कुक की नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की हुई ठगी..इडली विक्रेता को साइबर अपराधियों ने बनाया निशाना..तरीका जान रोंगटे हो जाएंगे खड़े

Please Share On

Barbigha:-गली गली घूम घूम कर इडली बेचने वाले एक युवक को साइबर अपराधियों निशाना बनाते हुए ₹165000 की ठगी कर ली.ठगी का शिकार हुआ युवक बरबीघा नगर क्षेत्र के फैजाबाद मोहल्ला निवासी अशोक प्रसाद का पुत्र गोरेलाल बताया गया है.युवक से पहले एक बड़े होटल में कुक की नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी की गई.फिर बाद में केस में फंसाने के नाम पर धीरे-धीरे रुपयों की ठगी की गई.

घटना के संबंध में पीड़ित ने बताया कि पांच महीने पहले एक अनजान नंबर से कॉल आया था.इडली बनाने का अच्छा कारीगर होने की बात कह एक बड़े होटल में कुक की नौकरी लगाने का झांसा दिया गया. यही नहीं युवक को ब्रेनवाश करते हुए झांसे में लेने के लिए फर्जी आईडी कार्ड और कई तरह के प्रमाण पत्र व्हाट्सएप पर भेजे गए.जिस होटल में नौकरी लगाना था उसका फोटो भी भेजा गया.साइबर अपराधियों ने होटल की मालकिन बताकर एक महिला से युवक की बात भी करवाई. इसके बाद रजिस्ट्रेशन के नाम पर युवक से सबसे पहले नौ हजार रुपया की ठगी की गई.



इसके बाद फॉर्म भरने के नाम पर पच्चीस हजार रुपया लिया गया.पीड़ित ने बताया कि कुल 9 किस्तों में ₹165000 साइबर अपराधियों को फोन-पे गूगल-पे के साथ साथ अलग-अलग खाते पर भेजा गया. कई वर्षों की जमा पूंजी के साथ-साथ युवक ने ₹80000 कर्ज लेकर यह सारी रकम साइबर अपराधियों के खाते पर भेजे थे.पीड़ित ने बताया कि बीच में जब वह पैसा देना बंद कर दिया तब साइबर अपराधियों ने उसे केस में फंसाने की धमकी देकर भी कई बार पैसे मंगा लिया.मामले का खुलासा चार मई को उस समय हुआ जब युवक से फिर ₹30000 की मांग की गई.

घर के किसी सदस्य को इस संबंध में कोई जानकारी नहीं देने वाले गोरेलाल ने अपने एक मित्र को यह बात बताई. जब उसके मित्र ने साइबर अपराधियों से कड़े लहजे में बात किया तब उसने फोन बंद कर दिया.पीड़ित ने बताया कि मामले को लेकर मिशन ओपी थाना में आवेदन दिया गया है. उधर थाना प्रभारी ने की रानी ने बताया कि अभी तक उन्हें किसी प्रकार का कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है.आवेदन मिलने के बाद निश्चित तौर पर जांच पड़ताल उचित कार्यवाई की जाएगी.

बताते चले कि दो वर्ष पहले पीड़ित गोरेलाल की बहन चांदनी कुमारी को भी जिओ सिम का लकी विजेता होने के नाम पर साइबर अपराधियों ने ₹3500 की ठगी कर ली थी.इसके बावजूद भी गोरेराल कुमार नहीं समझ सका और साइबर अपराधियों के जाल में फसकर अपना सब कुछ गवा कर अब दर दर की ठोकर खा रहा है.

Please Share On