Sheikhpura:-साइबर ठगी का ट्रेनिंग लेने के लिए कतरी सराय पहुंचा शेखपुरा जिला का एक युवक पुलिस के हत्थे चढ़ गया.पकड़े गए युवक की पहचान सदर प्रखंड के गवय पंचायत अंतर्गत सारिका गांव निवासी अमित प्रसाद के पुत्र निशांत कुमार शामिल है.कतरी सराय पुलिस ने नौ साइबर अपराधियों के साथ निशांत कुमार को भी गिरफ्तार किया है. सभी लोग कुसुम योजना के तहत लोगों को सोलर प्लांट लगाने के लिए लोन दिलाने के नाम पर ठगी करने का काम किया करते थे.
दरअसल नालंदा जिला का कतरी सराय थाना क्षेत्र साइबर अपराधियों के लिए सेफ जोन बन गया है. राज्य के अलग-अलग हिस्से से लोग यहां आकर ठगी का ट्रेनिंग लेने के बाद साइबर क्राइम का धंधा शुरू कर देते हैं. यह क्षेत्र झारखंड का जामताड़ा बन गया है.साइबर ठगी के मामले में कतरी सराय थाना क्षेत्र महारथ हासिल कर चुका है. हालांकि साइबर अपराधियों का कमर तोड़ने के लिए स्थानीय पुलिस लगातार अभियान चलाती है. लेकिन इसका कोई खास असर सागर अपराधियों पर नहीं पड़ता है.
बुधवार को भी सोलर प्लांट लगाने हेतु लोन दिलाने के नाम पर ठगी करने की सूचना मिलते ही कतरी सराय बाजार स्थित संगत टोला में थाना अध्यक्ष शरद कुमार रंजन और राजगीर डीएसपी प्रदीप कुमार के नेतृत्व में टीम गठित कर छापेमारी की गई थी.इस दौरान कुल 9 साइबर ठगों को गिरफ्तार किया गया जिसमें से शेखपुरा का निशांत कुमार भी शामिल है.
कौन-कौन हुआ गिरफ्तार
छापेमारी के दौरान संगत टोला निवासी अशोक प्रसाद के पुत्र अमित कुमार कमलबीघा गांव निवासी देव महतो के पुत्र श्रीकांत प्रसाद, नवादा जिला के काशीचक थाना क्षेत्र के लालबीघा गांव निवासी ईश्वर राय के पुत्र रामप्रवेश कुमार और कल्पेश कुमार के पुत्र अमरजीत कुमार,पार्वती गांव निवासी सूर्य नारायण प्रसाद के पुत्र अजय प्रसाद कौवाकोल थाना के कर्माटांड़ गांव निवासी विजय चौधरी के पुत्र कुंदन कुमार रोह थाना के संथे गांव निवासी रामचंद्र प्रसाद के पुत्र मुकेश कुमार तथा शेखपुरा जिला का अमित प्रसाद के पुत्र निशांत कुमार के अलावा उत्तर प्रदेश के भदोही जिला के जौनपुर थाना के सनकडीह गांव निवासी विमलेश तिवारी का पुत्र मित्तल तिवारी शामिल है.
पकड़ा गया 2 साइबर ठग निकला करोड़पति
कतरी सराय में साइबर क्राइम के कई सरगना हैं.उनके हर एक गुट का एक सरगना इस धंधे से करोड़पति बन गया है. पुलिस के अनुसार नवादा जिले का शाहपुर थाना क्षेत्र के लालबीघा गांव निवासी सोनू कुमार एवं काशीचक निवासी अमित कुमार करोड़पति है.अमित कुमार को मोकामा के मराची में पेट्रोल पंप है. इस पेट्रोल पंप के निर्माण में 52 लाख रुपए खर्च किए गए हैं. इसके अलावा पटना के जीरो माइल पर 3 डिसमिल का कीमती प्लॉट भी है.अमित की पत्नी के नाम पर भी डेढ़ करोड़ का संपत्ति है. इसके पास इनोवा लग्जरी वाहन भी है.इसी तरह सोनू कुमार के पास कतरी सराय मोड़ के पास मॉल तथा नवादा और बिहार शरीफ में 6-6 डिसमिल कीमती जमीन भी शामिल है.