ब्रिलिएंट कोचिंग सेंटर ने मैट्रिक परीक्षा में टॉपर विद्यार्थियों को किया सम्मानित..40 विद्यार्थियों ने 400 से अधिक अंक किया प्राप्त

Please Share On

Barbigha:-मैट्रिक परीक्षा में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को ब्रिलिएंट कोचिंग सेंटर द्वारा सम्मानित किया गया.बरबीघा नगर क्षेत्र के माहुरी मंडल पंचायत भवन के पास पिछले कई वर्षों से संचालित इस कोचिंग संस्थान से इस बार भी शत प्रतिशत विद्यार्थियों ने सफलता अर्जित किया है.

जानकारी देते हुए कोचिंग के डायरेक्टर गुलशन कुमार और शिक्षक मोहन कुमार ने बताया कि इस बार कुल सत्तर विद्यार्थी मैट्रिक की परीक्षा में शामिल हुए थे. जिसमें से चालीस से अधिक विद्यार्थियों ने चार सौ से अधिक अंक प्राप्त करके कोचिंग को एक बार फिर से गौरवान्वित कर दिया.सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों में कुणाल कुमार 475 निभा कुमारी 472 रवि कुमार 468
गौरव कुमार 461 सुधांशु कुमार 455 सिमरन कुमारी 454 आशुतोष कुमार 454 ऋषि कुमार 444 नीतीश कुमार 444 निशांत कुमार 443 प्रिंस कुमार 440 अमृता कुमारी 437 सुधांशु कुमार 437 अभिषेक कुमार 434 आदि शामिल है.



सभी सफल विद्यार्थियों के सम्मान में शुक्रवार को कोचिंग संस्थान में एक समारोह का आयोजन किया गया. शिक्षक मोहन कुमार ने सभी विद्यार्थियों को बेहतर प्रदर्शन करने के लिए मेडल देकर सम्मानित किया. मौके पर मोहन कुमार ने कहा कि यह सफलता विद्यार्थियों के कठिन परिश्रम और शिक्षकों की टीम की बेहतर प्रयास का नतीजा है.उन्होंने सभी सफल विद्यार्थियों को भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए बधाई दिया.बताते चलें कि पिछले साल इसी कोचिंग संस्थान से प्रिया कुमारी ने जिला टॉप करते हुए राज्य के टॉप टेन में भी जगह बनाई थी.

इसके अलावा कई विद्यार्थियों ने भी राज्य टॉप टेन में अपना स्थान पक्का करके कोचिंग के साथ साथ क्षेत्र का नाम भी रौशन किया था.इस वर्ष इंटरमीडिएट के साइंस संकाय में भी जिला टॉपर इसी कोचिंग संस्थान का छात्र रहा है.कोचिंग संस्थान में एक ही छत के नीचे मैट्रिक के सभी विषयों की पढ़ाई अलग-अलग शिक्षकों के द्वारा पढ़ाई जाती है.

Please Share On