अलग-अलग जगह से बिना चालान के बालू ले जा रहे चार ट्रैक्टर जप्त..शेखोपुर सराय पुलिस की कार्रवाई

Please Share On

(शेखोपुरसराय से अमित कुमार की रिपोर्ट):-शेखोपुरसराय शेखपुरा मुख्य सड़क मार्ग पर निमी गांव के महारानी स्थान के समीप अवैध रूप से बालू ले जा रहे 4 ट्रैक्टर को शेखोपुर सराय थाने की पुलिस के द्वारा जप्त कर लिया गया. इस संबंध में जानकारी देते हुए शेखोपुर सराय थाने के प्रभारी हृदय नारायण पांडे ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर निमी गांव के समीप अवैध रूप से बालू ले जा रहे ट्रैक्टर के खिलाफ छापेमारी अभियान चला गया.

सभी ट्रैक्टर अवैध रूप से बालू लेकर शेखपुरा की तरफ जा रहा था.इस छापेमारी अभियान के दौरान एक ट्रैक्टर चालक ने अपना नियंत्रण खो दीया. जिसके कारण ट्रैक्टर सड़क के किनारे पलट गया. इस घटना में चालक सहित अन्य लोग बाल-बाल बच गए.वही दूसरी तरफ एक ट्रैक्टर को सुगिया मोड़ के समीप से पकड़ा गया जो बिना चालान के बालू लेकर बरबीघा की ओर ले जा रहा था.पुलिस ने चारों ट्रैक्टर को जप्त कर शेखोपुर सराय थाने में लगा दिया है.वही इस छापेमारी अभियान के दौरान सभी चालक पुलिस को चकमा देकर बालू से भरे ट्रैक्टर को छोड़कर भागने में सफल रहे.



पुलिस ने सभी चालक के विरुद्ध एवं ट्रैक्टर मालिकों के विरुद्ध शेखोपुर सराय थाने में प्राथमिकी दर्ज कर लिया है. प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि खनन विभाग के अधिकारियों को द्वारा इस मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी. इस छापेमारी अभियान के बाद ट्रैक्टर मालिकों के बीच हड़कंप मच गया है. वही इस संबंध में जानकारी देते हुए स्थानीय लोगों ने बताया कि बिना चालान के बालू लदे सैकड़ों ट्रैक्टर रोड पर  तेजी से गुजरते रहता है. जिसके कारण हमेशा दुर्घटना होने की संभावना बनी हुई रहती है.

Please Share On