भरे बाजार अनियंत्रित कार ने कई लोगों को रौंदा एक महिला की हालत गंभीर..चालक को लोगों ने पकड़ा

Please Share On

बरबीघा:-नगर परिषद बरबीघा क्षेत्र के हाई स्कूल के पास मुख्य सड़क मार्ग पर उस समय अफरातफरी की स्थिति बन गई जब अनियंत्रित कार ने कई लोगों को रौंद दिया.इस घटना में दो महिला सहित एक पुरुष घायल हो गए जबकि दर्जनों लोगों की जान बाल-बाल बच गई.इसमें एक महिला पुरानी शहर मोहल्ला निवासी पिंकी देवी की हालत गंभीर बताई गई है. गंभीर रूप से घायल महिला को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर पावापुरी रेफर कर दिया गया. घटना इतना भयानक था कि कार के आगे के भाग का परखच्चे उड़ गए.

घटना के संबंध में सड़क किनारे दुकान लगाने वालेप्रत्यक्षदर्शी धीरज कुमार घायल बिना देवी ने बताया कि वे लोग आराम से ग्राहकों के साथ समान का डील कर रहे थे.अचानक थाना चौक के तरफ से आ रही तेज रफ्तार अनियंत्रित कार ने सबसे पहले एक गोलगप्पे वाले ठेले में जोरदार टक्कर मार दिया. गोलगप्पा बेचने वाले ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचा लिया. तुरंत वहां से भागने के चक्कर में कार चालक ने फिर थोड़ी दूर पर सड़क किनारे खड़ी अंडा और चौमिन बेच रहे एक ठेले में भी जोरदार टक्कर मार दिया.गनीमत रही कि ठेला चालक भी बाल-बाल बच गया. कार चालक इसके बाद भी नहीं रुका.



वह तेज रफ्तार से गाड़ी भगाने के चक्कर में सड़क किनारे जमीन पर बैठकर मनिहारी की दुकान लगाए बैठी वीणा देवी नामक महिला को बुरी तरह से रौंद दिया. इसमें महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. इतने पर भी कार चालक नही रुक और पुनः वह भागने का प्रयास करने लगा.इसी क्रम में सामने से पैदल आ रही बच्चे को गोद में लिए एक महिला पिंकी देवी को जोरदार टक्कर मार दिया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बच्चा महिला के गोद से उछलकर किसी दूसरे महिला की गोद में जा गिरा जिस वजह से 8 महीने के शिशु की जान बाल बाल बच गई जबकि महिला का सिर बुरी तरह से फट गया.

इस घटना के बाद कार चालक सड़क पर ही कार छोड़कर फरार हो गया.इस पांच मिनट के घटनाक्रम में घटनास्थल पर अफरातफरी की स्थिति बन गई.लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे. दूसरी तरफ कार का चालक जब अपना मोबाइल पुनः लेने के लिए गाड़ी के पास आया था बस स्थानीय लोगों ने पकड़ कर उसकी पिटाई कर दी और पुलिस के हवाले कर दिया. चालक की पिटाई का वीडियो आसपास के सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गया है. मामले को लेकर पुलिस ने बताया कि पूरी तरह से जांच पड़ताल के बाद ही कुछ भी बताया जाएगा.

 

Please Share On