Barbigha:-बिहार सरकार के भवन निर्माण मंत्री डॉ अशोक कुमार चौधरी शनिवार की संध्या बरबीघा के पुराने प्रखंड कार्यालय परिसर में निर्माणाधीन अतिथि शाला का निरीक्षण करने पहुंच गए. निरीक्षण के दौरान कई जगहों पर गुणवत्ता में कमी पाए जाने को लेकर कार्यपालक अभियंता को जमकर फटकार भी लगाई.
इसके अलावा जल्द से जल्द अतिथि साला को पूर्ण रूप से बनाने का निर्देश ठेकेदार को दिया गया. इसके अलावा बिल्डिंग में AC फील्ड में हरे हरे घास फूल के पौधे आदि के साथ साथ पुराने भवन को तोड़ने और चारदीवारी को सुसज्जित करने का भी निर्देश दिया.इस अवसर पर मीडिया से रूबरू होते हुए उन्होंने कहा कि बरबीघा क्षेत्र में कुछ सड़कों की भी स्वीकृति विभाग से दिलाई गई है.
शेखपुरा मुख्यालय में भी करोड़ो की लागत से ऑडिटोरियम बनाने का प्रस्ताव विभाग को भेजा गया है.इसके अलावा क्षेत्र के लोगों के लिए सिंचाई का प्रमुख साधन नवादा से आने वाली नहर के जीर्णोद्धार की योजना को भी स्वीकृति दिलाई गई है. जल्द ही इस संबंध में कार्य शुरू हो जाएगा और क्षेत्र के लोगों को पटवन की समस्या से निजात मिल जाएगी.मौके पर मुंगेर के एमएलसी अजय सिंह प्रमोद चंद्रवंशी, हरिशंकर कुमार, अरविंद कुमार, महब्बत पुर पंचायत के मुखिया राजीव कुमार और बौआ जी सहित अन्य लोग उपस्थित थे