(चतुरानंद मिश्र की रिपोर्ट)शेखोपुर-सराय शेखपुरा मुख्य सड़क मार्ग पर भदेली गांव के समीप सड़क पार कर रहे एक किसान को कार चालक ने सामने से टक्कर मार दिया. मंगलवार की संध्या घटित इस घटना में किसान तथा भदेली गांव निवासी शिवचरण यादव की मौके पर मौत हो गई.घटना के संबंध में मृतक के पुत्र मनोज यादव ने बताया कि उनके पिताजी घर से खाना लेकर खेत में काम कर रहे मजदूर को खाना पहुंचाने जा रहे थे.
उसी समय जिला मुख्यालय के तरफ से आ रहे एक लाल रंग के अल्टो कार चालक ने अनियंत्रित होकर किसान को सीधी टक्कर मार दिया.सड़क किनारे काम कर रहे प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि टक्कर इतना भयावह था कि किसान लगभग 8 फीट ऊपर हवा में फेका गए. घटना में घायल किसान को अस्पताल तक ले जाने का भी मौका नहीं मिला उनकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई घटना को अंजाम देने के बाद अल्टो कार चालक भागने में सफल रहा.
इस घटना को लेकर आक्रोशित सैकड़ों की तादाद में ग्रामीणों ने शेखोपुर सराय से मुख्यालय जाने वाले सड़क मार्ग को लगभग 2 घंटे तक जाम रखा.सूचना मिलते ही जिले के कुसुंभा ओपी थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंची.प्रशासन ने मृतक के परिजनों को समझा-बुझाकर सड़क यातायात की सेवा बहाल किया और शव अपने कस्टडी में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शेखपुरा सदर अस्पताल भेज दिया.
पुलिस प्रशासन ने आश्वासन दिया कि सड़क हादसे का जो सरकारी मुआवजा होगा उसे परिजनों को अवश्य दिलाने का प्रयास किया जाएगा.