Barbigha:-बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती के उपलक्ष में बिहार दलित विकास समिति बरबीघा के प्रांगण से शुक्रवार को भव्य शोभायात्रा निकाली गई.बिहार दलित विकास समिति से शोभायात्रा निकलकर मुख्य बाजार होते हुए अंबेडकर छात्रावास में स्थित बाबा साहब की आदम कद प्रतिमा पर माल्यार्पण के उपरांत समाप्त हुआ.
इस शोभायात्रा में वार्ड पार्षद किरण देवी,बिहार दलित विकास समिति के प्रभारी बसंत राज,मुखिया दुलारचंद पासवान,अधिवक्ता सनोज कुमार रजक,जयचंद रविदास, शिक्षकराजेंद्र दास,शिव शंकर चौधरी,उदय कुमार,विकास चौधरी,रविंदर रविदास, अजीत चौधरी,प्रदीप रविदास, धीरज चौधरी, मुन्ना चौधरी सहित सैकड़ो लोग शामिल हुए.
शोभायात्रा में शामिल लोग हर्षोल्लास के साथ जय भीम के नारा बुलंद करते देखे गए. यही नहीं डीजे की धुन पर भीमराव अंबेडकर के बज रहे गाने पर भीम आर्मी के लोग नाचते गाते भी नजर आए. इस अवसर पर वार्ड पार्षद किरण देवी ने कहा की भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाने के पीछे एक विशेष बजह है. उन्होंने भारत का संविधान लिखा था जो जाति और धर्म की प्रवाह ना करते हुए सभी नागरिकों को समान अधिकार देता है.भीमराव अंबेडकर ऐसे शख्स थे, जिनकी तुलना किसी और से नहीं की जा सकती है.
वही सनोज कुमार रजक ने कहा कि बाबा साहब ने हमेशा कमजोर और पिछड़े वर्ग के अधिकारों के लिए काम किया. जाति व्यवस्था के खिलाफ आवाज उठाई और दलित समुदाय के अधिकारों के लिए संघर्ष किया. यही नहीं बाबा साहब शिक्षा के जरिए समाज के दबे, शोषित, कमजोर, मजदूर और महिला वर्ग को सशक्त बनाना चाहते थे. उनको समाज में एक बेहतर दर्जा जाना चाहते थे. वर्तमान में उनका प्रयास सब धीरे-धीरे सफल होता दिख रहा है. दलित समुदाय के लोग भी धीरे-धीरे ही सही मुख्यधारा से जुड़ने लगे हैं.