Barbigha:-केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा दशवीं का रिजल्ट जारी होते ही बरबीघा के प्रसिद्द शिक्षण संस्थान संत मेरिस स्कूल के छात्र-छात्राओं के बीच ख़ुशी कि लहर दौड़ गई.संत मेरिस इंग्लिश स्कूल के विद्यार्थी सेजल सिन्हा ने 94.6% अंक लाकर विद्यालय टॉपर रहते हुए बेहतर प्रदर्शन किया.दशवीं कि परीक्षा में इस संस्थान से कुल 375 विद्यार्थीओ ने परीक्षा में हिस्सा लिया था.
विद्यालय का रिजल्ट इस बार देश शत प्रतिशत रहा.कुल 33 विद्यार्थियों ने 90% से अधिक अंक प्राप्त किया वही 85 विद्यार्थियों ने 80% से 90% के बीच, 98 विद्यार्थियों ने 70% से 80% के बीच जबकि अन्य विद्यार्थियों ने 70% से कम अंक प्राप्त किए. सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों में सेजल सिन्हा 94.6%, कशिश कुमारी 94.2% मनीष कुमार 94% भावेश कुमार 94% रितिमा कुमारी 93.4% शामिल है.
वहीं 90 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले छात्रों में श्रेयषी भारती, रिया कुमारी, मुस्कान कुमारी, पुरुषोत्तम कुमार, ख़ुशी कुमारी, आंचल सिंह, राजू कुमार, ख़ुशी कुमारी,मंटू कुमार,ख़ुशी चौधरी,मिस्टी रानीअन्यन्शा परासर,प्रणव राज, वैष्णवी कुमारी, शालिनी कुमारी, सुरभि कुमारी, अमन कुमार, कुणाल कुमार, सुहानी कुमारी, कृष्णा कांत कुमार, अनिशा
पटेल, सौम्या भारती, ख़ुशी राज, अमन रंजन, श्वेताभ प्रियम, कोमल भारती, रिया कुमारी, दीपाली रॉय का नाम शामिल है.इस मौके पर संत मेरिस स्कूल के प्राचार्य प्रिंस पीजे ने सभी बच्चों एवं उनके अभिभावकों एवं शिक्षकों को अच्छे परिणाम के लिए बधाई दी.