बरबीघा:-बरबीघा विधानसभा के वर्तमान जदयू विधायक सुदर्शन कुमार बुधवार को असमय मौत के गाल में समाए मृतक बच्चों के परिजनों से मिलने के लिए पहुंचे.दरअसलजिले के सदर प्रखंड अंतर्गत लोदीपुर पंचायत के ढेवसा गांव में मंगलवार की सुबह इसी पंचायत के देवरा गाँव के दो चचेरे भाइयों की तलाब में डूबकर मौत हो गई थी.
दोनों बच्चे गांव के ही सार्वजनिक तालाब में स्नान करने गए थे.नहाने के दौरान लगभग तीस फीट गहरे पानी में चले जाने के कारण दोनों बच्चों की डूबने से मौके पर मौत हो गई थी.मृतक बच्चो की पहचान देवरा गांव निवासी नवीन सिंह के 13 वर्षीय पुत्र गणेश कुमार एवं मंटू सिंह के 14 वर्षीय पुत्र पीयूष कुमार के रूप में की गई थी.घटना के एक दिन पहले दोनों बगल के ढेउसा गांव में आयोजित श्राद्ध भोज में शामिल होने के लिए अपने परिवार दंगल सिंह के यहां गए थे.
मंगलवार की सुबह ढेउसा गांव में स्थित सार्वजनिक तालाब में स्नान करने के दौरान यह घटना घट गई. जानकारी मिलते ही विधायक सुदर्शन कुमार परिजनों से मिले और उन्हें सांत्वना दिया.मौके पर विधायक ने कहा कि किसी भी परिवार के लिए अपने बच्चों को खो देना काफी पीड़ादायक पल होता है. इसका प्राकृतिक घटना ने दो घर के चिराग को बुझा दिया जो बेहद अफसोस जनक बात है.मेरी पूरी संवेदना पीड़ित परिवार के साथ है.मैं भगवान से बच्चों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं.
दुख की इस घड़ी में मैं हमेशा परिवार के साथ खड़ा हूं. दूसरी तरफ भदेली गांव के किसान शिवचरण यादव की सड़क दुर्घटना में हुई मौत पर भी विधायक ने दुख प्रकट करते हुए पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त किया.उन्होंने कहा कि परिवार को हर संभव मदद से दिलाया जाएगा