
Barbigha:-जिले के शेखोपुर सराय और बरबीघा प्रखंड के बिजली कर्मियों को बेहतर कार्य करने को लेकर मंगलवार को सम्मानित किया गया. बरबीघा बिजली ऑफिस में आयोजित सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में विभाग के कार्यपालक अभियंता प्रभात आनंद तथा सहायक विद्युत अभियंता (राजस्व) श्याम कुमार सिंह शामिल हुए.

इस संबंध में जानकारी देते हुए कार्यपालक अभियंता ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2022-23 में बिजली कर्मियों के सहयोग से निर्धारित लक्ष्य से अधिक का राजस्व वसूली किया गया है.विभाग ने जिले भर से 7 करोड़ के राजस्व वसूली का लक्ष्य रखा था.सभी के प्रयास से कुल 7 करोड 47 लाख रुपए का राजस्व वसूली किया गया.इस लक्ष्य को प्राप्त करने में बरबीघा बिजली विभाग के जेई रवि रंजन कुमार शेखोपुर सराय के निसार अहमद के साथ-साथ एसडीओ राहुल कुमार का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा. कार्यपालक अभियंता ने इस अभूतपूर्व योगदान के लिए जेई और एसडीओ के साथ-साथ बिजली कर्मियों की खूब प्रशंसा करते हुए इसी तरह कदम से कदम मिलाकर आगे भी काम करते रहने का आग्रह किया.


बरबीघा के जेई रवि रंजन कुमार ने बताया कि राजस्व वसूली के मामले में ग्रामीण क्षेत्र से सुमित कुमार पहले राधाकांत सिंह द्वितीय और प्रशांत कुमार तृतीय पायदान पर रहे. राजस्व वसूली के मामले में बरबीघा शहरी क्षेत्र के कुंदन कुमार पहले,विकास कुमार द्वितीय स्थान पर रहे. सबसे बेहतरीन प्रदर्शन ऑरेंज-पे के माध्यम से राजस्व वसूली करने वाली रूबी देवी(पिंटू कुमार) का रहा. पिंटू कुमार ने विभाग के आदेश पर बरबीघा के तमाम शहरी क्षेत्रों में घूम घूम कर लगभग दस लाख रुपये का राजस्व वसूली किया.

इसी तरह शेखोपुर सराय प्रखंड से दयानंद कुमार पर पहले राजकुमार चौधरी द्वितीय और विवेक कुमार तृतीय पैदान पर रहे. इसके अलावा मानव बल रोहित कुमार, कृष्ण मुरारी, अंजनी कुमार, नवीन सिंह, लक्ष्मण चौहान, राहुल कुमार, सरवन चौधरी, चंदन कुमार, निवास कुमार, राकेश कुमार, प्रदीप कुमार, मनोज कुमार, अरुण वर्मा, लोकेश कुमार, अवधेश कुमार, विकास कुमार, संजीत कुमार, कन्हैया कुमार, धर्मेंद्र कुमार तथा आतीष कुमार को भी सम्मानित किया गया