चौहरमल मेला का उद्घाटन करने बरबीघा पहुंचे चिराग पासवान ने बिहार सरकार पर जमकर साधा निशाना

Please Share On

Barbigha:-जिले के शेखोपुर सराय प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत वेलाव पंचायत के छविलाठिका गांव में शनिवार से तीन दिवसीय बाबा चौहरमल मेला की शुरुआत हो गई.मेला का उद्घाटन लोजपा रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह जमुई के सांसद चिराग पासवान द्वारा फीता काटकर किया गया. मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे चिराग पासवान का एक झलक पाने के लिए लोगों की काफी भीड़ देखी गई.

चिराग पासवान ने बाबा चौहरमल का पूजा अर्चना करते हुए प्रदेश और देशवासियों के लिए अमन चैन की दुआ मांगी.इस अवसर पर चिराग पासवान ने बिहार सरकार पर भी जमकर निशाना साधा. चिराग ने कहा कि आजादी के 75 साल हो गए है. एक तरफ जहां पूरा देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा और जश्न में डूबा है तो वहीं बिहार की अवाम विकास से कोसों दूर बुनियादी सुविधाओं की बाट जोह रही है.



वर्तमान समय में पूरा बिहार बेरोजगारी अपराध और भ्रष्टाचार की दलदल में फंसकर कराह रहा रहा है.सरकार अपराधियों को छोड़ने के लिए नियमों में बदलाव करके दलितों के भावनाओं साथ खिलवाड़ कर रही है.असफल शराबबंदी और जहरीली शराब पीने से हुई मौतों के कारण पूरे प्रदेश में मातम फैला हुआ है. प्रदेश की बिगड़ी हुई हालात और परिस्थिति किसी से छुपी हुई नहीं है. बिहार में सुशासन के नाम पर लोगों को सिर्फ ठगा जा रहा है.

बेरोजगारी के मारे युवा पीढ़ी पलायन का शिकार होती जा रही है. बिहार में किसान, मजदूर, महिला,पुरुष युवा और बुजुर्ग हर कोई कहीं न कहीं सरकार और प्रशासन की गलत नीतियों से प्रताड़ित हो रहा है. बिहार में विकास की बातें महज छलावा प्रतीत हो रही है. वर्तमान में चाचा और भतीजा दोनो पिछले 30-32 सालों से प्रदेश के बिगड़ी हालत के लिए जिम्मेदार हैं. जब-जब बिहार में चुनाव आता है तो समाज में जातीयता और संप्रदायिकता का रंग भर के अपनी राजनीतिक महत्वाकांक्षा को पूरा करने का प्रयास करते हैं.

लेकिन अब वक्त आ गया जब हम सब को जागरूक होकर इस पर गंभीरता से विचार करते हुए बिहार को नई दिशा देने के लिए पहल करनी होगी. इस मौके पर पार्टी के जिला अध्यक्ष इमाम गजाली सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे

Please Share On