वार्ड पार्षद प्रसून कुमार भल्ला की पहल पर जर्जर रोड का होगा कायाकल्प.लोगों ने कहा हमें तो ऐसा ही नेता चाहिए

Please Share On

Barbigha:-निरंतर विकास कार्यों को अंजाम देने वाले बरबीघा नगर क्षेत्र के माउर गांव के वार्ड पार्षद प्रसून कुमार भल्ला के नाम एक और उपलब्धि जुड़ गई है.उनके प्रयास से गंगटी मोड़ से माउर और नसरतपुर गांव को जोड़ने वाली सड़क के बनने का रास्ता साफ हो गया.

इस संबंध में प्रसून कुमार भल्ला ने बताया कि 1.2 किलोमीटर लंबी सड़क मार्ग के जरिए हजारों लोगों का आना जाना होता था.गंगटी के अलावा माउर, नसरतपुर पिंजड़ी,अहियापुर आदि के लोग भी इस रास्ते से होकर आते जाते थे.लेकिन पिछले कुछ वर्षों से सड़क पूरी तरह से जर्जर हो जाने की वजह से लोगों को आने जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था.



चार पहिया वाहन तो दूर दो पहिया वाहन चालकों को भी चलने में मुश्किलें हो रही थी. क्षेत्रवासियों की परेशानियों को देखते हुए तीन महीने पहले उन्होंने आरडब्ल्यूडी के स्कूटीव इंजीनियर को समस्याओं से अवगत कराते हुए सड़क निर्माण कराने का आग्रह किया था.जिस पर संज्ञान लेते हुए आरडब्ल्यूडी विभाग के पदाधिकारियों ने इसकी स्वीकृति दे दी है.जल्द ही टेंडर होने के बाद क्षेत्रवासियों के लिए एक बार फिर से चमचमाती सड़क बन कर तैयार हो जाएगी.बताते चलें कि प्रसून कुमार भल्ला के इसी कार्य कुशलता को देखते हुए लोगों ने दोबारा उनके ऊपर भरोसा जताया वहीं उनकी पत्नी प्रियंका भल्ला को भी भारी बहुमत से इस वार के वार्ड पार्षद में लोगों ने जिताया है.

दोनों वार्ड पार्षद दंपत्ति बिना किसी भेदभाव के लगातार लोगों की समस्याओं के निराकरण में लगे रहते हैं. प्रसून कुमार भल्ला ने बताया कि उन्हें लोगों की सेवा करने के बाद उन्हें काफी अच्छा महसूस होता है.उनके इस सेवा कार्य में अब उनकी पत्नी भी कदम से कदम मिलाकर उनका साथ दे रही है. प्रसून कुमार भल्ला के इस प्रयास के क्षेत्र में खूब सराहना भी हो रही है.लोगों ने दबी जुबान कहा कि जो काम सांसद और विधायक नहीं कर पाए वह एक मामूली सा वार्ड पार्षद ने कर दिखाया.

Please Share On