(शेखोपुर सराय से अमित कुमार की रिपोर्ट)शेखोपुर सराय नगर पंचायत क्षेत्र के अंतर्गत पहड़िया गांव में शनिवार के दिन बरबीघा विधायक सुदर्शन कुमार ने महादलितों टोले में एक सामुदायिक सह वर्क शेड के निर्माण की आधारशिला रखी. शिलान्यास के बाद पहडिया गांव के महादलित लोगों में खुशी देखी गई.इससे पहले गांव पहुंचने पर विधायक सुदर्शन कुमार का क्षेत्र के लोगों द्वारा फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया.
इस अवसर पर विधायक सुदर्शन कुमार ने कहा की इस गांव में महादलितों के लिए सामुदायिक भवन सह वर्क शेड अत्यंत आवश्यक था.बिहार सरकार की महादलित विकास मिशन योजना अन्तर्गत महादलित लोगों के लिए सामुदायिक भवन सह वर्कशेड बनवाने का शिलान्यास किया गया है.मौके पर मौजुद ठेकेदार को विधायक ने जल्द से जल्द भवन का निर्माण कर ग्रामीणों को सुपुर्द करने का निर्देश दिया.
उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यकाल में समाज के सभी वर्गों का समान रूप से विकास हो रहा है. सरकार समाज के मुख्यधारा से अब तक कटे हुए दलितों और महादलितों को अगली पंक्ति में लाने का हर संभव प्रयास कर रही है.इनके विकास के लिए कई सारी महत्वकांक्षी योजनाएं चलाई जा रही है.हमारा भी भरसक प्रयास रहता है कि क्षेत्र में अधिक से अधिक विकास कार्यों को अंजाम दिया जा सके.
मौके पर महादलित महिलाओं ने कई सारी समस्याओं से विधायक को रूबरू कराते हुए उसका समाधान करवाने का मांग किया.जिस पर विधायक ने कहा कि आपकी हर सुख सुविधा का ख्याल रखना हमारी जिम्मेदारी है.मौके पर शेखोपुरसराय नगर पंचायत अध्यक्ष जनप्रतिनिधी भासो सिंह,ओनामा पंचायत मुखिया अभिमन्यु कुमार नीमी पैक्स अध्यक्ष उदय शंकर कुमार वार्ड पार्षद घनश्याम कुमार शेखोपुर सराय जदयू प्रखंड अध्यक्ष जयप्रकाश प्रसाद सहित सैंकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे.