Barbigha:-नगर परिषद बरबीघा क्षेत्र के आशियाचक मोहल्ला में शनिवार की रात्रि हुए दो पक्षों में जमकर मारपीट मामले में दूसरे पक्ष से भी मुकदमा दर्ज कराया गया है.प्राथमिकी में जदयू नेता प्रमोद चंद्रवंशी सहित आधा दर्जन से अधिक लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है.दरअसल मोबाइल पर अश्लील गाना बजाने को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट की घटना हुई थी.
घटना में एक पक्ष से अर्जुन राम ने रविवार को प्राथमिकी दर्ज कराई थी.मामले में दूसरे पक्ष से अब तक पांच लोगों को गिरफ्तार जेल भेजा जा चुका है.पहले पक्ष से 35 वर्षीय प्रमोद राम की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है. बरबीघा रेफरल अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर पावापुरी रेफर किया गया था.लेकिन रविवार की रात्रि उसे पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है.
इस घटना में सोमवार को दूसरे पक्ष के द्वारा भी बरबीघा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.वही दूसरे पक्ष से ईश्वर पासवान नामक व्यक्ति की भी हालत गंभीर है.दूसरे पक्ष के द्वारा जदयू नेता प्रमोद चंद्रवंशी सहित सुंदर राम, प्रमोद राम, सनी कुमार, गोलू कुमार, दीपक राम, शिवन राम सहित अन्य को नामजद अभियुक्त बनाया गया है.हालांकि प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पहले पक्ष से किसी की भी गिरफ्तारी नहीं होने से दूसरे पक्ष में नाराजगी देखी जा रही है.
उधर घटना को लेकर जदयू नेता प्रमोद चंद्रवंशी ने बताया कि उनको बेवजह इस मामले में फंसाया गया है. उन्होंने कहा कि घटना में घायल अपने रिश्तेदारों को उनके द्वारा अस्पतालों में इलाज करवाने में मदद किया गया था.इसी बात को लेकर दूसरे पक्ष के द्वारा मेरा नाम बेवजह प्राथमिकी में दे दिया गया है. वही पूरे मामले को लेकर थाना अध्यक्ष सुनील दत्त ने बताया कि पुलिस पूरी पारदर्शी तरीके से निष्पक्ष जांच करते हुए दोषियों के विरुद्ध उचित कार्रवाई करेगी.