ऐतिहासिक मन की बात कार्यक्रम का 100वां एपिसोड का हुआ प्रसारण..बरबीघा में मन की बात कार्यक्रम सुनने को लेकर लोगों में दिखा उत्साह

Please Share On

Barbigha:- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मन की बात कार्यक्रम का 100वां एपिसोड रविवार को जनता के समक्ष प्रसारित किया गया.बरबीघा नगर क्षेत्र के अटल शक्ति केंद्र माहुरी मंडल पंचायत भवन के प्रांगण में भी बड़े पैमाने पर इसका प्रसारण किया गया.भाजपा प्रदेश मंत्री तथा नेशनल फर्टिलाइजर लिमिटेड की स्वतंत्र निर्देशिका डॉक्टर पूनम शर्मा की अगुवाई में सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री के ऐतिहासिक मन की बात कार्यक्रम को बैठकर सुना.

इस कार्यक्रम में बड़े बुजुर्गों के साथ-साथ काफी संख्या में युवाओं ने भी अपनी दिलचस्पी दिखाई.कार्यक्रम के उपरांत भाजपा के प्रदेश मंत्री ने कहा कि लोगों से बातचीत करना और उनसे जुड़ना वही कर सकता है जो बड़े दिलवाला हो. हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मन की बात कार्यक्रम के जरिए वर्ष 2014 से ही लगातार देशवासियों से सीधे जुड़े हुए हैं. आज के इस मन की बात के ऐतिहासिक एपिसोड को आम से लेकर खास लोगों तक ने सुना.



इस कार्यक्रम के जरिए प्रधानमंत्री समाज के वैसे लोगों से भी देशवासियों को रू-ब-रू करवाते हैं,जो राष्ट्र निर्माण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं.ऐसे लोग समाज के अन्य लोगों के लिए भी प्रेरणा स्रोत बन जाते हैं.उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के जरिए प्रधानमंत्री देशवासियों के सुख और दुख के साथ साथ उनकी विकास को लेकर बातें करते हैं. मन की बात कार्यक्रम के जरिए प्रधानमंत्री ने जिस विषय को जोड़ा वह जन आंदोलन बनता चला गया.

कार्यक्रम की कुछ तस्वीरें

जिसका सबसे बड़ा उदाहरण लोकल फॉर वोकल और सेल्फी विथ डॉटर है. सेल्फी विथ डॉटर बेटियों से जुड़ा एक अहम मुद्दा था जो देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी खूब सराहा गया.इस अभियान का मकसद लोगों को जीवन में बेटी के महत्व को समझाना था. प्रधानमंत्री ने मन की बात कार्यक्रम के जरिए ऐसे कई विषयों पर देशवासियों का ध्यान आकृष्ट किया जो आज एक जन आंदोलन का रूप ले चुका है. मन की बात कार्यक्रम ना केवल देशवासियों से सीधे जुड़ने का बल्कि दूसरों के गुणों को सीखने का भी एक सशक्त माध्यम है.हमें देश के ऐसे यशस्वी प्रधानमंत्री पर गर्व करना चाहिए.

इस मौके पर जिला महामंत्री विनोद माथुर, मंडल अध्यक्ष सतीश विद्यार्थी, प्रख्यात महिला चिकित्सक डॉ मंजू भदानी, डॉ राजीव कुमार, मुन्ना सिंह, दयानंद सर्राफ, ओमकार सेठ जयशंकर भदानी, मुन्ना चरण पहाड़ी भाजपा नेता नितिनजय कुमार,उमेश सिंह, रामकरण कुमार, अजय यादव सूरज चंद्रवंशी विशाल कुमार सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे. कार्यक्रम शुरू होने से पहले भाजपा नेत्री द्वारा सभी लोगों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित भी किया गया. कार्यक्रम में शामिल होने के लिए उन्होंने सभी लोगों का आभार व्यक्त किया.

Please Share On