Barbigha:-सीबीएसई के नालंदा सहोदया क्लस्टर के बैनर तले बिहारशरीफ के आरपीएस पब्लिक स्कूल के प्रांगण में अंतर जिला डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.इस डांस प्रतियोगिता में बरबीघा के प्रतिष्ठित डिवाइन लाइट पब्लिक स्कूल के बच्चों की टीम ने अपना परचम लहराया. नालंदा, नवादा और शेखपुरा जिले के एक दर्जन से अधिक प्रतिष्ठित विद्यालय की टीमों के बीच इस डांस प्रतियोगिता का आयोजन बिहारशरीफ के आरपीएस स्कूल में 29 अप्रैल को हुआ था.
जिसमे विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने एक-से-बढ़कर एक उत्कृष्ट प्रस्तुतियां दीं. ये प्रस्तुतियां भक्ति, देशभक्ति, संदेशपरक व राष्ट्रीय विविधता जैसे थीम पर आधारित थीं. इस कार्यक्रम में बरबीघा के डिवाइन लाइट की छात्राओं ने अपनी जीवंत प्रस्तुति से अतिथियों और दर्शकों को स्तब्ध कर दिया. सभी ने खड़े होकर प्रतिभागी छात्राओं का अभिनंदन किया. विद्यालय के प्राचार्य सुधांशु शेखर ने विद्यालय की बच्चियों शगुन राज, प्रज्ञा, आयुषी, खुशी, मुस्कान, ऋचा, सान्वी, कोमल, चाहत, रुचि, नव्या और उनके गाइड टीचर राज कुमार, मणिमाला कुमारी एवम कहकशां परवीन को इस शानदार सफलता के लिए बधाई दी.
प्रतिभागियों को मेडल्स, प्रशस्ति पत्र एवम ट्रॉफी से पुरस्कृत भी किया गया.सुधांशु शेखर ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा की विद्यालय शिक्षा के क्षेत्र में शानदार प्रदर्शन करने के साथ-साथ कला के क्षेत्र में भी अपनी छाप छोड़ रहा है. शिक्षकों का अतुलनीय प्रयास और छात्र छात्राओं का कठिन परिश्रम विद्यालय को एक नई ऊंचाई प्रदान कर रहा है. विद्यालय का शुरू से ही बच्चों को चौमुखी प्रतिभा का धनी बनाने का प्रयास रहा है. अभिभावकों का अटूट विश्वास विद्यालय को नित नए आयाम को छूने की प्रेरणा भी देती है