यार्थियों को भी बधाई दिया. मौके पर इस्लामिया उच्च विद्यालय शेखपुरा के सचिव संबिल हैदर,शिक्षक आशुतोष कुमार,सूरज कुमार, मुरारी कुमार, वार्ड पार्षद शाहवाज खान सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे.