
Sheikhpura:-शेखपुरा जिला में स्वरोजगार से युवाओं को जोड़ने के लिए सपोर्ट इंडिया डेवलपमेंट प्रोग्राम का शुरुआत किया गया है. इस कार्यक्रम का मंगलवार को स्टेशन रोड स्थित श्यामा फ्यूल सेंटर के निकट कार्यालय में विधायक विजय सम्राट द्वारा उद्घाटन किया.ट्रांसमीटो डेवलपमेंट फाउंडेशन जयपुर के द्वारा संचालित सपोर्ट इंडिया स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम के अंतर्गत जिला में सहायता राशि वितरण कार्यक्रम का सफल आयोजन भी किया गया.

जिसमें शेखपुरा जिला के सदस्यों के साथ-साथ विद्यार्थियों ने भाग लिया. कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में राजद विधायक विजय सम्राट ने महिलाओं को आत्म सम्मान के साथ आगे बढ़ने का आह्वान किया.संस्था ने कौशल विकास कार्यक्रम एवं स्वरोजगार जागरूकता अभियान की प्रशंसा करते हुए लोगों से सपोर्ट इंडिया डेवलपमेंट प्रोग्राम से जुड़ने की अपील की.


कार्यक्रम में मौके पर संस्थान के अधिकारियों ने बताया कि युवाओं को कौशल विकास से जुड़ने के लिए तरह-तरह के कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं.जिसके तहत युवाओं को प्रशिक्षित किया जाएगा ताकि वह स्वालंबी बन सके. इस मौके पर संस्था के द्वारा सहायता राशि का वितरण भी किया गया, जहां जरूरतमंदों के बीच 1000 हजार रुपाया की सहायता राशि प्रदान की गई. कार्यक्रम में सपोर्ट टीम से मोहम्मद आफताब, विकास तिवारी, मनीष सिन्हा, गौतम कुमार, संतोष कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे.
