शेखपुरा को बाल विवाह और ह्यूमन ट्रैफिकिंग मुक्त बनाने की मुहिम होगी तेज.दिल्ली से बरबीघा के इस संस्था को मिली जिम्मेदारी

Please Share On

Barbigha:-एनिमल एंड ह्यूमन डेवलपमेंट सोशल वेलफेयर सोसाइटी द्वारा शेखपुरा को बाल विवाह मुक्त बनाने की पहल शुरू की जाएगी.इस अभियान में कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रन फाउंडेशन (यूएस) नई दिल्ली एवं शेखपुरा जिला प्रशासन भी अपनी भूमिका निभाएगा. इस संबंध में संस्था के सचिव डॉ विनोद कुमार ने बताया कि सर्वप्रथम जिला के पचास गांवो को बाल विवाह मुक्त बनाने को लेकर अभियान चलाया जाएगा.

बाल विवाह मुक्त करने के साथ-साथ संस्था द्वारा मानव तस्करी, बाल श्रम और बच्चों की सुरक्षा विषयों पर भी जागरूकता अभियान तेज किया जाएगा.उन्होंने बताया कि नोबेल पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी जी ने पूरे देश में बाल विवाह, मानव तस्करी को समाप्त करने और बच्चों की सुरक्षा को लेकर एक अभियान शुरू किया है.उसी के तहत शेखपुरा जिला में इस अभियान को सफल बनाने के लिए कर एनिमल एंड ह्यूमन डेवलपमेंट सोशल वेलफेयर सोसाइटी का चयन किया गया है.



इसको लेकर संस्थान के सचिव को तीन दिनों तक दिल्ली में कैलाश सत्यार्थी फाउंडेशन के द्वारा प्रशिक्षण भी दिया गया है.डॉ विनोद कुमार ने बताया कि शुक्रवार को दिल्ली में एक समझौता पत्र पर संयुक्त हस्ताक्षर भी हुआ है. अभियान के दौरान लगभग एक लाख लोगों से बाल विवाह नहीं करने को लेकर शपथ पत्र भरवाने का काम किया जाएगा.

गौरतलब हो कि एनिमल एंड ह्यूमन डेवलपमेंट सोशल वेलफेयर सोसाइटी बाल अधिकारों को लेकर पहले से भी जिले भर में जागरुकता अभियान चला रही है. संस्था की सक्रियता और समर्पण भाव को देखते हुए कैलाश सत्यार्थी फाउंडेशन ने कदम से कदम मिलाकर शेखपुरा जिला में इस अभियान को और धार देने की योजना बनाई है

Please Share On