Sheikhpura:-शेखपुरा जेल के कक्षपाल अरविंद के विरुद्ध शेखपुरा सीजीएम कोर्ट में पत्नी और 3 साल के बेटे को गायब कर देने का आरोप लगाते हुए परिवाद दायर किया गया है. एक हिंदी दैनिक प्रभात खबर के मुताबिक पटना जिले के फतुहा थाना क्षेत्र के बांकीपुर मछरियावां गाँव निवासी राजू कुमार द्वारा यह परिवाद दायर किया गया है. राजू कुमार आर्म्स एक्ट के मामले में शेखपुरा जेल में सजा काट रहा था.जमानत पर आने के बाद उसने यह आवेदन दिया है.
राजू कुमार ने आरोप लगाते हुए बताया कि 24 जनवरी 2023 के बाद मेरी पत्नी और छोटा बेटा जो साढ़े तीन वर्ष का है,वह कहां है? इसकी कोई भी जानकारी नहीं है. राजू ने बताया कि शेखपुरा पुलिस द्वारा उसे 16 जुलाई 2022 को आर्म्स एक्ट के मामले में गिरफ्तार कर 17 जुलाई को शेखपुरा जेल भेज दिया गया था.
जेल में बंद रहने के दौरान उसकी पत्नी मुलाकाती के रूप में जेल मिलने के लिए आती थी. इसी दौरान जेल के कक्षपाल अरविंद ने उसकी पत्नी पुष्पा कुमारी से बातचीत करने के दौरान मोबाइल नंबर ले लिया. इसके बाद जेल से छुड़ाने के नाम पर और पैरवी करने की बात कहते हुए उसकी पत्नी से लगातार फोन पर बातचीत करने लगा. यही नहीं उसकी पत्नी से पैरवी के नाम पर ₹50000 भी ले लिया. पीड़ित की पत्नी ने यह रुपया अपना गहना बेचकर कक्षपाल अरविंद कुमार को दिया था.
राजू कुमार ने आगे बताया कि इसी दौरान शेखपुरा जिले के अरियरी प्रखंड के हुसैनाबाद विद्यापुर गांव जाकर भी उसके ससुराल से भी उसकी पत्नी को मुझसे जेल में मिलने के नाम पर बुलाकर उसे कहीं बाहर रख रहा था. राजू कुमार ने बताया कि उसकी शादी वर्ष 2015 में हुई थी और उसके दो बच्चे हैं. एक बच्चा 8 साल का जबकि दूसरा लगभग 4 साल का है. पीड़ित राजू का कहना है कि उसकी पत्नी डीएलएड का कोर्स भी कर चुकी है. इसके साथ ही 12 कट्ठा जमीन और ट्रैक्टर आधी संपत्ति भी पत्नी के नाम से है.
राजू के पत्नी के नाम से यह सभी संपत्ति लाखों की बताई गई है. पीड़ित राजू ने कहा कि उसे आशंका है कि उसकी पत्नी को गलत झांसा देकर गायब कर दिया गया है. इसी संबंध में जेल में बंद रहने के दौरान ही उन्हें कक्षपाल पर पत्नी को गायब करने की आशंका हो गई थी. इस दौरान जेल में काफी हंगामा मचाए जाने पर 24 जनवरी को जेल में मिलने उसकी पत्नी को बुलाया गया था उसके बाद फिर उसका कोई अता पता नहीं चला. राजू कुमार ने कहा कि मुझे कोर्ट पर पूरा भरोसा है. दूसरी तरफ अरविंद कुमार ने अपने ऊपर लगाए गए सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया है.