बैंक से पैसा निकाल कर जा रही महिला से हुआ छिनतई..उचक्कों की सक्रियता से लूटपाट की घटना में हुई वृद्धि

Please Share On

Barbigha:- स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की बरबीघा शाखा से पैसा निकाल कर जा रही महिला से बाइक सवार उचक्कों ने छिनतई की घटना को अंजाम दिया. गुरुवार को दोपहर में घटित इस घटना में महिला के बैग से एक लाख अठारह हज़ार नगद रुपयों के साथ-साथ आधार कार्ड, पैन कार्ड और दो एंड्राइड मोबाइल भी उचक्के ले भागे.

महिला के साथ यह घटना नगर क्षेत्र के श्री कृष्ण चौक के पास ई-रिक्शा पर चढ़ने के दौरान घटी. महिला की पहचान नगर क्षेत्र के गंगा चक मोहल्ला निवासी स्वास्थ्य कर्मी निरंजना कुमारी के रूप में किया गया.वे वर्तमान में शेखोपुर सराय पीएचसी में स्वास्थ्य कर्मी के तौर पर तैनात हैं.घटना के संबंध में पीड़िता ने बताया कि वह स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से पैसा निकाल कर अपने अन्य स्वास्थ्य कर्मी साथी के साथ ई-रिक्शा पर बैठकर घर जा रही थी.



श्री कृष्ण चौक के पास पहुंचने पर बाइक पर सवार दो उचक्के आए और उनके हाथ से बैग जबरन छीन कर बाईपास के जरिए सरमेरा की तरफ भाग निकले.पीड़िता ने बताया कि अगर आसपास के लोग चाहते तो उच्चको को खदेड़ कर पकड़ा जा सकता था. लेकिन घटना के दौरान सभी तमाशबीन होकर देखते रहे. मामले को लेकर अज्ञात के विरुद्ध बरबीघा थाना में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया गया है.

बताते चलें कि कुछ दिन पहले भी एक व्यक्ति के साथ पचास हज़ार रुपए की छिनतई की घटना को अंजाम दिया गया था. शहर में उचक्कों की बढ़ती सक्रियता से लूटपाट की घटना में हो रही वृद्धि के कारण लोगों में भय का माहौल व्याप्त होता जा रहा है. दूसरी तरफ गुरुवार को ही एक अन्य महिला को भी शिकार बनाने का प्रयास किया गया.बभनबीघा गांव की इस महिला के ऊपर बैंक से पैसा निकाल कर घर जाते समय उल्टी करके लूटने का प्रयास किया गया.लेकिन महिला की होशियारी की वजह से वह लूटने से बाल-बाल बच गई.

Please Share On