उप मुखिया का जेईई पर आरोप नल जल योजना का पैसा भुगतान करने के बदले मांग रहे 25,000 घूस

Please Share On

Sheikhpura:-अरियरी प्रखंड के सनैया पंचायत एक बार फिर सुर्खियों में आता दिख रहा है. यहां पंचायत के उप मुखिया आजाद कपूर ने कनीय अभियंता पर 25 हजार रूपये नजराना मांगने का आरोप लगाया है. इस बाबत पंचायत के उप मुखिया ने बताया कि पेयजल की घोर समस्या को देखते हुए अधिकारियों ने पंचायत के जखौरा गांव स्थित वार्ड नंबर आठ में नल जल योजना का बोरिंग करवाया था.

वार्ड क्रियान्वयन समिति के द्वारा कराए गए योजना में भुगतान के लिए नजराना नही देने पर पेंच फस गया है. उन्होंने बताया कि उक्त योजना में भुगतान के लिए प्रखंड के कनीय अभियंता नीतीश कुमार के द्वारा 25 हज़ार रूपये का नजराना मांगा गया. उप मुखिया ने यह भी बताया कि नजराना देने से इनकार करने पर कनीय अभियंता के द्वारा पिछले 8 माह से टालमटोल का रवैया अपनाया जा रहा है.



नजराने के इस खेल में जब उप मुखिया ने धैर्य खो दिया तब इसकी शिकायत डीएम से करने की ठान ली. इसकी भनक मिलते ही कनीय अभियंता उप मुखिया के आवास पर पहुंचे और आनन-फानन में एमबी बुक करने का आश्वासन देने पहुंच गए. इस बाबत उप मुखिया ने यह भी बताया कि प्रखंड में योजनाओं के लेकर बड़े पैमाने पर कनीय अभियंता के द्वारा कमीशन का खेल खेला गया है.

इसको लेकर कनीय अभियंता पंचायत स्तर पर लगभग एक दर्जन बिचौलियों को इस्तेमाल कर रहे. सीधे तौर पर पंचायत प्रतिनिधियों से बात भी करना मुनासिब नहीं समझते. बड़ी बात यह है कि योजना स्थल पर गुणवत्ता की जांच करने एवं मापी के लिए बिचौलियों का ही सहारा लेते हैं.

ऐसी परिस्थिति में पंचायत प्रतिनिधियों को ना तो सम्मान मिल रहा है और ना ही योजनाओं में गुणवत्तापूर्ण काम किया जा रहा है. इस मामले को लेकर उप मुखिया ने बताया कि जिलाधिकारी को एक लिखित आवेदन सौंपकर कार्रवाई की मांग की गई है.

Please Share On