Barbigha:-बरबीघा विधानसभा के वर्तमान विधायक सुदर्शन कुमार रविवार की संध्या इफ्तार पार्टी में शामिल हुए. सदर प्रखंड के नवादा गांव में आयोजित इफ्तार पार्टी में स्थानीय मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा विधायक का गर्मजोशी से स्वागत किया गया.
विधायक सुदर्शन कुमार ने सभी लोगों के साथ बैठकर इफ्तार के दौरान लजीज व्यंजनों का आनंद लिया.इस अवसर पर विधायक ने कहा कि कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा समाज में धार्मिक विद्वेष फैलाने की चेष्टा की जाती है.लेकिन उनके मंसूबे पर उस समय पानी फिर जाती है जब इस तरह के आयोजन में सभी जाति और धर्म के लोग शामिल होते हैं.उन्होंने कहा कि भारत एक धर्मनिरपेक्ष राज्य हैं.
यहां सभी धर्मों के समान रूप से आदर भाव किया जाता है. सभी धर्म के लोग परस्पर एक दूसरे के त्यौहार में शरीक होकर भाईचारे का पैगाम देते हैं. रमजान के पवित्र महीने में इफ्तार पार्टी भी इसी भाईचारे को बढ़ावा देने का एक माध्यम होता है.उन्होंने जनता से भी अपील करते हुए कहा कि हमें धार्मिक उन्माद से बचना चाहिए.
सभी धर्मों का और सभी धर्म के लोगों का सम्मान करना चाहिए.इस मौके पर गवय पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मुन्ना यादव शेखपुरा के उप प्रमुख प्रतिनिधि धीरज कुमार,गवय के सरपंच कमल राम शेखपुरा पूर्वी के जिला परिषद सदस्य रघुनंदन कुमार अहमद भाई सहित अन्य लोग उपस्थित थे.