कई दिनों से बंद सरकारी विद्यालय को खुलवाने की हुई पहल..बीडीओ ने शिक्षकों, जनप्रतिनिधि और ग्रामीणों के साथ किया बैठक बुधवार से विद्यालय खुलने की बनी सहमति लेकिन शिक्षकों में संशय बरकरार

Please Share On

Barbigha:-लगभग दो सप्ताह से बंद पड़े बरबीघा प्रखंड के मध्य विद्यालय पाक को खुलवाने के लिए मंगलवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा पहल की गई.बीडियो भरत कुमार सिंह ने इसको लेकर विद्यालय प्रांगण में गांव के मुखिया तथा अन्य जनप्रतिनिधियों, शिक्षकों, ग्रामीणों और जरामपुर थाना के पुलिस पदाधिकारियों के साथ एक आवश्यक बैठक किया.बैठक में शिक्षकों के साथ घटित हुई मारपीट की घटना को लेकर ग्रामीणों के साथ विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया.

इस बैठक में विद्यालय में घुसकर शिक्षकों की पिटाई करने वाले आरोपी राजीव कुमार की पत्नी ने भी हिस्सा लिया. बैठक में जहां शिक्षकों ने अपना पक्ष रखा. वहीं कई ग्रामीणों ने शिक्षकों के ऊपर बच्चों से टीसी,किताब आदि सरकारी सुविधाओं को देने के बदले पैसा मांगने का आरोप लगाया जिसे शिक्षकों ने सिरे से खारिज कर दिया.बीडीओ ने मध्यस्ता करते हुए पूर्व के सभी बातों को भुला कर नए सिरे से विद्यालय को संचालित करने में ग्रामीणों से सहयोग मांगा.ग्रामीणों के समर्थन देने के बाद बुधवार से विद्यालय को खोलने का निर्णय लिया गया है.



दूसरी तरफ विद्यालय जाने को लेकर शिक्षकों के बीच अभी भी संशय बरकरार है.पीड़ित शिक्षक राकेश कुमार के साथ गुलशन कुमार ने बताया कि वे लोग अपनी सुरक्षा को लेकर अभी भी चिंतित हैं.इस संबंध में हमसभी अपने विभाग के वरीय पदाधिकारियों से सलाह मशवरा लेकर ही आगे का कोई निर्णय लेंगे.बताते चलें कि बीते 26 अप्रैल को विद्यालय में घुसकर शिक्षकों के साथ हुई मारपीट की घटना के बाद भयभीत शिक्षक विद्यालय जाना बंद कर चुके हैं.दबंगों के डर से विद्यालय बंद रहने के कारण बच्चों की पढ़ाई बुरी तरह से प्रभावित हो रही है. मारपीट का आरोप दबंग जद्दू महतो के पुत्र राजीव कुमार के ऊपर लगाया गया है.

दूसरे गांव में हाई स्कूल चले जाने से नाराज होकर शिक्षकों के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया था. इस घटना में विद्यालय के प्रधानाध्यापक विनोद कुमार के बाएं हाथ का अंगूठा टूट गया था.वही शिक्षक राकेश कुमार ने दबंग के ऊपर पिस्तौल के बट से मारकर घायल कर दिया था. यही नहीं घटना में प्राथमिकी दर्ज होने के बाद दबंग राजीव ने मोबाइल पर शिक्षकों को गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी थी.जिसके बाद डर के मारे सभी शिक्षक बरबीघा बीआरसी में अपना योगदान दे रहे है.

Please Share On