बरबीघा दौरे पर पहुंचे सांसद चंदन सिंह कई पीड़ित परिवारों से मिले..बड़े भाई सूरजभान ने आगामी लोकसभा को लेकर कही बड़ी बात

Please Share On

Barbigha:-आगामी लोकसभा चुनाव में पार्टी जहां से कहेगी वहीं से चुनाव लड़ा जाएगा.मैंने 2014 में ही नरेंद्र मोदी को अपना नेता मान कर उन्हें समर्थन दिया था.एनडीए गठबंधन बिहार के सभी 40 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी.ऐसे में गठबंधन का जो भी निर्णय होगा हमें मंजूर होगा.उक्त बातें लोजपा(पारस गुट) के वरिष्ठ नेता सूरजभान सिंह ने बरबीघा में मीडिया से मुखातिब होते हुए जनता के बीच कही.

दरअसल जब से अमित शाह ने हिसुआ में रैली के दौरान नवादा लोकसभा सीट पर भाजपा द्वारा हर हाल में चुनाव लड़ने का घोषणा किया है तब से नवादा में राजनीतिक उथल-पुथल मचा हुआ है. सुरजभान सिंह के छोटे भाई चंदन सिंह वर्तमान में नवादा लोकसभा के सांसद है. इसी बात को लेकर पत्रकार ने पूछा कि अगर भाजपा नवादा लोकसभा से चुनाव लड़ेगी तो आपका अगला कदम क्या होगा.



जिस पर सुरजभान सिंह ने कहा कि लोजपा और भाजपा में ज्यादा फर्क नहीं है. प्रधानमंत्री और अमित शाह जहां से कहेंगे हमारी पार्टी के उम्मीदवार वहीं से चुनाव लड़ेंगे. भविष्य में भाजपा में शामिल होने की लगाई जा रही अटकलों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि हमने जिस दिन समर्थन दिया उसी दिन से भाजपा के होकर रह गए हैं.

बरबीघा में मधुकर कुमार उर्फ डॉक्टर साहब से गुफ्तगू करते सूरज भान सिंह

भाजपा में रहे या लोजपा में ज्यादा फर्क नहीं पड़ता है. हालांकि इशारों इशारों में उन्होंने स्पष्ट कर दिया कि वे हर हाल में नवादा लोकसभा सीट से ही चुनाव लड़ेंगे. वहीं सांसद चंदन सिंह ने भी कहा कि पूरी तरह से विकास के मुद्दों पर ही आगामी लोकसभा का चुनाव भी लड़ा जाएगा.सांसद के बयान से भी स्पष्ट हो रहा था कि उन्होंने भी नवादा से ही दूसरी बार चुनाव लड़ने का मन बना लिया है.

गौरतलब हो कि बुधवार को सांसद चंदन सिंह बरबीघा विधानसभा के विभिन्न क्षेत्रों में मातमपुर्सी करने के लिए पहुंचे थे.इस दौरान वे धरसेनी,कुसेढ़ी,मेहुस, रामपुर सिंडाय आदी गांव पहुंचकर पीड़ित परिवारों से मिले और उन्हें सांत्वना दिया.मौके पर बरबीघा विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी मधुकर कुमार उर्फ डॉक्टर साहब, मुखिया प्रतिनिधि सुधीर सिंह, बुद्धन सिंह, रंजीत कुमार, अविनाश कुमार काजू, रजनीश कुमार, बबलू सिंह, अशर्फी मांझी, सहित अन्य लोग उपस्थित रहे

Please Share On