CTET के मामले में ब्रिलिएंट कोचिंग सेंटर का चार जिलों में बजा डंका सर्वाधिक रिजल्ट देने वाला बना संस्थान

Please Share On

Barbigha:-इंटरमीडिएट और मैट्रिक की तरह ही सीटेट की परीक्षा में भी ब्रिलिएंट कोचिंग सेंटर का शानदार रिजल्ट रहा.नगर क्षेत्र के श्री बाबू चौक के पास संचालित इस कोचिंग संस्थान में रविवार को सीटेट उत्तीर्ण शिक्षक अभ्यर्थियों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया.

कोचिंग के डायरेक्टर गुलशन कुमार ने बताया कि इस साल सीटेट का में कुल 103 शिक्षक अभ्यर्थियों ने हमारे कोचिंग में पढ़कर सफलता अर्जित किया. इसमें से 70 महिला और लड़कियां जबकि 23 पुरूष अभ्यर्थी शामिल है.सभी सफल शिक्षक अभ्यर्थियों को कोचिंग के डायरेक्टर द्वारा मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया.उन्होंने बताया कि हमारे यहां बरबीघा ही नहीं बल्कि शेखपुरा, जमुई लखीसराय और नालंदा जैसे जगहों से भी अभ्यर्थी सीटेट की तैयारी करने के लिए पहुंचे थे.



शिक्षकों के अथक प्रयास और शिक्षक अभ्यर्थियों के कठिन मेहनत का नतीजा रहा कि आसपास के जिलों में ब्रिलिएंट कोचिंग सेंटर सीटेट में सर्वाधिक रिजल्ट देने वाला संस्थान बन गया.ब्रिलिएंट कोचिंग सेंटर से इस बार कुछ ऐसे अभ्यर्थियों ने भी सफलता का परचम लहराया जो बिल्कुल निराश हो चुके थे. समारोह में सबसे ज्यादा चर्चित निभा देवी नाम की महिला रही. गुलशन कुमार ने बताया कि महिला ने पति द्वारा छोड़ देने के बाद भी हिम्मत नहीं हारा.

आखिर में सीटेट पास करके जहां शिक्षक बनने का रास्ता साफ किया वही समाज को भी एक नया संदेश दिया है.उन्होंने सभी सफल अभ्यर्थियों को बेहतर भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आप लोग भविष्य में शिक्षक बनकर समाज को एक नई दिशा देने का काम करेंगे.वहीं उपस्थित शिक्षक अभ्यर्थियों ने भी कोचिंग संस्थान के पढ़ाई की शैली को काफी सराहा. मौके पर मोहन कुमार,राकेश रौशन,संतोष कुमार,

Please Share On