Sheikhpura:-बिहार सरकार ने जबसे शिक्षक बहाली के नए नियमावली की घोषणा की है, तब से राज्यभर में इसका विरोध शुरू हो गया है. शेखपुरा जिला में भी बुधवार को बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष राजेंद्र यादव के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में शिक्षकों ने सड़क पर उतरकर जोरदार प्रदर्शन किया.
शिक्षकों ने सरकार के ऊपर वादा खिलाफी और धोखाधड़ी के साथ अनैतिक नीति का आरोप लगाकर जमकर नारेबाजी किया. प्रदर्शन कर रहे शिक्षकों ने कहा कि सरकार द्वारा जारी किया शिक्षक नियमावली 2023 नियोजित शिक्षकों के हित में नहीं है.
इस नियमावली के खिलाफ संघ के द्वारा रोषपूर्ण प्रदर्शन एवं मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री, का पुतला दहन किया भी गया.मौके पर संघ के जिलाध्यक्ष राजेंद्र यादव एवं प्रधान सचिव आमोद प्रियदर्शी ने चेतावनी देते हुए महागठबंधन सरकार को याद दिलाया कि जो सरकार, समान काम समान वेतन, राज्यकर्मी का दर्जा ,पुरानी पेंशन योजना, लागू करने की बात कही थी.वह सरकार आज शिक्षकों के साथ धोखा कर रही है.
सरकार अपनी पुरानी बादों से हटकर परीक्षा लेकर राज्य कर्मी का दर्जा देना यह शिक्षकों के साथ छलावा एवं घोर बेईमानी है.इसे हम शिक्षक कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे. सरकार अविलंब इस तुगलकी फरमान ,अनैतिक नियमावली, को वापस ले, अन्यथा संगठन सड़क से लेकर सदन तक इस महागठबंधन सरकार का ईट से ईट बजा देगी. सरकार को इसका खामियाजा आगामी चुनाव में भुगतना पड़ेगा. रोषपूर्ण प्रदर्शन में मुख्यरूप से प्रदेश प्रतिनिधि मीरा कुमारी,जिला उपाध्यक्ष ललन जी, जिला सचिव मुकेश प्रसाद सिंह, जिला मीडिया प्रभारी संजय कुमार सिंह,
शेखपुरा जिला में शिक्षक नियोजन के नए नियमावली को लेकर जोरदार प्रदर्शन pic.twitter.com/hbv8VYFN08
— Sheikhpura Live (@LiveSheikhpura) April 12, 2023
कोषाध्यक्ष वीणा कुमारी, नवनियुक्त शिक्षक नेता भवेश भारती, इन्द्रलोक कुमार, शेखपुरा प्रखंड अध्यक्ष सूर्यनारायण चौधरी, सचिव राजेश कुमार, उपाध्यक्ष मधुमाला कुमारी, कोषाध्यक्ष निरंजन कुमार, उपाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार बरबीघा प्रखंड अध्यक्ष अजीत कुमार सिंह, उपाध्यक्ष सत्येन्द्र कुमार,सह सचिव मुरारी राम, सचिव मेहराब अंसारी, कोषाध्यक्ष तेज नारायण,उपकोषाध्यक्ष कैलाश
चौधरी,घाटकुसुम्भा प्रखंड अध्यक्ष उदय शंकर, कोषाध्यक्ष विकास कुमार बब्लू, अरियरी प्रखंड अध्यक्ष देवेंद्र कुमार, शिक्षक संजय कुमार, अशोक कुमार, अमित कुमार,सत्या यादव,पवन कुमार, रेणु कुमारी, रविकुमार शर्मा, सुलेखा कुमारी,गहलोत कुमारी, बाबूलाल हेम्ब्रम, अश्वनी कुमार, रविन्द्र कुमार,परिमल कुमार समेत सैकड़ों शिक्षक/शिक्षिका उपस्थित थे.