राजस्थान सरकार के निर्णय के खिलाफ शेखपुरा जिला आईएमए ईकाई ने की आपात बैठक

Please Share On

Barbigha:-राजस्थान सरकार द्वारा जारी राइट टू हैल्थ कानून के विरोध में जिला आईएएम इकाई ने आपात बैठक आयोजित कर सरकार के इस निर्णय का कड़ा विरोध किया. राष्ट्रीय आईएएम के आह्वान पर पूर्व सिविल सर्जन डॉ के पुरुषोत्तम के अध्यक्षता में आईएएम जिला इकाई की बैठक आयोजित की गई.

जिसमें पूर्व सिविल सर्जन डॉ एमपी सिंह, डॉ जयराम पंडित, सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार सिंह के साथ जिले के सदर अस्पताल और सभी प्रखंड प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत तथा निजी क्लीनिक चलाने वाले डॉक्टरों ने भाग लिया. आपात बैठक में एकमत होकर सभी लोगों ने राजस्थान सरकार को इस कानून को वापस लेने की मांग की.



सरकार द्वारा कानून वापस नहीं लेने पर पूरे देश के डॉक्टर राजस्थान जाकर धरना और प्रदर्शन का आयोजन करेंगे. आपात बैठक की समाप्ति के बाद मीडिया को जानकारी देते हुए डॉ के पुरुषोत्तम ने बताया कि सरकार का यह कानून डॉक्टरों को अपमानित करने और उन्हें दंडित करने के उद्देश्य से बनाया गया है.

लेकिन पूरे देश का डॉक्टर इस कानून के खिलाफ एकजुट हो चुके हैं. सरकार द्वारा कानून वापस लिए जाने तक पूरे देश के डॉक्टरों का आंदोलन जारी रहेगा. इसके पूर्व भी देशभर के डॉक्टरों द्वारा काला बिल्ला सहित अन्य विरोध के साधनों को अपनाकर इस कानून का विरोध किया जा चुका है.

Please Share On