शेखपुरा जिला न्यायालय मनाएगा आज अपना स्थापना दिवस..दुल्हन की तरह सजी बिल्डिंग

Please Share On

Sheikhoura:-शेखपुरा जिला न्यायालय बृहस्पतिवार को अपना आठवां स्थापना वर्षगांठ मना रहा है. समारोह को लेकर जिला न्यायालय के साथ साथ अधिवक्ता भवन को दुल्हन कि तरह सजा दिया गया है.सभी भवनों को नीली रौशनी से नहला दी गयी है. इस अवसर पर पटना उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति राजीव रंजन प्रसाद, शेखपुरा के निरीक्षी न्यायमूर्ति पूर्णेन्दु सिंह, न्यायमूर्ति आलोक कुमार पांडे, न्यायमूर्ति चंद्रशेखर झा के अलावे बिहार स्टेट बार

कौंसिल के अध्यक्ष रामाकांत शर्मा के साथ यहाँ के जिला जज राजकुमार के साथ सभी न्यायिक अधिकारी और अदिव्कता केक काटकर समारोह को यादगार बनाएंगे. इस संबंध में जिला विधिज्ञ संघ द्वारा जिला न्यायालय के स्थापना वर्षगांठ की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. कार्यक्रम जिला न्यायालय परिसर में संध्या 6 बजे से शुरू किया जाएगा. समारोह में जिले के मैट्रिक के वार्षिक परीक्षा में स्टेट टॉपर बने रूमान असरफ,



धाविका शिवानी कुमारी के साथ-साथ जिले का नाम रोशन करने वाले अन्य प्रतिभाओं को सम्मानित करने के साथ-साथ जिला विधिज्ञ संघ के वृद्ध अधिवक्ताओं को भी सम्मानित किया जाएगा. इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला विधिज्ञ संघ के महासचिव विनोद कुमार सिंह ने बताया कि आयोजन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. इस अवसर को यादगार बनाने के लिए जिला विधिज्ञ संघ में अधिवक्ताओं और मुकदमा के लिए आने वाले लोगों की सुविधा के लिए ठंडा पानी पीने के आरओ मशीन भी लगाई गई है.

समारोह में स्थानीय सरकारी और निजी विद्यालय के बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया जाएगा. इस सम्बन्ध में जिला प्रशासन और पुलिस द्वारा सुरक्षा सहित अन्य सहयोग किये जा रहे है.

 

Please Share On