आपका भी आधार कार्ड हो चुका है 10 साल पुराना तो जल्दी से करवा लीजिए यह काम नहीं तो होगा परेशानी

Please Share On

Barbigha:-दस वर्ष पहले बनाए गए आधार कार्ड को अपडेट कराना अनिवार्य हो गया है.यह अपडेट आधार कार्ड धारकों को पहचान और पते का प्रमाण से संबंधित डॉक्यूमेंट को लेकर कराया जा रहा है.इस संबंध में बरबीघा प्रखंड कार्यालय में संचालित आधार कार्ड सेंटर के संचालक सुदामा कुमार ने बताया कि अपडेट नहीं कराने वाले लोगों को सरकारी सुविधाओं से वंचित होना पड़ सकता है.

उन्होंने बताया कि वैसे व्यक्ति जिनको आधार कार्ड बनाए हुए 10 वर्ष से अधिक का समय हो चुका उन्हें अपडेट कराना है.अपडेट नहीं कराने की स्थिति में लोगों को किसान सम्मान निधि योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत सभी प्रकार के पेंशन, आयुष्मान कार्ड गैस की सब्सिडी इत्यादि का लाभ मिलना बंद हो सकता है.



आधार अपडेट करने के लिए माय आधार पोर्टल पर मुफ्त जबकि फिजिकल आधार सेंटर पर 50 रुपये का शुल्क निर्धारित किया गया है.सुदामा कुमार ने बताया कि निर्धारित समय सीमा के अंदर प्रखंड कार्यालय में पहुंचकर लोग अपना आधार अपडेट करवा सकते हैं.

लोग आधार कार्ड के साथ वोटर कार्ड, बैंक पासबुक,आवासीय प्रमाण पत्र पैन कार्ड, तीन महीने पुराने बिजली बिल,शैक्षणिक सर्टिफिकेट,एससी-एसटी,ओबीसी सर्टिफिकेट तथा पासपोर्ट आदि में से किसी भी दस्तावेज का उपयोग आधार कार्ड अपडेट कराने में कर सकते हैं.

Please Share On