(शेखोपुर सराय से अमित कुमार की रिपॉर्ट)शेखोपुर सराय प्रखंड क्षेत्र के मोहब्बतपुर पंचायत अंतर्गत खुड़िया में श्री श्री 108 रूद्र महायज्ञ एवं लक्ष्मी नारायण प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ को लेकर रविवार के दिन 1001 महिलाओं द्वारा भव्य कलश यात्रा निकाला गया. इस संबंध में जानकारी देते हुए ग्रामीणों ने बताया कि पहली बार इस गांव में महायज्ञ का आयोजन किया गया है.
विदित हो की रविवार से 11 दिवसीय महायज्ञ का आयोजन किया गया है.इस भव्य कलश यात्रा में श्रद्धालुओं ने हाथी घोड़े बैंड बाजे के साथ कलश यात्रा निकाला.कलश यात्रा खुड़िया गांव से निकल कर नालंदा ज़िला के लालबीघा गाँव स्थित दुर्गा मंदिर के प्रांगण में पहुंचा.वहां से जल भर कर अपने माथे पर कलश उठाकर महिलाएं जय श्री राम और हर हर महादेव का नारा लगाते हुए वापस यज्ञ स्थल पर पहुंचे. इस दौरान कलश यात्रा क्षेत्र के 5 गांव का लालबीघा, महानंदपुर, मोहब्बतपुर,दुलरुआबीघा मोसीमपुर,तथा खुड़िया आदी गांवों का भ्रमण किया.
इस भव्य कलश यात्रा को देखने के लिए जगह-जगह काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे. ब्राह्मणों के द्वारा विधिवत 11 दिवसीय महायज्ञ का संकल्प कराया गया. गौरतलब हो कि इस महायज्ञ में दूरदराज के महान कथा वाचक कुमार लीला दास, अयोध्या के प्रसिद्ध घनश्यामदास , वृंदावन से डॉक्टर मयंक चतुर्वेदी जी महाराज , देवघर के मशहूर कथावाचक अनिल कुमार तथा सुपौल के चर्चित कथा वाचिका और संकीर्तन की कोकिला मीरा जी उपस्थित होंगे.इस भव्य महायज्ञ को लेकर क्षेत्र में काफी खुशी का माहौल देखा जा रहा है.विदित हो कि लक्ष्मी नारायण जी प्राण प्रतिष्ठा को लेकर इस भव्य यज्ञ का आयोजन किया गया है.