बरबीघा प्रखंड के दो पंचायतों में नहीं मिले पंच उम्मीदवार..दो अन्य पंचायतों में जैसे-तैसे दो लोगों ने कराया नामांकन

Please Share On

Barbigha:-बिहार के शेखपुरा जिला के बरबीघा प्रखंड में पहली बार ऐसा हुआ जब पंच पद के लिए उम्मीदवार नहीं मिला.दरअसल प्रखंड के चार पंचायतों में कुल पांच खाली पदों पर पंच पद के लिए चुनाव होना है.इनमें से केवटी पंचायत में एक,पिंजड़ी में एक,सर्वा में दो जबकि मालदह में एक पद पंच के लिए खाली है.

3 मई से 9 मई के बीच नामांकन की प्रक्रिया का समय रखा गया था.प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी अमित कुमार ने बताया कि नामांकन का समय सीमा खत्म होने के बाद एक बार फिर से सर्वा और मालदह पंचायत में पंच पद खाली रह गया.उन्होंने बताया कि बीते मुखिया चुनाव में भी केवटी को छोड़कर शेष सभी पंचायतों में पंच का पद खाली रह गया था.वही केवटी पंचायत में वर्तमान पंच के द्वारा त्यागपत्र देने के बाद पद खाली हुआ था.



सभी खाली पदों पर फिर से चुनाव कराने के लिए चुनाव आयोग ने नोटिफिकेशन जारी किया था. जानकारी के मुताबिक नामांकन करवाने के लिए पदाधिकारियों ने लोगों के बीच जागरूकता अभियान भी चलाया.लेकिन बहुत कोशिशों के बाद भी एक बार फिर से सर्वा और मालदह पंचायत में पंच का पद खाली रह गया.

वही केवटी पंचायत में पंच पद के लिए नारायण चौधरी के पुत्र बिंदेश्वरी चौधरी ने जबकी पिंजड़ी पंचायत में ब्रह्मदेव राम के पुत्र उमेश राम ने एकमात्र नामांकन करवाया.अमित कुमार ने बताया कि दोनों पंचायतों में मात्र एक एक नामांकन होने के कारण कागजातों की जांच पड़ताल के बाद दोनों को विजेता घोषित कर दिया जाएगा.

Please Share On