Barbigha:-जिलाधिकारी जे प्रियदर्शनी के द्वारा बुधवार को बरबीघा नगर क्षेत्र में जाति आधारित गणना कार्य का निरीक्षण किया गया.निरीक्षण के दौरान वे पोस्ट ऑफिस के पास जाति आधारित गणना का कार्य कर रहे प्रगणकों से मिले.प्रगणकों और पर्यवेक्षकों को मार्गदर्शिका का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया.
उन्होंने चार्ज ऑफिसर व प्रगणक को प्रथम चरण में संधारित पंजी को साथ में लेकर सत्यापन करते हुए घर घर जाकर द्वितीय चरण से संबंधित सभी आंकड़ों को प्राप्त कर निर्धारित प्रपत्र में अंकित करने का निर्देश दिया.यही नही प्रखंड स्तर पर निर्मित नियंत्रण कक्ष से प्रतिदिन पूरे प्रखंड में जाति आधारित गणना से संबंधित कार्य व आंकड़ा की जानकारी जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष को समेकित रूप से उपलब्ध कराने का भी आदेश दिया.
प्रगणक को जाति आधारित गणना के दौरान सभी परिवारों से सदस्यों के बारे में व्यक्तिगत जानकारी के साथ-साथ सामाजिक व आर्थिक विषय पर विस्तृत जानकारी प्राप्त करने का निर्देश दिया गया.डीएम जे प्रियदर्शनी इसके बाद वहां से निकलकर प्रखंड कार्यालय पहुंची.प्रखंड व अंचल कार्यालय में जाति आधारित गणना कार्य से संबंधित कार्यो का जायजा लेने के साथ साथ विभिन्न विभागों का औचक निरीक्षण भी किया.