Barbigha:-देश में कोरोना के नए वेरिएंट के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए शेखपुरा जिले में भी जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग सावधान हो गया है. जिले के सभी अस्पतालों में भविष्य की संभावित परिस्थितियों से निपटने के लिए पूरी तैयारी की जा रही है. मंगलवार को जिलाधिकारी सावन कुमार और सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार बरबीघा रेफरल अस्पताल में तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे.
दोनों सबसे पहले पिछले वर्ष करोड़ों की लागत से बने 50 बेड के स्पेशल कोविड केयर यूनिट का निरीक्षण किया.निरीक्षण के उपरांत डीएम ने अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर फैसल अरशद को कोविड-19 यूनिट में तमाम तरह की सुविधाएं सुनिश्चित करवाने का आदेश दिया.इसके बाद डीएम और सिविल सर्जन अस्पताल के मुख्य भवन में संचालित तमाम तरह की सुविधाओं का भी जायजा लिया.
ओपीडी, इमरजेंसी, ओटी कक्ष, डिलीवरी रूम, रजिस्ट्रेशन काउंटर आदि का बारीकी से निरीक्षण किया.अस्पताल में उपलब्ध व्यवस्था पर जिलाधिकारी ने संतुष्टि व्यक्त करते हुए कहा कि यह अस्पताल किसी प्राइवेट अस्पताल से कम नहीं है. वहीं डॉ अशोक कुमार ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि देश में कोरोना के नए वेरिएंट के मामले बढ़ रहे हैं.ऐसे में जिले के सभी अस्पतालों में जांच का दायरा बढ़ा दिया गया है.जिले में दो कोविड केयर सेंटर को तैयार करके रोस्टर के अनुसार डॉक्टर और एएनएम को नियुक्त कर दिया गया है.
आम लोगों को भी आगाह करते हुए सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार ने कहा कि जिस तरह से पहले कोरोना को लेकर सावधानी वरती जा रही थी उसी प्रोटोकॉल को फिर से पालन करना है.अगर अभी से लोग सजग हो जाएंगे तो निश्चित तौर पर कोरोना को पूरी तरह से फैलने से रोका जा सकता है. जिले में डॉक्टर की कमी को लेकर डॉक्टर अशोक कुमार ने बताया कि हमारे जिले में कुल 120 डॉक्टर की आवश्यकता है.लेकिन कुल मिलाकर मात्र 56 डॉक्टर ही अस्पतालों में कार्य कर रहे हैं. डॉक्टरों की रिक्ति संबंधी एक सूची हमारे और जिलाधिकारी के स्तर से प्रधान सचिव को भेजा जा चुका है.
जल्द ही जिले में डॉक्टर की समस्या खत्म हो जाएगी और लोगों को बेहतरीन चिकित्सा सुविधा का लाभ मिलेगा.मौके पर मौजूद प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ फैसल अरशद ने बताया कि यह के सभी डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मी एक बार फिर से कोरोना के खिलाफ जारी लड़ाई में दो-दो हाथ करने के लिए पूरी तरह से तैयार है. अस्पताल में पर्याप्त दवाई के साथ सभी आवश्यक सेवाओं को अप टू डेट कर दिया गया है. उन्होंने लोगों से अपील किया कि अगर कोरोना से संबंधित किसी प्रकार का कोई लक्षण दिखाई दें तो तुरंत अस्पताल में आकर डॉक्टर से संपर्क करें.वहीं अस्पताल आने वाले सभी मरीजों का जांच भी अनिवार्य कर दिया गया है.