Barbigha:-शेखपुरा जिला भीषण गर्मी की चपेट में आ चुका है. लगभग 45 डिग्री तापमान के साथ बुधबार को भी प्रदेश भर में सबसे गर्म जिलों में शामिल रहा है. मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों तक अभी और लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ेगा.
ऐसे में जिलाधिकारी जे प्रियदर्शनी ने एक बार फिर से दिनांक 20 अप्रैल से 22 अप्रैल तक के लिए कक्षा एक से आठवीं तक के लिए सरकारी तथा गैर सरकारी विद्यालय को बंद करने का आदेश जारी किया है. हालांकि इस दौरान सुबह 6:30 बजे से 10:30 बजे तक शिक्षकों को विद्यालय में उपस्थित रहने का निर्देश दिया गया है.
संभावना जताई जा रही कि तापमान में बढ़ोतरी होने के बाद इस छुट्टी को आगे भी बढ़ाया जा सकता है.पत्र के माध्यम से इस को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी के साथ-साथ संबंधित विद्यालय को भी इस संबंध में सूचना देर शाम में दे दी गई है.
इसके अलावा उन्होंने जिले वासियों से आवश्यक कार्यों से ही तेज धूप में घर से बाहर निकलने की हिदायत दी है. उन्होंने कहा कि हीटवेव के कारण स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर पड़ सकता है. स्वास्थ्य विभाग को भी इस स्थितियों से निपटने के लिए तैयार रहने का दिशानिर्देश दिया गया है.