Barbigha:-शुक्रवार को सीबीएसई वर्ग 10th का रिजल्ट घोषित हुआ. जिसमें बरबीघा नगर के झंडा चौक पर संचालित विश्वसनीय कोचिंग संस्थान कैरियर वर्ल्ड एजुकेशन हब के छात्रों ने हर साल की तरह इस बार भी बेहतरीन सफलता अर्जित किया.इस संस्थान की खास बात यह है कि लगातार कई वर्षो से लगभग शत प्रतिशत छात्र प्रथम श्रेणी (1st division) से उत्तीर्ण होते रहे है.
गौरतलब हो कि 12वी बिहार बोर्ड में में 38 में से 36 बच्चे प्रथम श्रेणी एवं 2 छात्र द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए थे. जिसमे 8 छात्रों ने 400 से अधिक अंक प्राप्त किया था.इसी वर्ष बिहार बोर्ड 10वी में 31 में से 29 बच्चे प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए थे.संस्थान से 12 बच्चों ने 400 से अधिक अंक प्राप्त किए.
वही फिर से सीबीएसई 10वी की परीक्षा में संस्थान से अब तक ज्ञात 34 में से 31 बच्चे प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए हैं. जिसमे से 10 बच्चों ने 400 से अधिक अंक प्राप्त किया है. जिसमे अंकित ने 474, संचिका ने 472, सोमिल ने 471, सजल ने 447, इफरा ने 443, प्रज्ञा ने 434, श्रेया भारती ने 424, रिशु ने 418, अरशद ने 409 एवं माही ने 404 नंबर प्राप्त किया है.
दो दर्जन से अधिक बच्चों ने गणित, विज्ञान और अंग्रेजी में 90 से अधिक अंक प्राप्त किया है.इसके अतिरिक्त संस्थान के अन्य छात्रों ने भी लगभग 70% या इससे अधिक अंक प्राप्त किया है. कोचिंग के संचालक राहुल कुमार ने सभी सफल विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया है.