Sheikhoura:-नगदी और जेवरात लेकर तिलक फलदान में जा रहे परिवार के साथ रास्ते में अपराधियों द्वारा मारपीट और लूटपाट की घटना को अंजाम देने का मामला प्रकाश में आया है. घटना में आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जबकि अपराधियों ने ₹300000 नकद और जेवरात आदि भी छीन लिया है. जानकारी के मुताबिक शेखपुरा जिले के कोरमा थाना क्षेत्र के अंतर्गत भदौसी गांव से सुधीर राम की पुत्री का तिलक समारोह नालंदा जिले के मानाचक जा रहा था.इसी क्रम में डीह कुसुंभा गांव के समीप पहुंचने पर
तिलक में शामिल होने जा रहे लोगों का मामूली विवाद को लेकर एक युवक से मारपीट हो गई.घटना के बाद गाव के कुछ लोग बीच-बचाव करने आए. लेकिन बीच-बचाव करने आए लोगों से भी मारपीट की घटना हो गई. इसके बाद स्थानीय ग्रामीणों ने तिलक में शामिल होने जा रहे लोगों पर जोरदार हमला बोल दिया और कई लोगों को मारपीट कर घायल कर दिया.इस दौरान जेवरात और तीन लाख रुपए लेकर अपराधी फरार हो गया.
जानकारी के मुताबिक स्थानीय ग्रामीणों ने तिलक में शामिल होने जा रहे सभी लोगों को मारपीट घायल करने के बाद करीब 2 घंटे तक बंधक बनाए रखा. इस दौरान आवागमन भी बाधित हो गई जिस वजह से अन्य लोगों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.घायल के परिजनों ने कोरमा थाना को घटना की सारी जानकारी घटना घटित होने के तुरंत बाद दिया था. लेकिन पुलिस के थोड़ी देर से पहुंची.
पुलिस के पहुंचने से पहले बदमाश तीन लाख रुपए और जेवरात लेकर फरार हो गए थे.घायल को आनन-फानन में शेखपुरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज चल रहा है.घायल की पहचान सुधीर राम, मिथुन कुमार, गोलू कुमार, सतीश राम, नीरज कुमार, मुरारी राम व अन्य के रूप में की गई है.पीड़ित परिजन एसपी कार्तिकेय शर्मा से न्याय की गुहार लगाई है.कैसे होगी लड़की की शादी?इस बात का रख लगाकर परिजन लगातार रोए जा रहे हैं.