Sheikhpura:-शेखपुरा नगर क्षेत्र में भारी वाहनों के जाम से नगर वासियों को अब निजात मिलने की संभावना है. नगर क्षेत्र शेखपुरा में जाम की समस्या को लेकर पुलिस द्वारा सुबह 8 बजे से रात्रि 8 बजे 12 घंटा तक के लिए बड़े वाहनों का प्रवेश नगर में वर्जित कर दिया है. इसके अलावा कई मार्गों पर वनवे व्यवस्था लागू की गई है.यह व्यवस्था बृहस्पतिवार से लागू हो जाएगी.
इस संबंध में जानकारी देते हुए एसपी कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि नगर क्षेत्र के कॉलेज मोड़ स्थित जाम की समस्या को दूर करने के लिए बनाए गए कि टीओपी में पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मियों की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है.उन्होंने बताया कि चेवाड़ा और लखीसराय की ओर से आने वाली बड़ी ट्रक को स्टेशन होते हुए पटेल चौक की ओर से कुसुंभा की ओर प्रस्थान करना होगा. जबकि लखीसराय एवं चेवड़ा की ओर से आने वाली बड़ी गाड़ी का प्रवेश बुधौली चौक की ओर से नहीं किया जा सकेगा. हालाकि बरबीघा की ओर से आने वाली बड़ी गाड़ी बुधौली चौक होते हुए लखीसराय और चेवाड़ा की ओर जा सकेगी.
उन्होंने बताया कि इस तरह की व्यवस्था लागू होने से शेखपुर. शहर में लगने वाली भीषण जाम की समस्या से लोगों को निजात मिल जाएगी. साथ ही चेतावनी जारी किया है कि नियम का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही भी की जा सकेगी.
शेखपुरा में नया टाउन पुलिस चौकी
जिला मुख्यालय स्थित कॉलेज मोर के पास टाउन पुलिस चौकी यानी टीओपी खोली गई है. अपराध नियंत्रण एवं विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए बुधवार को कॉलेज मोड़ के पास पुलिस द्वारा यह नई व्यवस्था शुरू की गई है. इस संबंध में जानकारी देते हुए एसपी कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि इसके अंतर्गत नगर क्षेत्र के बुधौली, चकदीवान, कॉलेज मोड़, गिरिहिंडा और शेखपुरा स्टेशन का आदि माहल्ले का क्षेत्र आएगा.
कॉलेज मोड़ टीओपी के प्रभारी के रूप में दरोगा विकास कुमार सिंह को प्रभारी बनाया गया है. जिनका मोबाइल नंबर 909710 0640 भी सार्वजनिक किया गया है. इस संबंध में एसपी ने आशा व्यक्त की है कि शहरी क्षेत्र में इसके खुलने से अपराध के रोकथाम में सहायता मिलेगी. वहीं नगर क्षेत्र में रोड जाम की समस्या एवं विधि व्यवस्था सुचारु रुप से संधारण करने में मदद मिलेगी.